क्लस्टर की स्थापना से क्षेत्र व जनपद के लोग लाभान्वित होगेंः-अविनाश कुमार
![]() ![]() राजधानी सन्देश
हरदोई।शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता मे जिला उत्पाद योजना की बैठक हुयी। बैठक मे राजेन्द्र पाल हरदोई हथकरघा विकास समिति मल्लावां के अध्यक्ष वेदान्त सिंह द्वारा जिला स्तरीय समिति के समक्ष सी0एफ0सी0 की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा समिति से मांग पक्ष एवं पूर्ति पक्ष की जानकारी ली गयी। विचार विमर्श के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव को संस्तुति दी गयी। जिलाधिकारी ने कहां कि मल्लावां सण्डीला रोड़ पर क्लस्टर की स्थापना से क्षेत्र व जनपद के लोग लाभान्वित होगें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, खादी ग्रामोंद्योग अधिकारी आशुतोष शुक्ला, लीड बैंक प्रबन्धक जे0पी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, वेदान्त सिंह आदि उपस्थित रहे।
बहला फुसलाकर किशोरी को भगाने की रिपोर्ट दर्ज
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
राजधानी सन्देश
मल्लावां,हरदोई।नगर के मोहल्ला छत्ता टोला गंगारामपुर निवासी लाल मोहम्मद ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है। कि मेरी पुत्री को एठाना मोहल्ला निवासी सुहैल 5 जनवरी की सुबह 7 बजे बहला-फुसलाकर कही भगा ले गया है।पुत्री साथ में 3 जोड़ी पायल चांदी की वजन 450 ग्राम, बिछिया हाथ फूल चांदी की ढाई सौ ग्राम, 3 अंगूठी सोने की, 3 जोड़ी झाले सोने के ,चंद्रकांता हार सोने का ,और 6लाख रुपये नगद उठा ले गई है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लड़के की खोजबीन शुरू कर दी है।
बेमौसम बारिश से फसलें हुई खराब आलू और सरसों में बड़ा नुकसान
![]() राजधानी सन्देश प्रतुल कुमार
हरपालपुर/हरदोई।
कटियारी क्षेत्र में बुधवार की रात से लगी बारिश की झड़ी किसानों के लिए आफत बन गई। खेतों में पानी भरने से सरसों और आलू की फसल को नुकसान के आसार है| आलू में झुलसा रोग होने की सम्भावना बढ़ गयी है|
इस समय खेतों में सरसों की फसल में फूल और फली आ रही है| वही आलू की फसल भी अपने उफान पर है|लहलहाती फसल को देखकर किसान चिंता मुक्त था| लेकिन अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया| बीती रात हुई बरसात ने लहलहाती आलू और सरसों की फसल पर संकट के बादल नजर आ रहे है| तेज बरसात होने से खेतों में पानी भर गया। बारिश और कोहरे में सरसों, आलू और मटर की फसलों में रोग लगने का खतरा बढ़ गया है। जानकारों का कहना है कि अगर इसी तरह का मौसम अगले दो या तीन दिनों तक और रहेगा तो आलू की फसल में झुलसा रोग लगने का खतरा बढ़ जाएगा। बारिश के कारण सरसों के फूल झड़ने से उपज तो प्रभावित होगी ही, इसके साथ ही माहू कीट का भी प्रकोप तेजी से बढ़ जाएगा।इस सम्बन्ध में क्षेत्र किसानों नें बताया कि अगर लगातार जायदा बारिश हुई तो यह आलू व सरसो के लिए हानिकारक होगी।
किसानों ने अन्ना मवेशियों को ब्लॉक परिसर में किया बंद
![]() राजधानी सन्देश
हरपालपुर,हरदोई।किसानों के लिए अन्ना मवेशी अभी भी परेशानी का कारण बने हुए हैं।हरपालपुर कस्बे सहित आस पास गांवो के किसानों ने शुक्रवार को फसल चर रहे अन्ना मवेशियों को घेरकर हरपालपुर के ब्लॉक व पशु चिकित्सालय में बंद कर दिया। नाराज किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नाराजगी जाहिर की। इसके बाद किसानों ने इन मवेशियों को गोशाला भेजने की मांग की ।
जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण अन्ना मवेशियों के झुंड गांव में चहलकदमी कर रहे हैं। मौका पाते ही यह झुंड खेतों में घुस जाते हैं और पलक झपकते ही किसानों की फसल चरकर बर्बाद कर देते हैं।शुक्रवार को क्षेत्र के किसानों ने घेर लिया और उन्हें हरपालपुर कस्बे के ब्लॉक परिसर व पशु चिकित्सालय में बंद कर दिया। किसानों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। किसान नेताओ ने बताया कि अन्ना मवेशियों से किसान परेशान है। अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मवेशियों को मुक्त कराते हुए गोशाला भेजने का आश्वासन दिया।
![]() भाकियू दशहरी ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन
![]() जिलाध्यक्ष ने मांगो का सौंपा ज्ञापन
राजधानी सन्देश
हरपालपुर/ हरदोई। भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकडों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट सवायजपुर को ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता प्रमोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए कहा आवारा गोवंश किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं। शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी सैकड़ों की तादाद में गोवंशो के झुंड खेतों में घूम रहे हैं।जिन्हें तत्काल पकड़वाकर संबंधित पशु आश्रय स्थल भिजवाया जाए। तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर स्थाई पशु आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाए।चियासर घाट गंगा नदी में पैंटून पुल का निर्माण किया जाए। जिससे कि फर्रुखाबाद कन्नौज से आवागमन करने वाले किसानों को काफी सुविधा मिलेगी। हरपालपुर विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिकार में पिछले एक दशक से दर्जनों परिवार घास फूस से बनी झोपड़ी अथवा तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं। जिन्हें अभी तक आवास की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा सकी है। पात्रों का सर्वे कराकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाए।
ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करें किसान नेताओं की बात न सुनने पर संगठन के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के लिए पैदल कूच कर गए। करीब 3 किलोमीटर आगे पहुंचे कटरा बिल्हौर हाईवे पर इकनौरा गांव के पास न्यायिक मजिस्ट्रेट सवायजपुर उमेश यादव, खंड विकास अधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा ने ज्ञापन लेकर किसानों की समस्याओं का अविलंब निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष लल्लन कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष तालिब खान, पिंटू सिंह,मैनूद्दीन,पुष्पेन्द्र यादव, अमरेश कुमार, रोहित सिंह, इरशाद कुरैशी, सौरव यादव बन्टी मौजूद रहे।
सड़क पर मारुति वैन के सामने आया तेंदुआ,ग्रामीणों में दहशत
![]() राजधानी सन्देश कमलेश कुमार
मल्लावां/हरदोई।बांसा गांव से माधौगंज जाने वाले मार्ग एक मारुति वैन के सामने आया तेंदुआ , ग्राम प्रधान ने वन विभाग सहित उच्चाधिकारियों को सूचना दी है । ऐसे में क्षेत्र में तेंदुए की दहशत बनी हुई है ।
क्षेत्र के बांसा गांव में देर शाम माधौगंज जाने वाले मार्ग पर अचानक एक मारुति वैन के सामने तेंदुआ देखा गया जो रोड क्रॉस कर भट्ठे की तरफ चला गया । खंदरिया गांव निवासी मारुति वैन चालक पप्पू पुत्र महबूब ने तेंदुए की जानकारी ग्राम प्रधान संपूर्णानंद पूनम सिंह को दी । उसके बाद ग्राम प्रधान संपूर्णनन्द पूनम सिंह ने भट्ठे की ओर सभी को सचेत कर दिया ताकि कोई तेंदुए के हमले का शिकार न हो । ग्राम प्रधान संपूर्णानंद पूनम सिंह द्वारा वन विभाग सहित जिले के उच्चअधिकारियों को सूचना दी ऐसे में क्षेत्र में तेंदुए की दहशत का माहौल बना हुआ है । वही इस संबंध में बीट प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया की पद चिन्हों के आधार पर तेंदुआ के निशान नहीं लग रहे हैं। किसी जंगली जानवर के लग रहे है ।
सहारा और पल्स ग्रुप को समर्थन व सहयोग दे रही सरकार- राजवर्धन सिंह राजू
![]() राजधानी सन्देश
सवायजपुर/हरदोई।सहारा और पल्स जैसी जालसाज कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राजवर्धन सिंह राजू की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर के कांग्रेस प्रभारी राजवर्धन सिंह ने एसडीएम स्वाति शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। राजवर्धन सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को तत्काल ऐसी जालसाज कंपनियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई कर जनता के साथ न्याय करें।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला इकाइयों के कार्यकर्ता लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने में सहारा और पल्स ग्रुप को सरकार का समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है। सहारा ग्रुप ने अपनी दो फर्जी कम्पनियों के जरिये निवेशकों से चौबीस हजार करोड़ जुटाकर अपनी दूसरी कंपनियों में निवेश किया है। इसके बाद इन पैसों का कैसे और कहां इस्तेमाल किया गया इसका कोई रिकार्ड भी मौजूद नहीं है। पल्स ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी एवं सेबी ने छह माह में पैसा भुगतान करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद 6 माह बीत जाने के बाद अब तक सिर्फ 2 प्रतिशत लोगों के पैसों का ही आधा-अधूरा भुगतान किया गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई के सभी विधानसभा क्षेत्रों एवं तहसीलों मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जा रहा है इस मौके पर गोपाल पाण्डेय, अजीत सिंह चन्देल जिला चेयरमैन सूचना अधिकार विभाग, अनुपम दीक्षित उपाध्यक्ष कांग्रेस,गौतम सिंह,धर्म सिंह,भीम सिंह,अरविन्द सिंह,आमिर मन्सूरी,राहुल,सीटू अग्निहोत्री, रामनरायण, रहतौरा बाबा,मौजूद रहे।।
वर्चुअल माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर की विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं का लोर्कापण व शिलान्यास किया गया
![]() बी जी मिश्र
हरदोई।आज मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 05 कालीदास मार्ग लखनऊ से वर्चुअल माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर की विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं का लोर्कापण व शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनपद हरदोई की 06 परियोजनाओं का शिलान्यास व 09 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिनकी कुल लागत 601.14 लाख है। एनआईसी कक्ष में सण्डीला विधायक राज कुमार अग्रवाल के विधायक प्रतिनिधि सीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा यूपीसीडको, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 व यूपीपीसीएल के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण देखा। एनआईसी कक्ष में शिलापट्ट का अनावरण सण्डीला विधायक प्रतिनिधि सीपी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि हरदोई की विभिन्न परियोजनाओं के विकास से हरदोई में भी पर्यटन के लिए एक अच्छा माहौल बनेगा। अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने कहा कि परियोजनाओं के विकास से हरदोई का भी नाम पर्यटन के मानचित्र पर आ गया है।
आवारा पशुओं के कारण तबाह हो रही फसल, किसानों को नहीं सूझ रहा कोई उपाय
गोशा।ला से शाम होते ही छोड़ दिए जाते है आवारा पशु।किसान होते है परेशान
राजधानी सन्देश प्रतुल कुमार
हरपालपुर/हरदोई
कटियारी क्षेत्र इलाका में जहां कभी किसान सूखे जूझता तो कभी बाढ़। और अब यहां के किसानों के लिए अन्ना पशु एक बहुत बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं खेतों में लहलहती फसलों को ये अन्ना पशु किसानों की लाख रखवाली के बाद मौका मिलते ही चट कर जाते है और बेबस किसान हाथ पर हाथ रखे रह जाता है क्षेत्र में अन्ना गोवंश की समस्या एक विकराल रूप लेती चली जा रही है।और सड़कों पर भारी संख्या में अन्ना पशु घूमते नजर आ जाएंगे।
जिनकी जद में आ कर न जाने कितने लोग मौत के मुंह में समा गए। यहां के अधिकारियों ने रोड पर घूम रहे अन्ना मवेशियों को गौशाला में बंद करवाने के लिए निर्देश भी जारी कर रखे हैं पर ग्राम प्रधान तथा ग्राम सचिव इन निर्देशों को अनदेखा किए हुए है।जिस पर अन्ना पशु भारी संख्या में सड़कों पर घूम रहे हैं बात करें हरपालपुर की तो ब्लॉक परिसर में भारी संख्या में गोवंश एकत्रित होते हैं और शाम होते ही खेतों की तरफ विचरण के लिए निकल पड़ते हैं। अन्ना पशुओं की हलचल ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं दर्जनों की संख्या में अन्ना पशु किसानों की फसल पलक झपकते ही चट कर देते हैं। मजबूरन किसान सर्दी की रात में जागकर अपनी फसल बचाने को मजबूर है पलिया निवासी कल्लू,दीपक,दीपू आदि लोग कहते है दिन रात रखवाली करने के बाद भी अन्ना पशु फसल को चट कर देते है।
*ग्रामीणों में विवाद का कारण बनते है अन्ना पशु*
अन्ना जानवर उस समय ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़ा विवाद का कारण बनते हैं जब खेतों में फसल खड़ी होती है खेतों से आवारा पशुओं को खदेड़ने के बाद दूसरे के खेतों में चलें जाने पर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती कई जगह तो लोग समूह बनाकर रात को फसलों की रखवाली करते हैं।
किसानों की यह बदहाली ना तो शासन को नजर आती हैं और ना ही प्रशासन को।यही कारण है ग्रामीण क्षेत्रों में अन्ना जानवरों से फसलों को बचाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे हैं अन्ना जानवर किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गए हैं। जिस से निजात देने के लिए सरकारी दावे दावे ही नजर आते हैं ऐसा होता ही नजर नहीं आ रहा।
*शाम होते शाम होते ही गौशाला से निकाल दिए जाते हैं अन्ना पशु*
ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत टिलियापुर में स्थित अस्थाई गौशाला से शाम होते ही कर्मचारी गौशाला में बंद अन्ना गोवंश को गौशाला से बाहर निकाल देते हैं। जिससे बाहर निकल कर अन्ना गोवंश फसलों को भारी तादाद में नुकसान पहुंचाते हैं।
चौंसार में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य हुआ शुरू
![]() राजधानी सन्देश, प्रतुल कुमार
हरदोई।सांडी विकास खंड के चौंसार ग्राम पंचायत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) का निर्माण शुरू हो गए। सीएचसी बनने के बाद चौंसार के अलावा बेहतर ग्राम पंचायत और अरवल ग्राम पंचायत के लोगों को भी राहत मिलेगी।
चौंसार गांव की आबादी करीब 8 हजार है। यहंा पर लोगों को इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर या जिला अस्पताल जाना पड़ता है। लंबे समय से यहंा पर सीएचसी बनाने की मंाग की जा रही थी।स्थानीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के अथक प्रयसों से स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय द्वारा सीएचसी को स्वीकृति प्रदान कर दी गई स्वीकृति मिलने के बाद कार्यदाई संस्था की तरफ से सीएचसी का निर्माण कार्य चालू कर दिया गया। निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल नजर आ रहा है।
30 बेड की होगी सीएचसी
सूत्रों की माने तो बनाने वाली नवीन सीएचसी 30 बेड की होगी। इसमें मरीजों को भर्ती करने की भी व्यवस्था की जाएगी। डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी। सीएचसी अब सिर्फ ओपीडी केन्द्र बनकर नहीं रहेंगे। यहंा पर तमाम सुविधाएं भी उपलबध होंगी।
सीएचसी निर्माण के खर्च होंगे लगभग पांच करोड़ रुपए की धनराशि
स्वस्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार सीएचसी के लिए लगभग 5 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है और निर्माण करने की समय सीमा एक साल तय की गई है। इस तरह अगले साल जून तक सीएचसी शुरू हो जाएगी और लोगों को राहत मिलेगी।
नवीन सीएचसी में लोगो ये मिलेगी ये सुविधाएं
सीएचसी में ओपीडी के अलावा प्रसव की व्यवस्था होगी। इसके अलावा छोटे-मोटे आपरेशन भी यहीं किए जाएंगे।
बरसात ने मौसम में बढ़ाई ठंडक, किसानों के चेहरे खिले
![]() राजधानी सन्देश
हरदोई।नए साल के पांचवे दिन शुरु हुई बारिश ने मौसम में एक बार फिर ठंडक ला दी है। हालाकि बारिश के बाद लगातार चल रही शीत लहर थम गई है और शुष्क सर्दी से लोगों को निजात मिली है। लेकिन फिर भी बारिश के कारण मौसम ठिठुरन भरा रहा और कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में कम ही ग्राहक दिखाई दिए। लोग घरों में दुबके रहे। कुछ ने घरों में अलाव का सहारा लिया और कुछ रूम हीटरों के पास दुबके रहे। देर शाम से हुई बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए।कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्र के किसान जो सिचाई के लिए बरसात पर ही निर्भर रहते हैं, उनके लिए यह बरसात किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इस बारिश ने उनकी सिंचाई की समस्या को दूर कर दिया है।
*अभी मौसम में और बढ़ेगी ठंडक*
क्षेत्र में मौसम ने करवट बदली है बरसात के बाद मौसम ठंडा हो गया। हालांकि बारिश के बाद चलने वाली शीत लहर में कुछ कमी आई है और पारा थोड़ा उपर चढ़ा है। लेकिन ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है। चूंकि बारिश के बाद भी न्यूनतम तापमान जो पांच से छह डिग्री तक था 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी ऐसे हालात कुछ दिनों तक चलते रहने के आसार हैं। बारिश के बाद मौसम तो साफ होगा, लेकिन धुंध फिर छाने के आसार हैं। मौसम में ठंडक और बढ़ेगी
*बरसात से फसलों को पहुंचेगा फायदा*
कुल मिलाकर यह बारिश हर वर्ग के लिए बढि़या है। यदि बात कृषि की करें तो किसानों के लिए यह बारिश लाभदायक है। इस बारिश से फसलों पर कोहरे की मार नहीं पड़ेगी। या यूं कहें कि यह फसलों के लिए एक प्रोटेक्शन शीट से कम नहीं है। इससे पड़ रहे सूखे कोहरे की मार से फसल बचेगी और जमीन में नमी की मात्रा बनी रहेगी, जो फसलों के फलने फूलने में काफी लाभदायक साबित होगी। गेहूं की फसल के लिए तो यह लाभदायक है ही इसके साथ मौसमी सब्जियों के लिए भी यह बारिश काफी लाभदायक है। लगातार पड़ने वाला कोहरा सब्जियों के लिए हानिकारक होता है और बारिश ने इस समस्या का समाधान कर दिया है।
सैम्पलिंग की गति बढ़ाने और निगरानी समितियों को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दियेः-जिलाधिकारी
राजधानी सन्देश
हरदोई। विगत दिवस देर सांय एकीकृत कोविड कमाण्ड सेंटर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कोविड प्रबंधन के संबंध में एक समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कोविड से निपटने के लिए बेहतर समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने सैम्पलिंग की गति बढ़ाने और निगरानी समितियों को अधिक सक्रिय करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाय। उन्होंने कमाण्ड सेंटर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ओ०पी० तिवारी, डिप्टी सीएमओ, एसीएमओ तथा जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
वर्चुअल माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर की विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं का लोर्कापण व शिलान्यास किया गया
बी जी मिश्र
हरदोई।आज मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 05 कालीदास मार्ग लखनऊ से वर्चुअल माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर की विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं का लोर्कापण व शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनपद हरदोई की 06 परियोजनाओं का शिलान्यास व 09 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिनकी कुल लागत 601.14 लाख है। एनआईसी कक्ष में सण्डीला विधायक राज कुमार अग्रवाल के विधायक प्रतिनिधि सीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा यूपीसीडको, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 व यूपीपीसीएल के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण देखा। एनआईसी कक्ष में शिलापट्ट का अनावरण सण्डीला विधायक प्रतिनिधि सीपी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि हरदोई की विभिन्न परियोजनाओं के विकास से हरदोई में भी पर्यटन के लिए एक अच्छा माहौल बनेगा। अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने कहा कि परियोजनाओं के विकास से हरदोई का भी नाम पर्यटन के मानचित्र पर आ गया है
जनता के हित के लिए अच्छा जनप्रतिनिधि चुनें: जमाल साजिद चांद
राजधानी सन्देश बी जी मिश्र
हरदोई।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद पिहानी के सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी में चेयरमैन जमाल साजिद चांद ने कहा कि जनता के हित के लिए अच्छा जनप्रतिनिधि चुनें।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए चांद ने कहा कि पत्रकार एक हजार लोगों के बराबर होता है।पत्रकारिता से समाज में जागरूकता फैलती है।समाज के लिए कुछ न कुछ करते रहें।शासन व आप जैसे जागरूक लोगों की वजह से मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।हर मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।पांच साल में एक बार ऐसा अवसर मिलता है।इसलिए मतदान प्रदेश के लिए अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए अवश्य करें।
मतदाता जागरूकता अभियान में पत्रकारों की भूमिका पर विचार प्रकट करते हुए लखनऊ मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने कहा कि लोक कल्याण के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है।सकारात्मक पत्रकारिता से लोकतंत्र सशक्त होता है।
मुख्य वक्ता योगेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की जितनी अधिक भागीदारी होगी ,उतना लोकतंत्र मजबूत बनेगा।आज सोशल मीडिया पर विभिन्न दल भ्रम पूर्ण स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं।सही खबरों को सत्यापित करने का कार्य अखबार ही करते हैं।
अम्बरीष कुमार सक्सेना ने बताया कि लोककल्याणकारी राज्य की स्थापना के लिए हर मतदाता अपने मत का प्रयोग करे।
प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत के लोकतंत्र का पूरी दुनिया लोहा मानती है।लोकतंत्र में ही पारदर्शी व्यवस्था होती है।मत प्रयोग कर हम विकास शील व्यवस्था का सृजन कर सकते हैं।
इसके अलावा हरदोई सदर अध्यक्ष अजय सिंह बबलू,विकास मिश्र,अम्मार जैदी ने भी विचार व्यक्त किए।
इस सम्मेलन में पत्रकार अशरफ अली खां,अम्बरीष कुमार सक्सेना,राजन शुक्ला,मनीष तिवारी, रमाकांतमिश्र, पी के सूरी,श्याम सुंदर शर्मा,खालिद हुसैन सानू,जितेंद्र सिंह बॉबी,सचिन सिंह,योगेंद्र सिंह,सुधीर गंगवार,नंद किशोर,अजय सिंह,बाल्मिकी वर्मा,अमित अवस्थी,जितेंद्र,फूल सिंह,विकास मिश्र आदि को सकारात्मक एवं जनसमस्याओं को रेखांकित करते हुए उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रशस्ति पत्र देकर नगर पालिका परिषद पिहानी के चेयरमैन जमाल साजिद चांद के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने किया।कार्यक्रम आयोजक नवनीत कुमार राम जी, ई ओ अहिबरन लाल,रजनीकांत त्रिपाठी,संजय सिंह का विशेष योगदान रहा।
![]()
|
|