अवैध रूप से सवारियां ढोह रहे निजी वाहनों पर लगातार हो कार्यवाही रोडवेज यूनियन ने बैठक में आरटीए की कार्यवाही का किया समर्थन

0
207
महेंद्र भारती
रेवाड़ी।
रेवाड़ी के रोडवेज डिपो में बृहस्पतिवार को हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की मीटिंग हुई। जिसमें आर.टी.ए. द्वारा अवैध रूप से सवारियां ढोह रहे वाहनों पर कार्यवाही करने का समर्थन किया गया और आरटीए विभाग से अपील की गई कि लगातार ऐसी कार्यवाही अमल में लाई जाए। कमेटी के प्रधान वीर सिंह यादव, रवि कुमार, शवि कुमार, राजपाल यादव, संजय यादव ने कहा कि सुबह व शाम के समय अनेक निजी वाहन चालक शहर के प्रमुख नाईवाली चौक व बस स्टेंड के समक्ष से अपने वाहनों में सवारियां बैठा कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिना टैक्स अदा किये व बिना टैक्सी नंबर के ऐसे सवारियां ढोहना गलत है। उन्होंने कहा कि बुधवार को आरटीए की दूसरी बड़ी कार्यवाही के दौरान 34 वाहनों को जब्त कर चालान ठोक कर विभाग ने चेतावनी दे दी है कि अब ऐसा नहीं चलेगा। उन्होंने विभाग से लगातार कार्यवाही अमल में लाये जाने की अपील की है।
कंवाली में आयोजित शिविर में 80 यूनिट रक्त एकत्रित, रक्तदाता सम्मानित

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। जिला के गांव कंवाली स्थित श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्यातिथि बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता सुभाष देशवाल ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर रेड रिबन क्लब के संयोजक डा. वीरपाल द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी रेवाड़ी, एकता परिवार ट्रस्ट कंवाली, मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स क्लब कंवाली, युवा जोश संगठन एवं नेहरू युवा केंद्र रेवाड़ी के सहयोग से संचालित किया जाएगा। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डा. प्रीती देशवाल ने की।
शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डहीना डा. अमन यादव व उसकी टीम ने रक्तदाताओं का चैकअप किया और हौंसला अफजाई करते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डा. विकास राव व डा. विजेन्द्र ने भी रक्तदान कर लोगों को पे्ररित किया। डा. प्रीती देशवाल ने कहा कि देश का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं हैं। लोगों की जान बचाने के लिए हमारे द्वारा डोनेट किए गए रक्त की अतिआवश्यक होता है। रक्तदान से कमजोरी नहीं होती, बल्कि शरीर में नये रक्त का संचार होता है। युवाओं को रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज स्टॉफ सदस्य डा. कृष्ण कुमार, डा. सुरेन्द्र यादव, डा. राजेश यादव, डा. कर्मवीर सिंह, डा. पूनम, डा. आभा, डा. शिखा यादव व रीना यादव ने भी सहयोग किया।

स्कूल में बने औषधीय पार्क में किया पौधारोपण, पुराने पौधों की कटाई-छटाई

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। जिला के गांव खालेटा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को पौधारोपण किया गया व पुराने पौधों की कटाई व छटाई कर देखभाल की गई। उल्लेखनीय है कि विद्यालय प्रांगण में शिक्षाविद् स्व. ओमप्रकाश मुद्गिल की याद में एक औषधीय पार्क बनाया हुआ है, जिसमें हर साल उनके छोटे भाई कामरेड पूरनचंद मुद्गिल उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी याद में पौधारोपण करते हैं और आज उन पौधों की देखभाल की गई। स्टेट अवॉर्डी मौलिक मुख्य अध्यापक ओमप्रकाश तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने इनके प्रयासों की प्रशंसा की तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण शुद्धता के लिए पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर महेश कुमार शास्त्री, संदीप कुमार, सन्तोष सोनी, उदयवीर, अनिता, विक्रम सिंह व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्लॉट विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा को पीटा, केस दर्ज

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। जिला के कान्हड़वास में प्लॉट विवाद को लेकर भतीजे ने अपने चाचा पर हमला कर दिया। जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोसली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कान्हड़वास के सुधीर सिंह ने बताया कि उसके लड़के पवन के पास उसके भतीजे बिजेन्द्र का फोन आया था। उसने पवन को प्लॉट में बुलाया था। प्लॉट में पवन व बिजेन्द्र के झगड़े की सूचना पाकर वह और उसकी पत्नी सोमवती भी प्लॉट में पहुंच गए। जिस पर बिजेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडो व बाकड़ी से उस पर हमला कर दिया। गंभीर चोटें लगने पर उसे कोसली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुधीर ने बताया कि उसे व उसके परिवार को बिजेन्द्र से जान का खतरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आई.टी.बी.पी. जवान की बाइक व बैग चोरी
नशे की हालात में मंदिर में सो गया था जवान

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। कोसली में बीती रात नशे की हालत में मंदिर में सो रहे एक आईटीबीपी जवान की बाइक व बैग चोरी हो गई। कोसली पुलिस को दी शिकायत में झाड़ौदा निवासी आईटीबीपी जवान अशोक कुमार ने कहा कि वह बाइक पर सवार होकर कोसली बैंक में गया था। आते समय उसने बीयर का सेवन कर लिया। ज्यादा नशा होने के कारण वह बाइक से गिर गया। जिसके बाद वह बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर मंदिर में सो गया। सुबह जब वह उठा तो उसकी बाइक व बैग गायब था। बैग में कुछ नगदी के साथ-साथ नौकरी संबंधित आवश्यक दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सेना जवान गंभीर

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। जाटूसाना थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सेना जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे दिल्ली के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जाटूसाना पुलिस को दी शिकायत में कोसली के बव्वा निवासी सेना जवान सुरेश कुमार ने बताया कि बीती शाम वह अपने दांत के इलाज के लिए रेवाड़ी जा रहा था तो रास्ते में बालधन खुर्द के पास एक चालक अपने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए लाया और उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक सहित फरार हो गया। लेकिन उससे पहले ट्रक का नंबर नोट कर लिया गया। राहगीरों की मदद से उसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दिल्ली के बेस अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। जाटूसाना पुलिस ने नंबर के आधार पर ट्रक व आरोपी चालाक की तलाश शुरू कर दिया है।


संदिग्ध परिस्थितियों में युवक गायब

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में मूलरूप से लखीमपुर खिरी निवासी रामनरेश शुक्ला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रेवाड़ी के गांव सुठानी में किराये के मकान में रहता है। उसका 23 वर्षीय लड़का राहुल संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज की जांच शुरू दी है।

ऑटो में जुआ खेलते तीन काबू, चौथा फरार
जुआरियों से 5640 रुपये बरामद

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। शहर के ब्रास मार्किट स्थित पार्क के पास ऑटो में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने काबू कर लिया, जबकि चौथा आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उनसे 5640 रुपये बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्रास मार्किट स्थित पार्क के पास एक ऑटो में कुछ लोग पैसे रखकर जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद प्रधान सिपाही सुनील कुमार व एसपीओ राजकुमार व औमप्रकाश के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीन जुआरियों सुठाना निवासी भूपेश, शाहपुरा निवासी कोशिन्द्र व झाबुआ निवासी जसवंत को काबू कर लिया। जबकि चौथा आरोपी सुठाना निवासी सचिन उर्फ बोनट फरार हो गया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौवंश को गौकशी हेतु मेवात ले जा रहा पिकअप चालक दबोचा
पिकअप से एक गाय व दो बछड़े कराये मुक्त

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। रेवाड़ी-बेरली सड़क मार्ग स्थित नारनौल फाटक के पास से रामपुरा थाना पुलिस ने बीती देर रात गौवंशों को गौकशी के लिए मेवात जा रहे एक पिकअप चालक नाहड़ निवासी हेमन्त को काबू किया है। पुलिस ने पिकअप से एक गाय व दो बछड़ों को मुक्त कराया है।
पुलिस के अनुसार गौरक्षक दल के सदस्यों की ओर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में कुछ गौवंशों को भरकर बेरली से रेवाड़ी की ओर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। गौरक्षक दल के सदस्य देवन्द्र, राकेश, रवि सैनी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ समय बाद पुलिस ने आरोपी चालक को काबू कर पिकअप को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने चालक पर पशु क्रूरता संबंधित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निजी कार्यालय से नगदी व सामान लेकर नौकर फरार

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। जिला के गांव धामलावास स्थित एक निजी कार्यालय से 21540 रुपये व अन्य सामान गायब हो गया है। पीड़ित ने कार्यालय में रखे हुए नौकर पर चोरी का आरोप लगाया है।  रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में धामलावास निवासी हरपाल सिंह ने कहा कि उसने धामलावास व गोलियाकी में शराब ठेके खोले हुए हैं और धामलावास में कार्यालय भी बनाया हुआ है। उसने अपने कार्यालय पर यूपी निवासी विकास को नौकर रखा हुआ था। विकास इससे पहले भी शराब ठेके का सेल्समैन रह चुका है। हरपाल ने बताया कि शराब ठेकों को कलेक्शन 21540 रुपये व अन्य जरूरी सामान कार्यालय में रखा हुआ था। उसका आरोप है कि विकास उक्त कैश व सामान लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेवाड़ी में तीसरे दिन भी भारी वर्षा बरकरार, वाहनों की रफ्तार थमीं
जलभराव से लोगों को भारी परेशानी

महेंद्र भारती

रेवाड़ी। रेवाड़ी में लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी मूसलाधार बरसात जारी रही। सुबह से शाम तक रूक-रूक हुई बरसात से जिला में भारी जलभराव की समस्या ज्यों की त्यों की बनी हुई है। हालांकि प्रशासन पानी निकासी में लगा हुआ है, इसके बावजूद शहर के अनेक हिस्सों में अभी भी दो फीट तक पानी जमा है। बरसात ने जहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया, वहीं बाजारों में ग्राहक नहीं पहुंचने से दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान उठना पड़ा।
लगातार तीन दिनों से हो रही बरसात से बाजरे व कपास की फसल के साथ-साथ धान की फसलों को नुकसान होना शुरू हो गया है। जिससे किसानों को भारी चिंता सताने लगी है। किसान फसलों के बचाने के लिए भारी बरसात के बीच फसल कटाई में लगे हुए हैं। किसानों का कहना है कि अगर मौसम नहीं खुला तो बाजरा पूरी तरह से नष्ट हो सकता है।

