फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 5: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के गांव महेश्वरी स्थित एमएलपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते स्कूल चेयरमैन।
उप जिला प्रमुख जगफूल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थामेंगे भाजपा का दामन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह 30 सितम्बर को बव्वा में जनसभा को करेेंगे सम्बोधित
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। जिला के गांव बव्वा स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में एक बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि 30 सितम्बर को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह एक जनसभा को सम्बोधित करेेंगे। इसके साथ ही निवर्तमान उप जिला प्रमुख जगफूल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करेंगे। यहां उनके आगमन पर उनके स्वागत के लिए 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया और जनसभा की रूप रेखा तैयार की गई।
उप जिला प्रमुख जगफूल यादव ने कहा कि वे पिछले 20-22 सालों से इनेलो से जुड़े रहे तथा लगभग 10 वर्ष तक लगातार पार्टी में हल्का अध्यक्ष पद पर रहकर पार्टी के लिए काम किया। उन्होंने 2019 में पार्टी को छोड़ दिया था। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सूरत सिंह, सूबेदार गोपीराम, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, सूबे सिंह पंच, सज्जन सिंह, हरिराम, हरिओम ठेकेदार, छाजूराम प्रधान, रोहताश, पंच जगदीश, सरजीत पंच आदि ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 6: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के गांव बव्वा में ग्रामीणों के साथ बैठक करते जगफूल यादव।
ग्रामीणों ने समस्याओं व मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। कोसली क्षेत्र लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को एसडीएम व तहसीलदार की अनुपस्थिति में उपमंडल कार्यालय उप-अधीक्षक भतेरी देवी को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
महाबीर गुडिय़ानी, समाज सेवी विजय तंवर, मा. मंगत राम, चांदराम, करतार सिंह, प्रदीप चौहान, एडवोकेट ताराचंद, विक्रम यादव ने कहा कि सरकार ने बुढ़ापा पेंशन हर माह 5000 रुपये देने का वायदा किया था, जो झूठा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि न ही समय पर बुढ़ापा पेंशन मिलती है और न ही नई बन रही है। उल्टे परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों की वजय से लोगों की पेंशन काट दी गई है। जिससे लोग परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि काटी गई पेंशन को तुरंत बहाल करने, बिजली बिलों से पंचायत शुल्क हटाने, सरकारी कार्यालयों में भरष्टाचार को रोकने की मांग की।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 7: बृहस्पतिवार को कोसली में अधिकारी को ज्ञापन सौंपते लोग।
ग्रीन कलर-डे के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित, विजेता सम्मानित
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। नगर के यूरो इंटरनेशनल स्कूल में बृहस्पतिवार को कक्षा नर्सरी के सभी बच्चों के लिए ग्रीन कलर-डे का आयोजन किया गया। जिसमें हरे रंग से संबंधित विभिन्न गतिविधियां कराई गई। इनमें हरे रंग के चित्र बनाना, सब्जियों व फलों के चित्र बनाना, गुब्बारे फुलाना, पेड़-पौधों व हरियाली विषय पर वार्तालाप आदि शामिल हैं। इन गतिविधियों में सभी बच्चों ने भाग लेकर अपनी बुद्धि व कौशल का परिचय दिया। गतिविधियों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हरा रंग हरियाली का प्रतीक व आंखों को सुकून देने वाला है। यह सभी को प्रकृति से प्रेम करने तथा आसपास के वातावरण को जानने और समझने के लिए प्रेरित करता है। हरी-भरी प्रकृति हमें शांत और स्थिर आचरण का संदेश देती है। इस गतिविधि का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में ऐसे गुण जागृत करना है कि बच्चे प्रकृति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें और अपने चारों ओर पाई जाने वाली रंग-बिरंगी वस्तुओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें।
स्कूल निदेशक सत्यवीर यादव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हरे रंग से जीवन का गहरा संबंध है। यह बुद्धि विकास, स्वास्थ्य और सौभाग्य का प्रतीक है। बच्चों को विद्यालय स्तर पर ही वातावरण और रंगों का ज्ञान हो जाना चाहिए। ऐसी गतिविधियों से ही बच्चे के अंदर जिज्ञासा उत्पन्न होती है और बच्चा अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए अध्यापक आदि से ज्यादा से ज्यादा प्रश्न करता है, जो उसकी शिक्षा का मूल आधार है।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 8: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के यूरो इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित गतिविधियों में भाग लेते बच्चे।
खंड स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में बेरली खुर्द स्कूल की टीम प्रथम, सम्मानित
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। जिला के गांव जाटूसाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरली खुर्द की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में कविता, बिंदिया, प्रिया, अंबिका व चंचल शामिल थी। टीम ने यह उपलब्धि कंप्यूटर टीचर आशा शर्मा के नेतृत्व में पाई। निर्णायक मंडल में डाइट हुसैनपुर से संगीता एवं सविता मदान शामिल थे। प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा तथा समस्त स्टाफ ने विजेता बच्चों को बधाई दी तथा उनके भविष्य भविष्य की मंगल कामना की।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 9: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के गांव बेरली खुर्द के स्कूल में विजेता टीम को सम्मानित करते प्राचार्य
।
राज्य स्तरीय दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। शहर के अहीर कॉलेज में स्वतंत्रता सेनानी राव तुलराम के शहादत दिवस पर बृहस्पतिवार को राज्य स्तरीय दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश की 16 टीमें भाग ले रही हे। मुख्यातिथि जिला खेल अधिकारी मदन लाल व विशिष्टातिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव राघवेंद्र सिंह थे। अतिथियों व निदेशक हंसराज यादव ने टीमों का परिचय लिया।
मुख्यातिथि ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं का फुटबाल के प्रति विशेष लगाव है। यहां लगभग एक हजार खिलाड़ी नित्यप्रति फुटबाल खेलते हैं। विशिष्टातिथि ने कहा कि कॉलेज शुरू से ही प्रदेश का अच्छे खिलाड़ी देता रहा है। हर खिलाड़ी को उसकी रुचि अनुसार जागरूक कर उन्हें मुख्यधारा से जोडऩा है।
निदेशक प्रो. हंसराज यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता शहीद स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम को सम्मान देने के लिए उनके बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है। कॉलेज खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान छोड़ चुका है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चय ही विद्यार्थियों में उत्साह का संचार करेगी।
आज रेजिडेंसी फुटबाल क्लब भिवाड़ी की टीम ने आरएफसी रेवाड़ी को हराकर जीत दर्ज की। वहीं, आरपीएस महेंद्रगढ़ की टीम ने फुटबाल क्लब रेवाड़ी को पराजित किया। एसबीडी क्लब खोल ने फुटबाल क्लब खेड़ी तलवाना को हराकर सेमिफाइनल मुकाबला जीता।
शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 23 सितम्बर को दो फाइनल व सेमिफानल मैच होने बाकी है। निर्णायकमंडल में संजीव कुमार, दिलबाग सिंह, इंद्रजीत, मोहित, केहर सिंह, दीपक, संजय सैनी, विक्रम सिंह, राजेश शर्मा शामिल थे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 10: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करते मुख्यातिथि।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 11: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का परिचय लेते मुख्यातिथि।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 12: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के अहीर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के साथ मुख्यातिथि व आयोजक।
लड़कियों/महिलाओं को उच्च शिक्षा हेतु मिलता है ऋण पर 5 प्रतिशत अनुदान : एसडीएम
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। हरियाणा महिला विकास निगम के द्वारा लड़कियों/महिलाओं को देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिए बैंको के माध्यम से शिक्षा ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। कोसली एसडीएम जय प्रकाश ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार लडकियों/महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर 5 प्रतिशत ब्याज दर से सब्सिडी देने के लिए वचनबद्ध है, ताकि महंगे ब्याज दर के कारण कोई भी छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित ना रहे।
एसडीएम ने बताया कि भारत सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से लडकियों/महिलाओं को तकनीकी, डिप्लोमा स्नातकोत्तर, पीएचडी व अन्य उच्च शिक्षा कोर्स में दाखिला लेने के लिए महिला विकास निगम द्वारा बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत ब्याज राशि की क्षतिपूर्ति महिला विकास निगम के द्वारा की जाती है। यह सुविधा प्राप्त करने के लिए आय, जाति सहित कोई अन्य शर्त नहीं है। इसके लिए लडकियों/महिलाओं का हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना लडकियों/महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 13: जय प्रकाश, एसडीएम कोसली।का फोटो।
मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 24 सितंबर तक कराएं पंजीकरण : एसडीएम
सभी किसान कराएं अपनी फसलों का पंजीकरण
पंजीकरण न कराने वाले किसानों के लिए दोबारा खुला पोर्टल
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। कोसली एसडीएम जय प्रकाश ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा ने किसानों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए मेरी फसल मेरा पोर्टल को पंजीकरण के लिए तीन दिन 22 से 24 सितंबर तक दोबारा खोला गया है। उन्होंने बताया कि सभी किसानों को अपनी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
एसडीएम जय प्रकाश ने बताया कि किसान किसी कारणवश पहले अपनी फसलों को पोर्टल पर पंजीकृत नहीं करवा पाए, उन सब किसानों के लिए पंजीकरण करवाने हेतु मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 22-24 सितंबर, 2022 के बीच दोबारा खोला गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि वे मौके का फायदा उठाएं और अपने नजदीकी सीएचसी सेंटर पर जाकर विभाग के पोर्टल पर समय रहते अपनी फसलों को पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।
अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, 3.5 एकड़ में बने निर्माणों को ध्वस्त किया
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार द्वारा बृहस्पतिवार को शहर स्थित सनसिटी के सामने रामगढ़ रोड पर बने अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। इनमें 2 एकड़ में बनी 9 चारदीवारी, कच्चे रोड नेटवर्क व 20 डीपीसी को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही गांव हांसाका में 1.5 एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही अवैध कालोनी में 4 चारदीवारी, कच्चे रोड नेटवर्क व 2 डीपीसी को तोड़ा गया। इस कार्रवाई में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश रहे।
जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश ने आम जन से अपील की है कि नियन्त्रित क्षेत्र/ शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेवें। अवैध कालोनी काटने वाले आम जन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्यवाही की जाती है। उस समय जिस व्यक्ति द्वारा वह प्लाट खरीदा गया है, वह अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है। इसलिए आम जन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट न खरीदें ताकि आम जन की गाढी कमाई बेकार न जाए। कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारें जिला नगर योजनाकार, रेवाडी कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को छानबीन कर सकता है।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 14: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी के रामगढ़ रोड पर अवैध निर्माणों को ढहाते हुए जेसीबी।
पर्यावरण सुरक्षा पहलू के साथ अवैध माइनिंग करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई : डीसी
दिए निर्देश-नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें संबंधित विभाग
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि रेवाड़ी जिला में एनजीटी की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए पर्यावरण सुरक्षा पहलू के साथ ही अवैध माइनिंग करने वालों पर संबंधित विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। किसी भी रूप से निर्धारित नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीसी अशोक कुमार गर्ग माइनिंग विभाग व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि जिला में अवैध माइनिंग को लेकर लगातार निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि जिला में अवैध माईनिंग को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया हुआ है और अवैध माईनिंग करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अवैध रूप से की जाने वाली माईनिंग पर प्रशासन पूरी तरह से सजगता बरत रहा है। उन्होंने हर पहलू पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में ग्राम स्तर पर सभी पटवारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि जब भी किसी गांव में मिट्टïी उठाई जाती है तो वे तुरंत इस की रिपोर्ट दें। रिपोर्ट के आधार पर अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
डीसी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की ओर से अवैध माईनिंग के मामलों में यदि कोई मामला संज्ञान में आता है तो नियमेों की अवहेलना करने वालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि अवैध माईनिंग के मामले में उठाए गए मिट्टïी का आंकलन भी करवाया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि इसके कारण पर्यावरण को कितना नुकसान हुआ है और सरकार को कितना राजस्व मिल सकता था। अवैध माईनिंग में खनन विभाग व प्रदूषण बोर्ड को भी सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने खनन विभाग अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए हैं कि अवैध माईनिंग के मामल में संलिप्त लोगों के साथ साथ वाहनों व अन्य उपकरणों को भी जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में एसपी राजेश कुमार, एडीसी स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल, डीएसपी हंसराज, एसडीएम रेवाड़ी होशियर सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली जयप्रकाश, सीटीएम देवेंद्र शर्मा, खनन अधिकारी डा. राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 15: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में खनन व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी अशोक कुमार गर्ग।
प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में नैतिक जिम्मेदारी के साथ कदम उठाएं अधिकारी: डीसी
कहा- एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रैपिड एक्शन प्लान अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के उपायों के कार्यान्वयन की निगरानी की जा रही है। एनसीआर में पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और गाइडलाइन का पूरी तरह से फॉलो किया जा रहा है। यह बात डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कही। वे केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के सभी उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस उपरांत संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे रहे थे।
डीसी ने बताया कि आयोग की ओर से पर्यावरण संरक्षण की इस कार्य योजना में पराली प्रबंधन, धूल प्रदूषण, वाहनों से निकलने वाले धुएं, खुले में कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वॉर रूम, प्रदूषण हॉटस्पॉट, स्मॉग टॉवर, ई-कचरा पार्क, वृक्षारोपण, ईको-फार्मिंग, जनभागीदारी, पटाखों पर के प्रबंधों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिनकी संबंधित विभाग की ओर से नियमित मॉनिटिरिंग सुनिश्चित की जाए।
