अररिया अरुण कुमार
बिहार के ओररिया से बडी खबर आ रही है मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग फारबिसगंज के द्वारा पोठिया से हरिजन टोला तक बनने वाली इस सडक का शिलान्यास 9.08.2020 को हुआ है.इस रोड के संवेदक मुशर्रफ हयात हैं और सडक कुल लंबाई 1.300 किमी है तथा इसकी प्राकल्लित राशि 98.44 लाख है.अभी तक इस सडक सडक का काम ठीक से शुरू भी नहीं किया गया है.पहले से ही बने कच्ची सडक को काट कर इस सडक मे मिट्टी डाला जा रहा है कार्य के गुणवत्ता के विपरीत है.मामले को उजागर करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता
दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने कहा कि वहाँ के ग्रामीणों मे कार्य मे बरती अनिमितता को लेकर काफी आक्रोश है और उन लोगों का कहना है इससे अच्छा सडक बनता ही नहीं तो ज्यादा अच्छा था क्योंकि सडक के महाड को काटकर उसका मिट्टी सडक मे डालकर छोड दिया गया जिससे बरसात मे घुटना भर गया था वहीं ग्रामीण मो. रफीक कहते है कि बोर्ड टांगकर मिट्टी भर के छोड दिया है जिससे इस सडक पर साईकिल तो क्या पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है चारो तरफ कीचड और बालु है.मो. फारुख ने बताया कि हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है इसके साथ ही उन्होंने आशंका भी जताई कि लगता है कि इस रोड का पैसा विभाग और संवेदक के द्वारा उठाव कर लिया गया है.श्री राय ने कहा कि ऐसे अनेको मामले ग्रामीण क्षेत्रों मे देखे जा सकते हैं जिसको देखनेवाला कोई नहीं है.श्री राय ने वही दुसरी तरफ रेणु गेट से सिमराहा होकर गितवास जानेवाली सडक के बारे मे बताया इस सडक के भी मरम्मती का शिलान्यास 2018 मे ही किया गया है लेकिन सिर्फ गड्डे मे तब्दील इस सडक का काम आज तक शुरू नहीं किया गया है जो काफी दुखद है.श्री राय ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जगहों पर सिर्फ राजनीति बरदाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि जनता वोट के बदले अपने क्षेत्र का विकास चाहती है. श्री राय ने विभाग पर लापरवाही बरतने व विभाग समेत संवेदक के प्रति कारवाई करने की मांग जिलाधिकारी अररिया समेत मुख्यमंत्री बिहार व प्रमंडलीय आयुक्त पुर्णिया से की है.