‘स्वच्छता और पर्यावरण’ विषय पर जागरूकता कैंप का आयोजन
विद्यार्थियों ने पोस्टर पर अपनी सुंदर चित्रकारी की
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। जिला के गांव रामगढ़ स्थित हाई स्कूल में ‘स्वच्छता और पर्यावरण’ विषय पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डा. दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में भाग लिया। प्राचार्य सुरेंद्र यादव, समाज कार्य विभाग की अध्यापिका डा. स्वाति बिष्ट व डा. गीतिका मल्होत्रा ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस मौके पर एक स्वच्छता रैली के द्वारा की गई। जिसमें विद्यालय के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। 
समाज कार्य विभाग के छात्रों ने ‘स्वच्छता और पर्यावरण’ विषय प पोस्टर मेकिंग का आयोजन करवाया। इसमें विद्यार्थियों ने पोस्टर पर अपनी सुंदर चित्रकारी की। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए गए। छात्र नवीन कुमार द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम पर बच्चों को जागरूक किया गया। मनिता ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण के कानून के बारे में बताया। छात्र नितिन राठी ने सडक़ सुरक्षा पर बच्चों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में 250 स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज कराई। 
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 1: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के गांव रामगढ़ में आयोजित कैंप में विद्यार्थियों सम्मानित करते आयोजकगण। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 2: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के गांव रामगढ़ में आयोजित कैंप में पोस्टर पेश करते विद्यार्थी। 
टेबलेट्स चलाने में आ रही समस्याओं को लेकर शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
शिक्षकों व विद्यार्थियों को वितरित किए टेबलेट्स
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। शिक्षा विभाग द्वारा जिला के गांव हुसैनपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 23 सितंबर को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को दिए गए टेबलेट्स को चलाने में आ रही समस्याओं का निदान करना है। 
बृहस्पतिवार को प्राचार्य सुभाष चंद्र ने बताया कि बच्चों व प्राध्यापकों को टेबलेट चलाने में कुछ समस्याएं आ रही हैं। इसलिए ‘ई-अधिगम योजना’ में विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को उपलब्ध कराए गए टैबलेट्स में ‘मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट’ समुचित रूप से कार्य करें। इसके सत्यापन, जांच, आकलन, उपयोग आदि की व्यवस्था को समुचित करने के उद्देश हेतु ‘सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स’ के विशेषज्ञों की टीम द्वारा जिले के पीजीटी कंप्यूटर साइंस, वोकेशनल टीचर तथा सिम को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा स्कूल मुखियाओं को स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं कि शुक्रवार को विद्यालयों में कार्यरत पीजीटी कंप्यूटर साइंस/वोकेशनल टीचर/ सिम की उपस्थिति प्रात: 10 बजे डाइट  हुसैनपुर में सुनिश्चित करें।
टेबलेट्स वितरण नोडल अधिकारी डा. बीर सिंह ने बताया जिला रेवाड़ी की टेबलेट वितरण का कार्य विभाग द्वारा डाइट हुसैनपुर रेवाड़ी को सौंपा गया है। जिसके तहत प्रथम चरण में जिला रेवाड़ी के 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को 13883 टेबलेट का वितरण किया गया था। द्वितीय चरण में 10वीं व 12वीं कक्षाओं में असफल हुए विद्यार्थियों को पुन: दाखिला लेने पर 334 व प्राध्यापकों को 123  टेबलेट का तथा तृतीय चरण में 11वीं कक्षा की छात्राओं को 2799 व प्राध्यापकों को 17 टेबलेट्स का वितरण किया गया है। अगले चरण में एक अक्तूबर से 11वीं कक्षा में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को टेबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 3: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के एक स्कूल में शिक्षक को टेबलेट वितरित करते अधिकारी।
लोगों को राशन किट वितरित की
महेंद्र भारती
रेवाड़ी।: सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा सुशासन विभाग प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु पालीवाल ने बृहस्पतिवार को नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित अपने कार्यालय पर मजदूर वर्ग के लोगों को राशन किट वितरित की।
पालीवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चला रही है। जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से की गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जब से वह प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने मानवता का संदेश देते हुए सेवा भाव को प्रत्येक व्यक्ति में जागृत किया है। उसी के तहत भाजपा संगठन व भाजपा शासित सरकारे निरंतर सेवा भाव के कार्य में जुटी हुई है। ताकि प्रत्येक व्यक्ति का भला हो सके और अहसाय लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक का भला करना है, जिस के अनुरूप सभी कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 4: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में मजदूर वर्ग के लोगों को सामग्री वितरित करते हुए हिमांशु पालीवाल। 
गांधी जयंती टूर्नामैन्ट कमेटी की बैठक
चार दिवसीय फुटबाल महाकुंभ व नेशनल कबड्डी प्रतिगियोतिा का लिया निर्णय
100 किलोमीटर दूर से पहुंचने वाली टीमों को रेलगाड़ी का एक साइड का दिया जाएगा किराया
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। बृहस्पतिवार को बावल में गांधी जयन्ती टूर्नामैन्ट कमेटी की एक बैठक हुई। जिसमें के प्रधान एवं नगर पार्षद कमल नाथ ने कहा कि बावल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल के ग्रासी फुटबाल मैदान में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 29 सितम्बर को चार दिवसीय फुटबाल महाकुंभ व नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली की टीमें भाग लेंगी। मुख्यातिथि जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग होंगे। वहीं, 2 अक्तूबर को 51 हजार रुपये तक की कुश्तियां भी कराई जाएंगी। जिसके लिए नामी अखाड़ों के पहलवानों को निमंत्रण भेजे गए हैं। 
कमेटी के सदस्य पार्षद रमेश कुमार, एडवोकेट अर्जुन चौकन, एडवोकेट भूपेन्द्र महलावत, विकास मुद्गिल, राजू फलस्वाल, सोनू भी था। उन्होंने कहा कि खेल में 100 किलोमीटर दूर से पहुंचने वाली टीमों को एक साइड का रेलगाड़ी का किराया दिया जाएगा। उन्होंने चार दिनों तक चलने वाले खेल में भाग लेने वाली टीमों के खाने व ठहरने आदि की उचित व्यवस्था भी की गई है। खेल में किसी भी टीम से कोई ऐन्ट्री फीस नहीं ली जाएगी। टीमों को 28 सितम्बर से पूर्व प्रधान कमल नाथ के 7015183135 व उपप्रधान रमेश कुमार के 9812591270 मोबाइल नंबर पर एन्ट्री करानी होगी। फुटबाल की प्रथम विजेता टीम को 51 हजार व द्वितीय को 31 हजार नगद व ट्राफी, वहीं कबड्डी की विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता को 15 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं की फुटबाल टीम को भी समान राशि दी जीएगी। 
विजेता खिलाडिय़ों व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव महेश्वरी स्थित एमएलपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बृहस्पतिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यातिथि चेयरमैन एके शर्मा व विशिष्टातिथि एमडी डा. पीके शर्मा थे। उन्होंने एनडीए, नीट, जेई मेंस उत्तीर्ण व विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि निखिल सिरोही पुत्र बलविंदर, सचिन पुद्ध रामकिशन, कृष पुत्र शमशेर, मुस्कान पुत्री अनिल तिवारी व आकाश सैनी पुत्र संजय सैनी ने एनडीए, यश पुत्र महेश कुमार, तमन्ना पुत्री किशन, गतिक पुत्र नरेश, तनीषा पुत्र महेश व प्रियांशी पुत्री प्रवीण कुमार ने नीट, कुमकुम लोधी पुत्र अशोक कुमार, अमित कुमार पुत्र संजय कुमार, विक्रांत पटेल पुत्र रामलखन पटेल ने जेई मेंस परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं, रितिका, वंशिका, रिचा, लक्ष्य, जतिन, मनजीत ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्हें मेडल पहना व ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सनोज यादव, दिनेश्वर यादव, सुनीता शर्मा आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 5: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के गांव महेश्वरी स्थित एमएलपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते स्कूल चेयरमैन। 
उप जिला प्रमुख जगफूल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थामेंगे भाजपा का दामन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 30 सितम्बर को बव्वा में जनसभा को करेेंगे सम्बोधित
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। जिला के गांव बव्वा स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में एक बैठक हुई। बैठक में कहा  गया कि 30 सितम्बर को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एक जनसभा को सम्बोधित करेेंगे। इसके साथ ही निवर्तमान उप जिला प्रमुख  जगफूल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करेंगे। यहां उनके आगमन पर उनके स्वागत के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और जनसभा की रूप रेखा तैयार की गई।
उप जिला प्रमुख जगफूल यादव ने कहा कि वे पिछले 20-22 सालों से इनेलो से जुड़े रहे तथा लगभग 10 वर्ष तक लगातार पार्टी में हल्का अध्यक्ष पद पर रहकर पार्टी के लिए काम किया। उन्होंने 2019 में पार्टी को छोड़ दिया था। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सूरत सिंह, सूबेदार गोपीराम, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, सूबे सिंह पंच, सज्जन सिंह, हरिराम, हरिओम ठेकेदार, छाजूराम प्रधान, रोहताश, पंच जगदीश, सरजीत पंच आदि ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 6: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के गांव बव्वा में ग्रामीणों के साथ बैठक करते जगफूल यादव। 
ग्रामीणों ने समस्याओं व मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। कोसली क्षेत्र लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को एसडीएम व तहसीलदार की अनुपस्थिति में उपमंडल कार्यालय उप-अधीक्षक भतेरी देवी को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
महाबीर गुडिय़ानी, समाज सेवी विजय तंवर, मा. मंगत राम, चांदराम, करतार सिंह, प्रदीप चौहान, एडवोकेट ताराचंद, विक्रम यादव ने कहा कि सरकार ने बुढ़ापा पेंशन हर माह 5000 रुपये देने का वायदा किया था, जो झूठा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि न ही समय पर बुढ़ापा पेंशन मिलती है और न ही नई बन रही है। उल्टे परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों की वजय से लोगों की पेंशन काट दी गई है। जिससे लोग परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि काटी गई पेंशन को तुरंत बहाल करने, बिजली बिलों से पंचायत शुल्क हटाने, सरकारी कार्यालयों में भरष्टाचार को रोकने की मांग की। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 7: बृहस्पतिवार को कोसली में अधिकारी को ज्ञापन सौंपते लोग।
ग्रीन कलर-डे के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित, विजेता सम्मानित
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। नगर के यूरो इंटरनेशनल स्कूल में बृहस्पतिवार को कक्षा नर्सरी के सभी बच्चों के लिए ग्रीन कलर-डे का आयोजन किया गया। जिसमें हरे रंग से संबंधित विभिन्न गतिविधियां कराई गई। इनमें हरे रंग के चित्र बनाना, सब्जियों व फलों के चित्र बनाना, गुब्बारे फुलाना, पेड़-पौधों व हरियाली विषय पर वार्तालाप आदि शामिल हैं। इन गतिविधियों में सभी बच्चों ने भाग लेकर अपनी बुद्धि व कौशल का परिचय दिया। गतिविधियों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हरा रंग हरियाली का प्रतीक व आंखों को सुकून देने वाला है। यह सभी को प्रकृति से प्रेम करने तथा आसपास के वातावरण को जानने और समझने के लिए प्रेरित करता है। हरी-भरी प्रकृति हमें शांत और स्थिर आचरण का संदेश देती है। इस गतिविधि का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में ऐसे गुण जागृत करना है कि बच्चे प्रकृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें और अपने चारों ओर पाई जाने वाली रंग-बिरंगी वस्तुओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें।
स्कूल निदेशक सत्यवीर यादव ने बच्चों  को प्रेरित करते हुए कहा कि हरे रंग से जीवन का गहरा संबंध है। यह बुद्धि विकास, स्वास्थ्य और सौभाग्य का प्रतीक है। बच्चों को विद्यालय स्तर पर ही वातावरण और रंगों का ज्ञान हो जाना चाहिए। ऐसी गतिविधियों से ही बच्चे के अंदर जिज्ञासा उत्पन्न होती है और बच्चा अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए अध्यापक आदि से ज्यादा से ज्यादा प्रश्न करता है, जो उसकी शिक्षा का मूल आधार है।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 8: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के यूरो इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित गतिविधियों में भाग लेते बच्चे। 
खंड स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में बेरली खुर्द स्कूल की टीम प्रथम, सम्मानित
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। जिला के गांव जाटूसाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरली खुर्द की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में कविता, बिंदिया, प्रिया, अंबिका व चंचल शामिल थी। टीम ने यह उपलब्धि कंप्यूटर टीचर आशा शर्मा के नेतृत्व में पाई। निर्णायक मंडल में डाइट हुसैनपुर से संगीता एवं सविता मदान शामिल थे। प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा तथा समस्त स्टाफ ने विजेता बच्चों को बधाई दी तथा उनके भविष्य भविष्य की मंगल कामना की।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 9: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के गांव बेरली खुर्द के स्कूल में विजेता टीम को सम्मानित करते प्राचार्य
। 
राज्य स्तरीय दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। शहर के अहीर कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानी राव तुलराम के शहादत दिवस पर बृहस्पतिवार को राज्य स्तरीय दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश की 16 टीमें भाग ले रही हे। मुख्यातिथि जिला खेल अधिकारी मदन लाल व विशिष्टातिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव राघवेंद्र सिंह थे। अतिथियों व निदेशक हंसराज यादव ने टीमों का परिचय लिया। 
मुख्यातिथि ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं का फुटबाल के प्रति विशेष लगाव है। यहां लगभग एक हजार खिलाड़ी नित्यप्रति फुटबाल खेलते हैं। विशिष्टातिथि ने कहा कि कॉलेज शुरू से ही प्रदेश का अच्छे खिलाड़ी देता रहा है। हर खिलाड़ी को उसकी रुचि अनुसार जागरूक कर उन्हें मुख्यधारा से जोडऩा है। 
निदेशक प्रो. हंसराज यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता शहीद स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम को सम्मान देने के लिए उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। कॉलेज खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान छोड़ चुका है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चय ही विद्यार्थियों में उत्साह का संचार करेगी। 
आज रेजिडेंसी फुटबाल क्लब भिवाड़ी की टीम ने आरएफसी रेवाड़ी को हराकर जीत दर्ज की। वहीं, आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने फुटबाल क्लब रेवाड़ी को पराजित किया। एसबीडी क्लब खोल ने फुटबाल क्लब खेड़ी तलवाना को हराकर सेमिफाइनल मुकाबला जीता। 
शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 23 सितम्बर को दो फाइनल व सेमिफानल मैच होने बाकी है। निर्णायकमंडल में संजीव कुमार, दिलबाग सिंह, इंद्रजीत, मोहित, केहर सिंह, दीपक, संजय सैनी, विक्रम सिंह, राजेश शर्मा शामिल थे। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 10: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मुख्यातिथि। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 11: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का परिचय लेते मुख्यातिथि। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 12: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के साथ मुख्यातिथि व आयोजक। 
लड़कियों/महिलाओं को उच्च शिक्षा हेतु मिलता है ऋण पर 5 प्रतिशत अनुदान : एसडीएम 
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा लड़कियों/महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंको के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। कोसली एसडीएम जय प्रकाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार लडकियों/महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर 5 प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है, ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रहे।
