डीआईजी शक्ति पाठक (आईपीएस) ने जम्मू में हर शिखर तिरंगा टीम के प्रमुख कर्नल आर एस जामवाल को सम्मानित किया।

0
61

डीआईजी शक्ति पाठक (आईपीएस) ने जम्मू में हर शिखर तिरंगा टीम के प्रमुख कर्नल आर एस जामवाल को सम्मानित किया।

*ट्रस्ट ने किया कार्यक्रम का आयोजन*

जम्मू राजधानी संदेश 16 नवम्बर: आज कैलख ज्योतिष एवं वैदिक सनातन ट्रस्ट ने जम्मू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर साम्बा और कठुआ रेंज के डीआईजी श्री शक्ति पाठक (आईपीएस) जम्मू मुख्य अतिथि रहे।
इस अवसर पर ट्रस्ट ने हर शिखर तिरंगा टीम के प्रमुख कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डीआईजी शक्ति पाठक ने कहा कि हर शिखर तिरंगा टीम का ऐसा अभियान ऐतिहासिक है। सभी 28 राज्यों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़कर यह अभूतपूर्व उपलब्धि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड अलाइड स्पोर्ट्स (एनआईएमएएस) के निदेशक कर्नल रणवीर सिंह जामवाल के नेतृत्व में हासिल की गई। इस साहसी प्रयास को पूरे भारत में प्रशंसा और सम्मान मिला है हर राज्य ने इस अभियान के लिए प्यार और सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक सनातन ट्रस्ट के ट्रस्टी और जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व सीईओ और प्रबंध निदेशक, आर के छिब्बर ने कहा कि कर्नल आर एस जामवाल के नेतृत्व वाली टीम में नायब सब टी चोसगेल, हवलदार राकेश यादव, हवलदार केवल और अमित चौधरी शामिल रहे।इन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारत के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि जम्मू के कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल ने तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की जोकि सात महाद्वीपों में सबसे ऊंचा पर्वत भी है। यह उपलब्धि उनके अलावा राज्य में किसी ने भी हासिल नहीं की है। यह जम्मू कश्मीर के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।
उन्होंने बताया कि कर्नल जामवाल 50 से अधिक पर्वतारोहण अभियानों के अनुभवी हैं और उनके नाम पर दो एशियाई रिकॉर्ड और चार भारतीय रिकॉर्ड भी हैं। कर्नल जामवाल ने हाल ही में छह देशों के साइकिलिंग अभियान भी पूरे किए, जो वियतनाम से शुरू हुए और लगभग 5,374 किलोमीटर की दूरी तय करके लाओस, कंबोडिया, थाईलैंड और मलेशिया सहित चार अन्य देशों से गुजरते हुए सिंगापुर में पूरे हुए।
“इस अभियान से पहले, उन्होंने अपने नेतृत्व में चार साइकिल चालकों के साथ उत्तर पूर्व के ‘सेवन सिस्टर स्टेट्स’ के 1100 किलोमीटर के साइकिल अभियान को पूरा किया था और पिछले साल दिसंबर में पहली बार सेवन सिस्टर्स स्टेट्स में साइकिल चलाने वाली पहली टीम बनी थी।
कर्नल रणवीर ने इस दौरान बताया कि युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित किया जाए तो हर कोई युवा अपने लक्ष्य हासिल कर सकता है लेकिन इसका एक ही मंत्र है कि उसे अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहना चाहिए और ध्यान भटकाने वाली बातों और बुरी चीजों से दूर रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY