जयवीर फुड के सुलगते कोयले के तंदूर से परेशान आमजन पॉल्यूशन फैलाने का काम कर रहे हैं सुलगते कोयले के तंदूर ।
एमसीडी के अधिकारियों की मिली भगत से फुटपाथ पर जयवीर फुड का कब्जा? गंदगी कीचड़ फैला के रखता है जयवीर फुड गिर गिर के जाते हैं लोग l
खुले में जयवीर फूड की सुलगती है कोयले की तंदूर
लो
कोयल की तंदूर सुलगने से मार्केट में क्षेत्र में फैले धुएं से परेशान है लोग पॉल्यूशन फैलने से हो रही है घुटन
नई दिल्ली राजधानी सन्देश
जवाला हेड़ी मार्केट के कोने पर जयवीर फूड का अपना बड़ा अड्डा है जिसके साथ ही उसने पूरा एंक्रोचमेंट किया हुआ है फुटपाथ पर बर्तन धुलने के साथ-साथ पानी के बड़े-बड़े ड्रम, खुले में गैस सिलेंडर भी पड़े नज़र आ जायेगे इसके साथ साथ जयवीर फूड ने फुटपाथ को कब्जा करले आपने कड़ाई, पतीले, आटा सब फुटपाथ पर पड़े रहते हैं । जयवीर ने रास्ते पर भी कब्जा कर रखा है रास्ता रास्ता न मिलने के कारण पटरी पर चलने वाले लोग गिर जाते हैं और चोट भी खाते है घायल हों जाते है लोग। जयवीर फूड ने रस्ता भी ब्लॉक कर रखा है । वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से राहगीर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं और घायल भी हो रहे हैं घर जाकर अपना इलाज भी कर रहे हैं। रास्ता ब्लॉक करने के साथ-साथ जयवीर ने मार्केट के फुटपाथ पर गंदगी फैला रखी है । फुटपाथ पर बर्तन धोए जाते हैं खुले में सिलेंडर पड़ा रहता है एक चिंगारी अगर लग जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है और अन्य सामग्री पड़ी हुई नजर आती है और इसी को, पका पका कर लोगों को खिलाया जाता है खुले में पड़े इस सामान में, धूल ,मिट्टी, गंदगी भरपूर मात्रा में मिलती रहती है लोग इसे खाकर बीमार हो रहे हैं फुटपाथ पर बर्तन धोने से गंदगी फैलती रहतीं हैं साथ ही कीचड़ और गंदगी के चलते लोग भी गिर गिर के चोट खाते हैं । यह सारा धंधा एमसीडी के इंस्पेक्टर, निगम पार्षद ,आधिकारियों के नाक के नीचे ,मिली भगत से धड़ल्ले से जारी है यही नहीं जयवीर फुट कोयले की भट्टी , तंदूर भी धकाधक जलाता है एक नही बल्की कई कई तंदूर सुबह से देर रात तक दिखाई देते हैं जबकि तंदूर जलाने पर रोक लगा रखी है लगातर जल रहें तंदूर, जिसके चलते क्षेत्र में पॉल्यूशन फैल रहा है वहां से निकलने वाले लोगों को सांस लेना भी मुश्किल होता है आपको दिखाएंगे पूरी वीडियो किस तरह से जयवीर फूड ने फुटपाथ पर तो कब्जा कर ही रखा है , बल्कि BG 8 मार्केट की खाली पड़ी जगह को भी कब्जा कर, चाट पकौड़ी , गोलगपे की रेडी सजा रखी है । रेहड़ी लगाने के साथ-साथ कोयले के सुलगते हुये तंदूर भी साफ देखे जा सकते है जिसके जलने से पूरी मार्केट के अंदर धुआं फैलाता है पॉल्यूशन फैलता है । दिल्ली तो वैसे ही पॉल्यूशन से जूझ रही है ऐसे में , रेस्टोरेंट , ढाबा मालिक मिठाई वाले तंदूर जलाने का काम कर आग में घी डालते हैं और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं। जिससे लोगों की सेहत खराब होती है लेकिन इस पर रोक लगाने वाले प्रशासनिक अधिकारी अपने निहित स्वार्थ के चलते इस पर पर्दा डालते हैं और खुद जयवीर यादव भी बीजेपी के बड़े-बड़े लोगों से जुड़े होने की बात करते हैं साथ ही एमसीडी और पुलिस अधिकारियों को मोटा पैसा पहुंचाने की बात कर अपनी पहुंच और पावर का रुतबा दिखाते हैं और धमकाते हैं कि मेरी पहुंच ऊपर तक है । मैं सभी प्रशासनिक अधिकारियों को मंथली देता हूं तब सवाल यह खड़ा होता है कि अगर मंथली जयवीर फुट देता है तो कार्रवाई करेगा कौन?