एसडीएम ने बताया कि भारत सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से लडकियों/महिलाओं को तकनीकी, डिप्लोमा स्नातकोत्तर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए आय, जाति सहित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए लडकियों/महिलाओं का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना लडकियों/महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 13: जय प्रकाश, एसडीएम कोसली।का फोटो। 
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 24 सितंबर तक कराएं पंजीकरण : एसडीएम
सभी किसान कराएं अपनी फसलों का पंजीकरण 
पंजीकरण न कराने वाले किसानों के लिए दोबारा खुला पोर्टल
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। कोसली एसडीएम जय प्रकाश ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा ने किसानों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए मेरी फसल मेरा पोर्टल को पंजीकरण के लिए तीन दिन 22 से 24 सितंबर तक दोबारा खोला गया है। उन्होंने बताया कि सभी किसानों को अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
एसडीएम जय प्रकाश ने बताया कि किसान किसी कारणवश पहले अपनी फसलों को पोर्टल पर पंजीकृत नहीं करवा पाए, उन सब किसानों के लिए पंजीकरण करवाने हेतु मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 22-24 सितंबर, 2022 के बीच दोबारा खोला गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि वे मौके का फायदा उठाएं और अपने नजदीकी सीएचसी सेंटर पर जाकर विभाग के पोर्टल पर समय रहते अपनी फसलों को पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।
अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, 3.5 एकड़ में बने निर्माणों को ध्वस्त किया
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार द्वारा बृहस्पतिवार को शहर स्थित सनसिटी के सामने रामगढ़ रोड पर बने अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। इनमें 2 एकड़ में बनी 9 चारदीवारी, कच्चे रोड नेटवर्क व 20 डीपीसी को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही गांव हांसाका में 1.5 एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही अवैध कालोनी में 4 चारदीवारी, कच्चे रोड नेटवर्क व 2 डीपीसी को तोड़ा गया। इस कार्रवाई में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश रहे। 
जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश ने आम जन से अपील की है कि नियन्त्रित क्षेत्र/ शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेवें। अवैध कालोनी काटने वाले आम जन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण  शुरू करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है। इसलिए आम जन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट न खरीदें ताकि आम जन की गाढी कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारें जिला नगर योजनाकार, रेवाडी कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 14: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के रामगढ़ रोड पर अवैध निर्माणों को ढहाते हुए जेसीबी। 
पर्यावरण सुरक्षा पहलू के साथ अवैध माइनिंग करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : डीसी
दिए निर्देश-नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें संबंधित विभाग
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि रेवाड़ी जिला में एनजीटी की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए पर्यावरण सुरक्षा पहलू के साथ ही अवैध माइनिंग करने वालों पर संबंधित विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। किसी भी रूप से निर्धारित नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
डीसी अशोक कुमार गर्ग माइनिंग विभाग व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि जिला में अवैध माइनिंग को लेकर लगातार निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध माईनिंग को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया हुआ है और अवैध माईनिंग करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अवैध रूप से की जाने वाली माईनिंग पर प्रशासन पूरी तरह से सजगता बरत रहा है। उन्होंने हर पहलू पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में ग्राम स्तर पर सभी पटवारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि जब भी किसी गांव में मिट्टïी उठाई जाती है तो वे तुरंत इस की रिपोर्ट दें। रिपोर्ट के आधार पर अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। 
डीसी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की ओर से अवैध माईनिंग के मामलों में यदि कोई मामला संज्ञान में आता है तो नियमेों की अवहेलना करने वालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि अवैध माईनिंग के मामले में उठाए गए मिट्टïी का आंकलन भी करवाया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि इसके कारण पर्यावरण को कितना नुकसान हुआ है और सरकार को कितना राजस्व मिल सकता था। अवैध माईनिंग में खनन विभाग व प्रदूषण बोर्ड को भी सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने खनन विभाग अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए हैं कि अवैध माईनिंग के मामल में संलिप्त लोगों के साथ साथ वाहनों व अन्य उपकरणों को भी जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में एसपी राजेश कुमार, एडीसी स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल, डीएसपी हंसराज, एसडीएम रेवाड़ी होशियर सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, सीटीएम देवेंद्र शर्मा, खनन अधिकारी डा. राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 15: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में खनन व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी अशोक कुमार गर्ग।
प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में नैतिक जिम्मेदारी के साथ कदम उठाएं अधिकारी: डीसी
कहा- एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रैपिड एक्शन प्लान अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के उपायों के कार्यान्वयन की निगरानी की जा रही है। एनसीआर में पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और गाइडलाइन का पूरी तरह से फॉलो किया जा रहा है। यह बात डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कही। वे केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के सभी उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस उपरांत संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे रहे थे।
डीसी ने बताया कि आयोग की ओर से पर्यावरण संरक्षण की इस कार्य योजना में पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहनों से निकलने वाले धुएं, खुले में कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वॉर रूम, प्रदूषण हॉटस्पॉट, स्मॉग टॉवर, ई-कचरा पार्क, वृक्षारोपण, ईको-फार्मिंग, जनभागीदारी, पटाखों पर के प्रबंधों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिनकी संबंधित विभाग की ओर से नियमित मॉनिटिरिंग सुनिश्चित की जाए। 
डीसी ने बताया कि सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के स्तर को कम रखने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया है। इसमें प्रदूषण के अलग-अलग स्तर के साथ ही अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कदम उठाने की व्यवस्था है। गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक अक्तूबर से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हवा को खराब होने से पहले ही प्रदूषण के कारकों की रोकथाम की जा सके। इसी के मद्देनजर ये कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर सभी को सजगता अपनानी है और मानवीय आधार पर भी प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कदम उठाए जाएं। 
इस अवसर पर डीएफओ सुंदर सांबरिया, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग आदित्य देशवाल, एक्सईएन नप अजय सिक्का, डीएफएसओ अमित शेखावत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 16: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में एनजीटी गाइडलाइन के मद्देनजर वीसी में मौजूद डीसी अशोक कुमार गर्ग। 