डीसी ने बताया कि सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के स्तर को कम रखने के लिए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किया है। इसमें प्रदूषण के अलग-अलग स्तर के साथ ही अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कदम उठाने की व्यवस्था है। गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक अक्तूबर से इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हवा को खराब होने से पहले ही प्रदूषण के कारकों की रोकथाम की जा सके। इसी के मद्देनजर ये कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर सभी को सजगता अपनानी है और मानवीय आधार पर भी प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर डीएफओ सुंदर सांबरिया, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग आदित्य देशवाल, एक्सईएन नप अजय सिक्का, डीएफएसओ अमित शेखावत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 16: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में एनजीटी गाइडलाइन के मद्देनजर वीसी में मौजूद डीसी अशोक कुमार गर्ग।
संस्थागत बायोगैस प्लांट स्थापित करने पर सरकार देगी 40 फीसदी तक अनुदान: एडीसी
महेंद्र भारती
रेवाड़ी।: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में गौशालाओं, संस्थाओं व डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 40 फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गऊशालाओं पोल्ट्री फार्म, वाणिज्यक/ व्यक्तिगत डेयरीया में संस्थागत बायो गैस प्लांट लगवाने की एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि बायो गैस एक साफ पर्यावरण हितैषी, धुंआ रहित गैस है। उन्होंने बताया कि बायो गैस पशुओं के गोबर से तैयार होती है। बायो गैस प्लांट को सामान्य रूप से गोबर गैस प्लांट के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट से जहां एक तरफ पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा व इससे बायो खेती के लिए ऑर्गेनिक खाद भी तैयार करके बेचा जा सकता है। बायोगैस का प्रयोग खाना बनाने और अपने घरेलू बिजली उत्पादन के लिए प्रयोग लाया जा सकता है।
एडीसी ने बताया कि इस बायो गैस प्लांट को बढावा देने व गऊशालाओं पोल्ट्री फार्म, वाणिज्यक/व्यक्तिगत डेयरीया की वित्तीय स्थिति को देखते हुये सरकार द्वारा संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने पर 40 प्रतिशत का अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि 25 क्यूबिक मीटर क्षमता के बायोगैस प्लांट पर लगभग 3 लाख 18 हजार रूपए का खर्चा होता है तथा इस पर 1 लाख 27 हजार 200 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है। इसी प्रकार 35 क्यू0 मी0, 45 क्यू0 मी0, 60 क्यू0 मी0 व 85 क्यू0 मी0 क्षमता तक के संस्थागत बायोगैस प्लान्ट स्थापित किये जा सकते हैं। इन पर भी 40 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक गऊशालाएं पोल्ट्री फार्म, वाणिज्यक/व्यक्तिगत डेयरीया संस्थागत बायोगैस प्लांट लगवाना चाहती हैं वे अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी के कार्यालय व दूरभाष नंबर 01274-225240 पर संपर्क करके निर्धारित आवेदन पत्र में अपना आवेदन 30 सितंबर 2022 तक दे सकते है। बायोगैस पर अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 17: स्वप्निल रवीन्द्र पाटिल, एडीसी रेवाड़ी।
मनोहर राज में हरियाणा सरकार का पूरा फोकस अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु जागरूक कर रहे कलाकार
महेंद्र भारती
रेवाड़ी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के प्रचार में जुटा हुआ है और आमजन तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों महाशय मदन लाल, रामानंद व सतबीर सिंह द्वारा आमजन को हरियाणवी बोली में लोक गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व नीतियों से रूबरू किया जा रहा है। कलाकारों ने लोगों को जागरूक करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
प्रचार अमले के कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण, मजदूर एवं श्रमिकों, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य क्षेत्रों में एक से बढकऱ एक योजनाएं क्रियांवित की हैं, जिनका आमजन को पूरा लाभ मिल रहा है। मनोहर राज में हरियाणा सरकार का समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण, उत्थान एवं उदय पर पूरा फोकस है। मनोहर सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए के लिए फिक्रमंद है, इसलिए प्रदेश में नई-नई योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अंत्योदय की भावना के तहत जो योजनाएं तैयार की गई हैं उनकी पहुंच आम आदमी तक हो यह सुनिश्चित करने के लिए विभागीय भजन मंडलियों द्वारा इनका गांव-गांव जाकर भरपूर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सरकार ने डिजिटल क्रांति के तहत सरकारी योजनाएं आमजन को उनके घर द्वार तक उपलब्ध कराई है, जिससे उनको योजनाओं का लाभ सरलता के साथ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकासात्मक परियोजनाओं का गांव-गांव पहुंचकर लोक गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रहे।
फोटो कैप्शन
22 आरडब्ल्यूआर डब्ल्यूएडी 18: बृहस्पतिवार को रेवाड़ी जिला में सरकार की नीतियों का प्रचार करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार।