डीसी राहुल हुड्डा ने जिलावासियों को दी भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

0
26

डीसी राहुल हुड्डा ने जिलावासियों को दी भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं
– पीएम विश्वकर्मा योजना से कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर को मिलेगी नई पहचान

रेवाड़ी, राजधानी सन्देश 17 सितंबर
डीसी राहुल हुड्डा ने शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च एवं सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जयंती पर जिलावासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपनी लग्न, प्रतिभा, कौशल और परिश्रम से समाज में नवनिर्माण को आगे ले जाने वाले सभी शिल्पकारों व कारीगरों के मंगलमय जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि शिल्पकार व कारीगर समाज के नवनिर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग देते हैं। शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है जिससे शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को नई पहचान मिलेगी। साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना भारत की पारंपरिक कला और शिल्पकला को जीवित रखने और देश के कारीगरों और शिल्पकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ करने में मदद करेगी।
डीसी ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य फोकस कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों। यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी. योजना के तहत विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार की ओर से विश्वकर्मा भाइयों-बहनों को 3 लाख रुपए तक बिना गारंटी ऋण,15 हजार रुपए के टूलकिट, स्किल अपग्रेडेशन के लिए स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड, तैयार उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
कौन कर सकते हैं आवेदन :
पीएम विश्वकर्मा योजना में बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला, पत्थर तोडऩे वाला जैसे कई कौशल कारीगर शामिल हैं। इस योजना के जो भी लाभार्थी होंगे उन्हें सरकार द्वारा सर्टिफिकेट और आईडी भी मिलेगी। इस योजना में परिवार का केवल एक सदस्य ही आवेदन दे सकता है।
———-
रेवाड़ी में जनसहभागिता से ‘गारबेज फ्री इंडिया’ थीम के साथ मनाया जा रहा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : एडीसी
-प्रशासन व आमजन के आपसी सहयोग से जिला में दो अक्टूबर तक चलेगी स्वच्छता मुहिम
– महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का होगा आयोजन : पाटिल

रेवाड़ी, राजधानी सन्देश 17 सितंबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रेवाड़ी जिला में जन सहभागिता से ‘गारबेज फ्री इंडिया’ थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा। पखवाड़े के तहत दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तक जिला के सभी क्षेत्रों में आम नागरिकों तथा सरकारी विभागों के सहयोग से स्वच्छता मुहिम चलाई जा रही है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद रेवाड़ी की ओर से डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका यादव के नेतृत्व में आमजन के सहयोग से नगर पालिका बावल, महाराणा प्रताप चौक, ब्रास मार्केट रेवाड़ी, बावल चौक से राजीव चौक तक, सेक्टर-3 मार्केट में इंडियन स्वच्छता लीग गारमेंट फ्री सिटी थीम के साथ स्वच्छता मुहिम चलाकर साफ-सफाई की गई।
एडीसी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दो अक्टूबर तक जिला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें कार्यक्रमों में समाजसेवी, स्कूल के विद्यार्थी, स्वच्छता प्रहरियों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को भागीदार बनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग, ग्राम सचिव, सरकारी स्कूल के मुखिया व अध्यापक, स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर आदि सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान गांवों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए जन चेतना रैली निकाली जाएंगी व विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी।
ये रहेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आगामी कार्यक्रम : पाटिल
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार 18 सितंबर को सभी कूड़ेदान, सार्वजनिक शौचालयों, कूड़ा उठाने वाले वाहनों आदि की रिपेयर, पेंटिंग, साफ-सफाई इत्यादि की जाएगी। मंगलवार 19 सितंबर को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मार्केट, सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थलों आदि का स्वच्छ भारत मिशन वाल पेंटिंग के माध्यम से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बुधवार 20 सितंबर को स्वच्छता पर क्विज, पौधारोपण अभियान, स्वच्छता शपथ व स्वच्छता दौड़ा आदि का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार 21 सितंबर को नदियों, तालाबों आदि की साफ-सफाई की जाएगी। शुक्रवार 22 सितंबर को स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने व हरा गीला-सूखा नीला अभियान चलाकर नागरिकों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
एडीसी ने बताया कि शनिवार, 23 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर जूट व कपड़े के थैलों का प्रयोग करने बारे जागरूक किया जाएगा। रविवार, 24 सितंबर को विशेष कार्यक्रम सांस्कृतिक इवेंट चलाकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की जाएगी। सोमवार,25 सितंबर को विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार 26 सितंबर को सरपंचों के साथ स्वच्छता संवाद, बुधवार 27 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता जागृति यात्रा, गुरुवार 28 सितंबर को स्वच्छता रथ का आयोजन, शुक्रवार 29 सितंबर को विद्यार्थियों, अध्यापकों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा, नेहरू युवा केंद्र व एनसीसी के सहयोग से स्वच्छता रैली निकाली जाएगी। शनिवार 30 सितंबर को श्रमदान गतिविधियां आयोजित कर प्लास्टिक आदि को एकत्रित करना, सोकपिट व कंपोस्ट पिट का निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रविवार 1 अक्टूबर को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता ग्राहियों, स्वच्छता कर्मियों, प्रेरित करने वाले वर्करों आदि को सम्मानित किया जाएगा तथा सोमवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सभी स्तरों पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।
———-
एच.एस.जी.पी.सी. के मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने के लिए 30 तक करें आवेदन : एसडीएम
– एसडीएम होशियार सिंह ने सिख समुदाय से की वोट बनवाने की अपील
रेवाड़ी राजधानी सन्देश, 17 सितंबर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए 30 सितंबर 2023 तक नए वोट बनाने का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में कोई भी नया मतदाता स्वयं को एचएसजीपीसी के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। एसडीएम होशियार सिंह ने सिख समुदाय के लोगों के साथ बैठक करते हुए अपना वोट बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए कम से कम आयु 18 साल और केशधारी सिख होना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो व्यक्ति पतित है या अपनी दाढ़ी या केश काटता या कटवाता है, तम्बाकू, कुथा (हलाल मांस) या नशीले पदार्थों का उपयोग करता है और मादक पेय लेता है वह वोट बनवाने का पात्र नहीं होगा।
नए वोट बनवाने के लिए 30 सितम्बर तक समय निर्धारित :
एसडीएम होशियार सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा निर्वाचन हरियाणा की ओर से 30 सितम्बर तक नए वोट बनवाने का समय निर्धारित किया है। इस अवधि में कोई भी नया मतदाता स्वयं को एच.एस.जी.पी.सी. के मतदाता के रूप में पंजीकृत करवा सकता है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता सूची में नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समिति/परिषद/निगम के सचिव के पास निशुल्क उपलब्ध हैं। कोई भी केशधारी सिख व्यक्ति जो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची के लिए अपना नाम पंजीकृत कराना चाहता है, वह 30 सितंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकता है।
———-

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का प्रचार अभियान जारी
– विभागीय प्रचार अमला गांव-गांव दस्तक देकर आमजन को कर रहा जागरूक

रेवाड़ी, राजधानी सन्देश 17 सितंबर
रेवाड़ी के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार अमले द्वारा महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल व डीसी राहुल हुड्डा के दिशा-निर्देशानुसार जन जागरूकता मुहिम के माध्यम से आमजन को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा हरियाणवी लोक शैली के जरिए लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध जन भागीदारी निभाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। जन जागरूकता मुहिम के तहत भजन पार्टी कलाकार रामानंद, सतबीर सिंह, खजान सिंह व मदनलाल ने रविवार को गांव नंगली परसापुर व झाबुआ में आमजन को सरकार की आयुष्मान भव: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं व सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों ने ग्रामीणों से अमृत कलश यात्रा, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में बढ़चढक़र भागदारी कने का आह्वान किया।
———-

LEAVE A REPLY