संस्थागत बायोगैस प्लांट स्थापित करने पर सरकार देगी 40 फीसदी तक अनुदान: एडीसी
महेंद्र भारती
रेवाड़ी।: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में गौशालाओं, संस्थाओं व डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 40 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गऊशालाओं पोल्ट्री फार्म, वाणिज्यक/ व्यक्तिगत डेयरीया में संस्थागत बायो गैस प्लांट लगवाने की एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि बायो गैस एक साफ पर्यावरण हितैषी, धुंआ रहित गैस है। उन्होंने बताया कि बायो गैस पशुओं के गोबर से तैयार होती है। बायो गैस प्लांट को सामान्य रूप से गोबर गैस प्लांट के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट से जहां एक तरफ पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा व इससे बायो खेती के लिए ऑर्गेनिक खाद भी तैयार करके बेचा जा सकता है। बायोगैस का प्रयोग खाना बनाने और अपने घरेलू बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग लाया जा सकता है।
  एडीसी ने बताया कि इस बायो गैस प्लांट को बढावा देने व गऊशालाओं पोल्ट्री फार्म, वाणिज्यक/व्यक्तिगत डेयरीया की वित्तीय स्थिति को देखते हुये सरकार द्वारा संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने पर 40 प्रतिशत का अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 25 क्यूबिक मीटर क्षमता के बायोगैस प्लांट पर लगभग 3 लाख 18 हजार रूपए का खर्चा होता है तथा इस पर 1 लाख 27 हजार 200 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार 35 क्यू0 मी0, 45 क्यू0 मी0, 60 क्यू0 मी0 व 85 क्यू0 मी0 क्षमता तक के संस्थागत बायोगैस प्लान्ट स्थापित किये जा सकते हैं। इन पर भी 40 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक गऊशालाएं पोल्ट्री फार्म, वाणिज्यक/व्यक्तिगत डेयरीया संस्थागत बायोगैस प्लांट लगवाना चाहती हैं वे अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी के कार्यालय व दूरभाष नंबर 01274-225240 पर संपर्क करके निर्धारित आवेदन पत्र में अपना आवेदन 30 सितंबर 2022 तक दे सकते है। बायोगैस पर अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 17: स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल, एडीसी रेवाड़ी। 
मनोहर राज में हरियाणा सरकार का पूरा फोकस अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु जागरूक कर रहे कलाकार
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के प्रचार में जुटा हुआ है और आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों महाशय मदन लाल, रामानंद व सतबीर सिंह द्वारा आमजन को हरियाणवी बोली में लोक गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व नीतियों से रूबरू किया जा रहा है। कलाकारों ने लोगों को जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
प्रचार अमले के कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण, मजदूर एवं श्रमिकों, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य क्षेत्रों में एक से बढकऱ एक योजनाएं क्रियांवित की हैं, जिनका आमजन को पूरा लाभ मिल रहा है। मनोहर राज में हरियाणा सरकार का समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस है। मनोहर सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए फिक्रमंद है, इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अंत्योदय की भावना के तहत जो योजनाएं तैयार की गई हैं उनकी पहुंच आम आदमी तक हो यह सुनिश्चित करने के लिए विभागीय भजन मंडलियों द्वारा इनका गांव-गांव जाकर भरपूर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सरकार ने डिजिटल क्रांति के तहत सरकारी योजनाएं आमजन को उनके घर द्वार तक उपलब्ध कराई है, जिससे उनको योजनाओं का लाभ सरलता के साथ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक परियोजनाओं का गांव-गांव पहुंचकर लोक गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 18: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी जिला में सरकार की नीतियों का प्रचार करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार। 
फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों और आमलोगों को करें जागरूक: डीसी अशोक कुमार गर्ग
अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने वीसी से की कृषि संबंधी योजनाओं व फसल अवशेष प्रबंधन कार्यों की समीक्षा
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अवशेष प्रबंधन का बेहतर क्रियान्वयन हो, इसके लिए किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करते हुए उन्हें कृषि यंत्रों के माध्यम से फसल अवशेषों का प्रबंधन करने के लिए पे्ररित करें। 
डीसी अशोक कुमार ने गर्ग वीरवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की विडियों कांफ्रैंस उपरांत अधिकारियों के साथ बैठक कर फसल अवशेष प्रबंधन, भूमि रिकॉर्ड अपडेशन, गिरदावरी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
 डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिन किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसी कारणवश पंजीकरण नहीं हो सका है, उनके लिए सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को 24 सितंबर 2022 तक पुन: खोल दिया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हो सका था, वह शीघ्र अपना पंजीकरण करवा लें।
  डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल अवशेष जलाने के मामले को लेकर संवेदनशील और अति संवेदनशील गांवो पर विशेष निगरानी रखी जाएं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों का वाहटस ऐप ग्रुप बनाकर संबंधित उच्च अधिकारियों के अलावा उस क्षेत्र के ग्राम सचिवों तथा पटवारियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल अवशेष नहीं जलाने तथा पराली प्रबंधन के फायदों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में पराली जलाने की घटना न हो। उन्होंने यह भी कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को रोकने व इससे फैलने वाले प्रदूषण के बारे में स्कूलो में विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जाए।
  उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गिरदावरी व मौके पर खेतोंं में खड़ी फसल के मिसमैच को इसी सप्ताह में ठीक कर ले ताकि किसानों को धान की फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो और इस कार्य में राजस्व विभाग के अधिकारी एवं पटवारी अपना पूरा सहयोग दे।
इस अवसर पर एडीसी स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 19: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में फसल अवशेष प्रबंधन, भूमि रिकॉर्ड अपडेशन, गिरदावरी आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीसी अशोक कुमार गर्ग। 
पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्ड का आरक्षण 28 व 29 सितंबर को एसडीएम कोर्ट में
खंड धारूहेड़ा, खोल, रेवाड़ी, जाटूसाना की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्डो का होगा आरक्षण
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। हरियाणा पंचायती राज द्वितीय संशोधन एक्ट न0-31 ऑफ 2020 व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियम 2021 के नियम 5 व हरियाणा पंचायती राज एक्ट (संशोधन) अध्यादेश 2022 (2) में किए प्रावधान अनुसरा जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में खण्ड धारूहेड़ा की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्डो का आरक्षण बुधवार 28 सितंबर को प्रात: 9 बजे, खण्ड रेवाड़ी की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्डो का आरक्षण बुधवार 28 सितंबर को प्रात: 11 बजे, खण्ड जाटूसाना की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्डो का आरक्षण बुधवार 28 सितंबर को दोपहर 1 बजे तथा खण्ड खोल की पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के वार्डो का आरक्षण वीरवार 29 सितंबर को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय स्थित एसडीएम न्यायालय कमरा नंबर 124 में किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत समितियों के वार्डो में से पिछड़ा वर्ग (क) की सीटों के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियम 2021 के नियम 5 में दिए गए प्रावधान अनुसार ड्रा ऑफ लॉटस के आधार पर आरक्षण किया जाएगा। उन्होंने वार्ड आरक्षण से संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि उक्त बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
जूट व कपड़े के थैलों का प्रयोग करने बारे किया आमजन को जागरूक
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निरंतर चल रहा है जागरूकता अभियान
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक चलेंगी स्वच्छता गतिविधियां
महेंद्र भारती
रेवाड़ी।आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में रेवाड़ी जिला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विजुअल क्लीननेस ऑफ विलेज थीम पर चलाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत वीरवार को दुकानों व रेहडिय़ो पर जूट व कपड़े के थैलों का प्रयोग करने बारे आमजन व पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान बारे जागरूक किया गया। 
डीसी अशोक कुमार गर्ग कहा कि राष्टï्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुडऩे की अपील की। 
 डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। साफ, स्वस्थ और स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदार बनना होगा। इस अभियान के तहत लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के दौरान प्लास्टिक आदि ठोस कचरे के निष्पादन, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, जूट व कपड़े के थैले के प्रयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह अभियान दो अक्टूबर, राष्टï्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक जारी रहेगा। 
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगे ये कार्यक्रम होंगे आयोजित: डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि 23 सितंबर को संवाद ओडीएफ प्लस अभियान बारे, 24 सितंबर को स्लोगन लेखन कूड़ा न फैलाने बारे शपथ, 25 सितंबर को विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता व प्लास्टिक वेस्ट न जलाने बारे जागरूकता रैली तथा 26 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को स्वच्छता में उत्कृष्ट करने वाले वर्करों को सम्मानित किया जाएगा तथा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक व कूड़ा एकत्रित करने के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
युवक ने फांसी का फंदा लगाया, सुसाइड नोट छोड़ा
महेंद्र भारती
रेवाड़ी।: शहर के आनंद नगर में बीती देर शाम को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मौत को गले लगाने से पूर्व उसने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने कुछ लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार बताया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर छानबीन में जुट गई है। 
आनंद नगर के शिव प्रसाद के दो बेटे थे। एक बेटे की पहले ही दुर्घटना में मौत हो चुकी है। जब 27 वर्षीय बेटे गजेंद्र की मौत से वे टूट गए हैं। शिव प्रसाद एक चाय की दुकान से आजीविका चला रहे हैं। बीती देर शाम जिस समय वे घर पर नहीं थे, पीछे से गजेंद्र ने फांसी का फंदा लगा लिया। उनकी पत्नी ने बेटे को कमरे में लटका देखा तो इसकी सूचना तत्काल पति शिव प्रसाद को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस ने कमरे की छानबीन की तो वहां गजेंद्र द्वारा लिखित एक सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में कुछ लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। 
जजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक, पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती मनाने का निर्णय लिया
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। बृहस्पतिवार को नगर के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में जजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें जिला प्रधान चौ. विजय सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती को गौसेवा कर मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि देवीलाल त्याग की मूर्ति थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के पद को भी ठुकरा दिया था। उनकी सोच थी कि लोकराज लोकलाज से चलता है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को गांव बलावास जाट स्थित स्व. देवीलाल की प्रतिमा पर सुबह पुष्प एवं मालार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद गौमाता को गुड़ व चारा खिलाकर सेवा करने का प्रण लिया जाएगा। उन्होंने बताया इसके बाद दादरी में स्व. चौ देवीलाल की मूर्ति अनावरण में रेवाड़ी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुचेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने बताया कि स्व. देवीलाल ने ताउम्र किसान, कमेरे की सेवा की एवं उनके लिए संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स को खत्म कर किसान, कमेरे, व्यापारी, कर्मचारियों को फायदा पंहुचाया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव रामफल कोसलिया, प्रदेश सचिव मंजीत जैलदार, रेवाड़ी हल्का प्रधान मलखान सिंह, बावल हल्का प्रधान राजबीर तिहाड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीशराम चौकन, बच्चू सिंह शाहपुर, महेंद्र सिंह चौहान, बिमला चौधरी, पंचायति राज जिला संयोजक सतीश बुड़ौली, महिला जिला प्रधान कमलेश डाबला, पूर्व जिला पार्षद किरणपाल यादव, सुधीर चौधरी, जिला प्रवक्ता अमन जून, युवा जिला प्रभारी संदीप खोरी, युवा जिला प्रधान विपिन माजरा, धर्मबीर चौकन, धर्मपाल देशवाल, रणबीर चेयरमैन, विक्रांत डहीना, सतेंद्र झाबुआ, ज्योति सांगवान, सचिन ढींगरा, कै. पूरण सिंह, किशन प्राणपुरा बावल, राजू चौधरी आदि मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 20: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में आयोजित बैठक में मौजूद जजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता। 
भारी वर्षा के बीच बाजरे की तुरंत खरीदी हेतु धरना दे ज्ञापन सौंपा
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। बृहस्पतिवार को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने बाजरा की सरकारी खरीद तुरंत शुरु करने की मांग को लेकर लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम मार्केट कमेटी के सचिव को ज्ञापन सौंपा। ये किसानों के साथ नई अनाज मंडी में मांग को लेकर धरने पर भी बैठे। भारी वर्षा के बीच पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांग है कि एमएसपी पर बाजरा की खरीद तुरंत शुरु की जाए। 
कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा 15 दिन से किसान बाजरा मंडी में लेकर आ रहे हैं। लेकिन सरकारी खरीद नहीं होने से भारी नुकसान उठाते हुए उन्हें 1600 से 1700 रूप में इसे बेचना पड़ रहा है। जबकि एमएसपी 2350 रुपये प्रति क्विंटल है। किसानों की मांग है कि स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के आधार पर डेढ़ गुना दामों पर एमएसपी का कानून बनाया जाए। बाजरा की सरकारी खरीद के लिए किसान भारी बारिश में भी अनाज मंडी में धरना पर बैठे हुए हैं। सरकार इनकी अनदेखी कर रही है और पूंजीपति कम्पनियों को मालामाल करने में लगी हुई हैं। इस मौके पर विजय कुमार, रामकुमार नीमोठ, राकेश कुमार फौजी, प्रकाश अहरोद, रवि आर्य, नरेश लाला, महेंद्र सिंह, प्रेम, होशियार सीहा, गजराज, सत्यनारायण आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 21: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में धरना देकर बैठे किसान। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 22: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में मार्केट सचिव को ज्ञापन सौंपते किसान। 
‘जिम्मेदारी और संचार का उचित तालमेल देता है सही मार्गदर्शन’
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। बृहस्पतिवार को नगर के नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित आरपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में अध्यापक समूह के लिए ‘हैप्पीनेस एंड वेलनेस सेशन’ का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रदेश प्रशिक्षक ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज ने अध्यापकों में नई ऊर्जा का प्रवाह कराया। उन्होंने कहा कि स्वयं को शक्तिशाली, प्रसन्नचित्त व ऊर्जावान रखने की जिम्मेदारी स्वयं की ही है। इसलिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन, व्यायाम और आशावान विचारों का आदान प्रदान करें। वहीं दूसरे तरफ आपसी संचार कैसा हो, हम किसी से संबंध स्थापित करने से पूर्व ही पूर्वाग्रह के वशीभूत न हो, पूर्वाग्रह से आसक्त व्यक्ति निर्णय लेने में असहज होता है और सही व्यवहार नही रख पाता है।
प्राचार्या प्रीति लांबा ने भारद्वाज के शिक्षाप्रद विचारों को समर्थन देते हुए अध्यापक गण को सभी नाकारात्मक परिस्थितियों से ऊपर उठ कर अच्छाइयों के साथ अपने उद्देश्य को पूर्ण करते रहने की बात कही। अंत में सभी उपस्थित अध्यापकों ने भारद्वाज जी तथा उर्वशी भारद्वाज संग गोपाल धुन पर ध्यान लगाया और स्वयं से जीवन को बेहतरीन करने का वायदा किया।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 23: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के आरपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में शिक्षकों को संबोधित करते प्रशिक्षक ब्रह्मप्रकाश भारद्वाज। 
वर्षा के कारण सीवर लाइन जमीन में धंसी
महेंद्र भारती
रेवाड़ी।: बृहस्पतिवार को हो रही तेज वर्षा के चलते बावल के वार्ड-13 स्थित देवी मंदिर के निकट अचानक सीवर लाइन जमीन में धंस गई। इससे बावल नगर पालिका व जनस्वास्थय विभाग के कार्यों की पोल खुल गई।
 वर्षा से कोर्ट रोड, थाना रोड, रसीयावास रोड, सर छोटू राम चौक, अम्बेडकर पार्क, मेन बाजार चौक सहित मिनी सब्जी मार्केट आदि में नालियों की सफाई नहीं होने के कारण जहां वर्षा का पानी लबालब भरा हुआ है। दुकानों के आगे गंदा पानी व कचरा जमा हो गया है। वार्ड-13 में सीवर लाइन धंसने से प्रभावित बोबड़ सिंह ने कहा कि बड़ा हादसा टल गया। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 24: बृहस्पतिवार को बावल के वार्ड संख्या 13 के देवी मन्दिर के निकट जमीन में धंसी सीवर लाइन।
वर्षा से बाजरे की कटी फसल बर्बाद, किसानों में त्राहि-त्राहि, की मुआवेज की मांग
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। बावल क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही वर्षा से किसानों के बाजरे के खेत पूरी तरह से डूब गए हैं और फसल बर्बाद हो गई है। किसानों में हुए नुकसान से त्राहि-त्राहि मची हुई है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से गिरदावरी कराकर मुआवजा देने की मांग की है।
बावल के रसियावास रोड व रेलवे लाइन के आसपास लगभग 2 हजार एकड़ बाजरे की फसल तैयार होने के बाद किसानों ने मंडी में बेचने के लिए काटी हुई है। लेकिन वर्षा ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है।
भाकियू बावल इकाई के अध्यक्ष मेहंद्र ककरावात, बिजेन्द्र शर्मा, रतन लाल, कपूर सिंह, दुष्यन्त ने किसानों की बर्बाद हुई बाजरे की फसल का मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि किसानों के साथ न्याय नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। किसान भूपेन्द्र कुमार, होशियार सिंह महलावत, कुलदीप कुमार, दलीप सिंह, चन्दन कुमार ने कहा कि बर्बाद हुआ बाजरा अब खाने योग्य नहीं बचा है। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 25: बृहस्पतिवार को बावल में वर्षा से बर्बाद हुई बाजरे की फसल के साथ किसान। 
नवनियुक्त डीएमसी से मिले चेयरमैन व पार्षद
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। नवनियुक्त डीएमसी सुभीता ढ़ाका ने बृहस्पतिवार को बावल नगरपालिका प्रधान विरेन्द्र महलावत व समस्त पार्षदों को भरोसा दिलाया कि बावल के सौंदर्यकरण कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी और निष्पक्ष रूप से बावल का विकास किया जाएगा।  पालिका चेयरमैन विरेंद्र महलावत, पार्षद उर्मित, डा. सोमबीर, सुखबीर ने डीएमसी का स्वागत करते हुए उन्होंने बावल की समस्याओं से अवगत कराया। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 26: बृहस्पतिवार को बावल में डीएमसी का स्वागत करते हुए चेयरमैन व पार्षद। 
सडक़ पर घूम रही है लिपी बिमारी से पीडि़त गौ माता प्रशासन मौन  हो रही है मोते गौ रक्षक मांग रहे है। सहायता
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। नगर में पीछले 15 दिनो से लींपी केश के मध्य नजर पशुपालन विभाग द्वारा वैक्सीन लगाई जाने के अन्र्ताल 15 से 20 गौ माता अपने प्राणत्याग चुकी है।
 आज अचानक बावल नगर में दो गऊ माता सडक़ो पर अनेको गलीयो में पिड़ा को लेकर घमू रही है।
 वही गौ सेवा सगठन बावल से मिली जानकारी के अनुसार 18 से 20 गऊओ का उपचार चल रहा है। उनके पास टीन सेड़ व अन्य छाया की व्यवस्था नही होने वर्षात का मौसम होने के कारण अन्य गऊओ को संगठन कहा पर उपचार करने कि
 समस्या बनी है।
 इस संदर्भ मं तीन दिन पूर्व बावल प्रशसक उपमण्ड़ल अधिकारी नागरिक संजीव कुमार व बावल नगर के पालिका प्रधान सचिव व पशुपालन के चिक्त्सिक के बीच गौ सेवा संगठन के सदस्य विकास कुमार, धमेन्द्र आदि।
 गौ सेवाको ने पालिका प्रशासन से स्थाई रूप से आपत कालिक से उपचार हेतू जगह उपमण्ड़ल उपलब्ध कराने तथा प्रशासन से सहयोग मागने की गुहार कि गयी थी।
 गौ सेवाको द्वारा जो भी गौ माता उनके सम्पर्क में आई है।
10 से अधिक गऊओ ने दम तोड़ा तथा 30 से अधिक गौ माताये स्वास्थय है ।
 कुछ स्वास्थ होने में लगी है।
गौ सेवको ने पशुओ से अपील की है।
 कि वे गऊओ के खुल्ले में ने छोड़े उनको दूध पीने के साथ उनके उपचार की जुम्मवारी भी ली ।
फोटो कैप्सन-बावल नगर में खुल्ले में धुम रही। लिपी पीडि़त गऊ दहस्त का माहौल ।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी : बृहस्पतिवार को बावल में डीएमसी का स्वागत करते हुए चेयरमैन व पार्षद। 
जिला ब्राह्मण सभा की विशेष बैठक, जिला स्तरीय विप्र प्रतिभा सम्मान एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन का निर्णय लिया
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। जिला ब्राह्मण सभा की विशेष बैठक का आयोजन सभा प्रधान पंडित चन्द्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में ब्रह्मगढ़ परिसर में किया गया। जिसमें 2 अक्तूबर को जिला स्तरीय विप्र प्रतिभा सम्मान एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा कार्तिकेय शर्मा होंगे। 
प्रधान चंद्रशेखर गौतम व सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने कहा कि जिला के विप्र समाज के 10वीं 12वीं एवं विभिन्न स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन व अन्य क्षेत्रों में उपलबि पाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस के चयन के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जिसमें राकेश वत्स प्राचार्य, सुभाष चंद शर्मा, मनोज वशिष्ठ, दिनेश वशिष्ठ व भूपेंद्र भारद्वाज शमिल हैं।
1.वे छात्र जिन्होंने नियमित रूप में 2020-21 वह 2021-22 की 10वी एवं 12वीं की सीबीएसई या एचबीएससी एवं अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो। 
2.वह विद्यार्थी जिन्होंने ऑल इंडिया लेवल के प्रोफेशनल कोर्स, नीट, आईआईटी, कैट, कलैट का एंट्रेंस टेस्ट मेरिट से पास किया हो और उसके उपरांत किसी भी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन हुआ हो।
3. वे विद्यार्थी जिन्होंने नियमित तौर पर व्यवसायिक शैक्षणिक ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन के एग्जाम में विभिन्न मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्जाम में मेरिट में स्थान प्राप्त किया हो।
4. वे प्रतिभाएं जिन्होंने खेलकूद तथा अन्य पाठयक्रम गतिविधियों या किसी अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो जो कि सरकार द्वारा आयोजित की गई हो या सरकारी मान्यता प्राप्त हो और उसका स्तर राज्य स्तरीय और उससे ऊपर उपलब्धि प्राप्त की हो
5. आईएएस, एचसीएस, एनडीए, सीडीएस, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उच्च दक्षता वाले सर्विस प्राप्त की हो।
जो भी प्रतिभावान व्यक्तित्व अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह 28 सितंबर 2022 तक ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी के कार्यालय ब्रह्मगढ़ पर अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यक्रम के संयोजक उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट, सह-संयोजक जितेंद्र तिवाड़ी व कार्यालय मंत्री दिनेश वशिष्ठ के पास जमा करा सकते हैं। इस अवसर सभा के उपप्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट, महासचिव हेमन्त भारद्वाज, सहसचिव राजेश शर्मा, मैनेजर जयकुमार कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष चन्द्र शर्मा, भूपेंद्र भारद्वाज, जितेन्द्र तिवारी, दिनेश वशिष्ठ-कार्यलय मंत्री सुरेश शर्मा सहायक मैनेजर, संजय शर्मा, युवा प्रधान कपीश शर्मा युवा प्रधान, कार्यकारी प्रधान हिंमाशु पालीवाल, महिला प्रधान सरोज भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, महेश आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 27: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।
कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिवस पर समर्थकों ने बुजुर्गों को अल्पाहार वितरित किया
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। भाजपा नेता व आदमपुर से विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिवस पर उनके समर्थकों ने आस्था कुंज पहुंचकर जहां बुजुर्गों को अल्पाहार वितरित किया, वहीं सनसिटी स्थित मंदिर परिसर में त्रिवेणी के पौधे लगाकर कुलदीप बिश्नोई के दिर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर युवा नेता प्रदीप वाल्मिकी ने कहा कि हरियाणा के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई भी अपने पिता के नक्शेकदमों पर चलते ही क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई एक ओर जहां युवाओं की पहली पसंद है, वहीं उनमे सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की भी भरपूर क्षमता है। उन्होंने कहा कि  कुलदीप बिश्नोई ही एकमात्र ऐसे नेता है, जो आने वाले समय में प्रदेश की कमान संभालकर हरियाणा को नंबर वन राज्य बनाने की क्षमता रखते हैं। इस मौके पर बस्तीराम यादव, रतनलाल सैनी, विजयपाल छावड़ी, नेमीचंद सैनी, खुशीराम वाल्मिकी, रवि सैनी, अमरीश सैनी, विनोद वाल्मिकी, लखन तमोली समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 28: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के आस्था कुंज में बुजुर्गों को अल्पाहार वितरित करते समर्थक। 
सोसायटी में पौधारोपण कार्यक्रम
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। शहर की गुरुटेक सोसायटी पार्क में बृहस्पतिवार को एसबी आई, आरबीओ द्वारा सामाजिक निर्वाह कार्यक्रम के अन्तर्गत आर डब्लू गुरुटेक सिटी के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न परकार के पौधे लगाए गए। अध्यक्षता एसबीआई रीजनल मैनेजर अजय कुमार सिंह ने की। आरडब्लूए ने सभी का स्वागत किया।
इस मौके पर एसएस यादव चीफ मैनेजर, पंकज यादव मैनेजर, सुनील कुमार टुंडवाल, रविंद्र यादव तथा आर डब्लूए की तरफ से सभी पदाधिकारी व सोसाइटी निवासी विजय यादव, प्रिंसिपल दीवान सिंह, देवकरण यादव, एस पी यादव, राज सिंह यादव एडवोकेट तथा मनोज कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में देवराज वशिष्ठ सचिव आरडब्लूए ने अतिथियों का पधारने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 29: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी की गुरुटेक सिटी में पौधारोपण करते पदाधिकारी व कार्यकर्ता। 
पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कन्हैयालाल पोसवाल को श्रद्धांजलि दी
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। नगर के पोसवाल चौक पर पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कन्हैयालाल पोसवाल के 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष चरण सिंह खटाणा के नेतृत्व में किया गया।  खटाणा ने पूर्व मंत्री के कार्यों एवं एवम उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक संस्मरण बताये एवं स्वर्गीय पोसवाल के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पोसवाल 1952 से 1962 तक रेवाड़ी नगर पालिका के चेयरमैन रहे। 1962 में गुडग़ांव, 1968 व 1972 में सोहना तथा 1977 में छछरौली से विधायक रहे।1996 में उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया। इस आयोजन में सम्मिलित होने औऱ माल्यार्पण करने पहुचे गणमान्य लोगों का सिमिति के संजोयक कृष्ण कुमार तोंगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेश सरपंच आसलवास, निहाल नम्बरदार, कप्तान दयाराम, अनंतराम, लीलाराम, प्रकाश रावत, रामसिंह सरपंच, राजपाल सरपंच, बनी पोसवाल, विनोद प्रधान, त्रिलोक चंद एडवोकेट, मोनू तोंगड़, अजय तोंगड़ एडवोकेट, योगेश तोंगड़ एडवोकेट, अमन तोंगड़, अमीराम ठेकेदार, धर्मबीर रावत, विरेंद्र रावत , धर्मेन्द्र रावत, लखमी सरपंच, पदम चेयरमैन, रण सिंह चौकन, आसाराम चोकन, अर्जुन चौकन वाइस चेयरमैन, हनुमान छावरी, प्रेम सरपंच, संतराम तहसीलदार आदि उपस्थित थे। 
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 30: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में कन्हैयालाल पोसवाल को श्रद्धांजलि देते लोग। 

LEAVE A REPLY