
मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन, मिट्टी के साथ सेल्फी के साथ दोहराएंगे पंच प्रण का संकल्प
गांवों में स्थापित करेंगे शिलापट्टिका, पौधारोपण कर बनाएंगे अमृत वाटिका : इमरान रजा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ के साथ होगा आजादी के अमृत महोत्सव का समापन
रेवाड़ी, 29 जुलाई
देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत देशभर में गांव से लेकर शहरों तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में देश के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम जिला रेवाड़ी में भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसके लिए अधिकारी-कर्मचारी बेहतरीन तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मातृभूमि को नमन करने के लिए यह विशेष आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनभागीदारी को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए। मिट्टी को वंदन-वीरों को नमन थीम के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।
डीसी ने कहा कि गांवों में वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा पुलिस विभाग के शहीदों के परिजनों के साथ यह कार्यक्रम मनाया जाएगा। मिट्टी के साथ सेल्फी लेकर उसे ‘मेरी माटी-मेरा देश’ वेबसाइट पर अपलोड करवाएंगे। इस दौरान अपनी माटी की रक्षा के संकल्प के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत देशभर से देश की माटी के 7500 कलश लेकर राजधानी दिल्ली ले जाए जाएंगे, जहां कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय स्तर पर आजादी के अमृत महोत्सव का समापन समारोह आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि गांवों में शिलापट्टिका भी स्थापित की जाएगी, जिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी अंकित किया जाएगा। साथ ही संबंधित गांव के शहीदों की जानकारी भी इसमें शामिल रहेगी। इसके अलावा पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
———-
किसान 31 तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं अपनी फसलों का पंजीकरण : डीसी
– कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम
– किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ मोबाइल एप्लीकेशन पर भी कर सकते हैं फसल का पंजीकरण
रेवाडी़, 29 जुलाई
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि वे 31 जुलाई तक अपनी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्ट पर अवश्य करवाएं ताकि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान अपने बैंक में जाकर अपनी फसल का बीमा करवा सकते है और गैर ऋणी किसान कॉमन सर्विस सेंटर से जाकर बीमा करवा सकते हंै। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा स्पेशल टीमें गठित कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसलों का पंजीकरण 31 जुलाई तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाएं।
डीसी ने स्पष्टï किया कि 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा 100 रुपए प्रति किसान प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से किसान हित में ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से किसान घर बैठे अपनी पूरी फसल का पंजीकरण कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो किसान एंड्रायड मोबाईल का प्रयोग करते है ऐसे सभी किसानों के मोबाइल में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की ऐप डाउनलोड करवाई जा रही है, जिससे किसान फसलों का ब्यौरा स्वयं भी दर्ज कर सकते है।
———-
दिव्यांगजनों को केंद्र सरकार की ओर से दिए जाएंगे राष्ट्रीय पुरस्कार : डीसी
– जिला के दिव्यांगजन 31 जुलाई तक करें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन
रेवाड़ी, 29 जुलाई
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस हर वर्ष 3 दिसम्बर को मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्थानों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, जिसके लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। आवेदन गाइडलाइन और प्रोफार्मा वेबसाइट disabilityaffairs.gov.
———-
जिला के खंडों के प्रत्येक गांव के 20 घरों में बनाए जाएंगे डबल पिट शौचालय : पाटिल
– दो गड्ढों का शौचालय निर्माण कराने पर सरकार देगी 5 हजार प्रोत्साहन राशि
रेवाड़ी, 29 जुलाई
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला रेवाड़ी के सभी खंडों के प्रत्येक गांव के 20-20 घरों में सिंगल पिट से डबल पिट शौचालय बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस भी घर में डबल पिट शौचालय बनाया जाएगा, उसे सरकार की ओर से 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से यह प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि दो गड्ढों वाले शौचालय एक गड्ढे वाले शौचालय से ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि दो गड्ढों वाले शौचालय का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये आजीवन चलता रहेगा और साथ में जैविक खाद भी मिलती रहेगी।
एडीसी ने कहा कि ग्रामीणों को अपने घरों में दो गड्ढों वाले शौचालय निर्माण कराने के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित व जागरूक करना चाहिए। एडीसी ने बताया कि फिलहाल यह प्रोजेक्ट गांव स्तर शुरू किया जा रहा है। जिला के गांवों में डबल पिट यानी दो गड्ढों वाले शौचालय बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए सरपंचों व ग्राम सचिवों को निर्देश दिए गए हैं और सिंगल पिट से डबल पिट वाले शौचालयों के फायदों के बारे में बताया गया है। जो भी ग्रामवासी एक गड्ढे के शौचालय को दो गड्ढे में परिवर्तित करना चाहता है। वह ग्राम सचिव या गांव के सरपंच से इस योजना का लाभ ले सकता है।
———-
रेवाड़ी, 29 जुलाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार 30 जुलाई को गांव गंगायचा अहीर व मामडिय़ा आसमपुर के लोगों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर रेवाड़ी दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं जन संवाद कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।
डीसी इमरान रजा ने बताया कि मुख्यमंत्री रेवाड़ी में जन संवाद कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर के राजकीय मिडल स्कूल में और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामडिय़ा आसमपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जन संवाद कार्यक्रम में आमजन से जुड़ते हुए सीधा संवाद करेंगे।
———-