उपायुक्त महोदय को धर्नार्थ किसान तीन बार ज्ञापन देने के बावजूद नहीं हुआ समाधान

0
549
एन एच 152 डी के कारण किसानों को भूमिगत पाइप लाइने की परेशानी, हल ना होने की वजह से धरना जारी
किसानों का आरोप खाली आश्वासन दिया जा रहा है नहीं लिया जा रहा संज्ञान
एन एच 152 डी से प्रभावित पाईप लाइन के लिए उचित स्थान देने की मांग को लेकर गांव- ढाणी फोगाट, टिकान कलां के किसानों ने दिया धरना, एनएचएआई के अधिकारी पहुुंचे मौके पर
जयवीर फोगाट,
जिले में प्रस्तावित नेशनल हाइवे 152 डी के कारण किसानों द्वारा बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइने प्रभावित हो रही है। जिसके चलते आगामी दिनों में
खेतों में पानी नहीं पहुंच पाने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। 
इसी के चलते टिकान कलां के प्रभावित किसानों ने नेशनल हाइवे के
लिए अधिग्रहित जमीन के समीप किसान संघर्ष समिति के बैनर तले संदीप फौगाट
की अगुवाई में धरना देकर एनएच के नीचे से पाइप लाइन निकालने के लिए उचित
स्थान देने की मांग की। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
जिनको किसानों ने अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए समस्या के समाधान के
लिए सुझााव भी दिए।
उल्लेखनीय है कि गंगहेड़ी से नारनौल तक नेशनल हाइवे 152 डी का निर्माण
होना है। जिसके लिए दादी जिले के 18 गांवों की करीब 760 एकड़ जमीन का
अधिग्रहण होना है। सड़क निर्माण के दौरान गांव टिकान कलां, ढाणी फौगाट के
दर्जनों किसानों द्वारा अपने खेतों सिंचाई के लिए बिछाई गई पाईप लाइने
प्रभावित हो रही है। जिससे भविष्य में खेतों की सिंचाई को लेकर खतरा
मंडराने लगा है। इसी को लेकर दोनों गांवों के किसान कपूरी से टिकान कलां
को जाने वाले सड़क मार्ग के समीप किसान सभा संघर्ष समिति के बैनर तले
धरना देकर समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। धरनास्थल पर सरपंच
प्रतिनिधि श्रीभगवान, संदीप फौगाट, राजकुमार, नवरत्न ढाणी फोगाट आदि

LEAVE A REPLY