
नई दिल्ली, 17 अगस्त 2021: पूर्व केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री अजय माकन दिल्ली के निर्वाचित सैकड़ो स्ट्रीट वेंडर्स प्रतिनिधियों को दिल्ली में कल हॉकर जॉइंट एक्शन कमिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर्स कानून की जानकारी देंगे. गौरतलब है की UPA शासन के दौरान श्री अजय माकन जब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री थे तो उन्ही के कार्यकाल में स्ट्रीट वेंडर्स को सुरक्षित और नियमित करने का कानून 2014 में पारित हुआ था. स्ट्रीट वेंडर कानून में सभी शहरी निकायों में स्ट्रीट वेंडिंग से जुड़े सभी मुद्दों को हल करने के लिए मल्टी-स्टेकहोल्डर टाउन वेंडिंग कमिटी बनाने का प्रावधान है. कानून के तहत टाउन वेंडिंग कमिटी में 40 प्रतिशत प्रतिनिधि स्ट्रीट वेंडर होंगे जिन्हें चुनाव के जरिए सभी स्ट्रीट वेंडर निर्वाचित करेंगे. टाउन वेंडिंग कमिटी में स्ट्रीट वेंडर्स के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ सरकार द्वारा नामित नगर निकाय अफसर, पुलिस अफसर, टाउन प्लानर, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्किट एसोसिएशन और गैर सरकारी संस्थाए होती है>
हॉकर जॉइंट एक्शन कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की सरकारों द्वारा टाउन वेंडिंग कमिटी के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं हुई है. सही जानकारी और जागरूकता के आभाव में स्ट्रीट वेंडर कानून का पालन नहीं हो पा रहा है या कानून को तोड़ मरोड़ कर हो रहा है. स्ट्रीट वेंडर समबन्धित शिकायतों की संख्या न्यायलय में बढ्ती जा रही है जबकि कानून में अपालेट अथॉरिटी का प्रावधान है. धर्मेन्द्र कुमार ने आगे बताया की दिल्ली में स्ट्रीट वेंडर्स कानून सही से और तेजी से लागू हो इसके लिए हॉकर जॉइंट एक्शन कमिटी अगले एक महीने में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करेगा. आने वाले प्रशिक्षण में दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री और विभिन्न नगर निकायों के मेयर को आमंत्रित किया जाएगा.कल की ट्रेनिंग दिल्ली के रजा राम मोहनराय मेमोरियल हॉल में किया गया है.