बालोतरा के तिलवाड़ा मे शनिवार लुनी नदी तट स्थित भडकोट में एक शाम गोगाजी व जगमालजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भातिं ईस वर्ष भी गोगा नवमी व चातुर्मास वार्षिक समापन महोत्सव मनाया गया गोगानवमी पर मन्दिर पुरा रंग बिरंगी लाइटों व पुष्प से सजाया गया व रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक तरूण प्रजापत द्वारा गणपति वन्दना व गुरु महिमा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की भजन गायक राजेश माली, ऊदेश वेरागी, व भजन मण्डली द्वारा एक से बढ़ कर एक गोगाजी, माता राणी, रावल मल्लिनाथ जी, राधे कृष्णा, भैरुजी व देशी भजन सहित कही देवी देवताओं के भजनो की सरिता बहाई भजन संध्या का उद्बोधन कोहिनूर राजु माली द्वारा किया गया देर रात तक भजनों पर भक्त गण झुम उठे। व सैकड़ों कि सख्या मे भक्तगण पैदल यात्रा से गोगाजी महाराज के दर्शन कर शिष जुका कर मागी मनन्ते सुबह से शाम तक दिन भर भक्तों की आवाजाही रही व श्री श्री 1008 महन्त सेवानाथ जी महाराज के सानिध्य में मठ भडकोट तिलवाड़ा द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया