ताइवान एक्सिलेंस का मोबाइल शोरूम और अनोखा वाहन टीई रिग भारत के शहरों में ताइवान की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करेगा

0
854

भारत के 61 शहरों में मोबाइल वाहन टीई रिग ताइवान के लेटेस्ट प्रॉडक्ट्स का डिस्प्ले करगा

  •       टीई रिग एक आकर्षक वाहन है, जिसमें गेमिंग, आईसीटी, होम और लिविंग सहित अत्यधिक उन्नत टेक्नोलॉजी उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें से हर उत्पाद पर ताइवान एक्सिलेंस का हॉलमार्क है

27 जून, नई दिल्ली :
 नई दिल्ली  टेक्नोलॉजी और आईसीटी के बेहतरीन और शानदार सोल्यूशंस का गुरुवार को एक ही प्लेटफॉर्म पर ही मिलन होता दिखाई दिया, जिससे लोगों को दुनिया की आधुनिकतम तकनीक का जबर्दस्त अनुभव मिला। यह बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट ताइवान एक्सिलेंस के विशाल मोबाइल शोरूम, टीई रिग की शक्ल में आया। यह वाहन देश के अलग-अलग भागों की यात्रा करेगा, जिससे भारत के विभिन्न शहरों के लोगों को लीक से हटकर टेक्नोलॉजी पर हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। टीई रिग को नई दिल्ली के डीएलएफ प्रोमेनेड मॉल से हरी झंडी दिखाई गई। टीई रिग एक आकर्षक और बेमिसाल वाहन है, जो 90 दिनों में 12  राज्यों के 61 शहरों की यात्रा कर वहां के लोगों को ताइवान के लेटेस्ट प्रॉडक्ट्स से रूबरू कराएगा।
टीई रिग नामक आकर्षक वाहन में गेमिंग, आईसीटी,  होम और लिविंग सहित अन्य श्रेणियों की मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन किया जाता है। इनमें से हर प्रॉडक्ट पर ताइवान एक्सिलेंस का हॉलमार्क है, जो टेक्नोलॉजी की उत्कृष्टता का प्रदर्शन करता है।  ताइवान एक्सिलेंस ताइवान एक्सटर्नल ट्रेड डिवेलपमेंट काउंसिल (टेट्रा) की ओर से की गई पहल है, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा की मजबूती और व्यापार को फैलाने में ताइवान के कारोबारियों और प्रॉडक्ट निर्माताओं की सहायता करता है।
इन  पहलों के माध्यम से ताइवान पहले ही देश की मेट्रो सिटीज के साथ प्रमुख शहरों तक पहुंचने में पहले ही कामयाब रहा है। अब  अपने संबंधों को बढ़ावा देते हुए ताइवान का लक्ष्य छोटे शहरों और कस्बों तक अपनी पहुंच बनाना है और वहां के लोगों के सामने आधुनिक टेक्नोलॉजी के प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन करना है। रिग नामक यह वाहन ताइवान की अपने प्रॉडक्ट्स को छोटे शहरों में पहुंचाने की इन कोशिशों को विशाल रूप में सामने लाया है।
इस वाहन में ताइवान के कुछ मशहूर ब्रांड्स के आधुनिकतम प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन किया जाएगा और उन्हें प्रमोट किया जाएगा, जो आईसीटी, गेमिंग, होम और लिविंग की श्रेणी में माडर्न टेक्नोलॉजी के विश्वसनीय नाम बन चुके हैं। रिग नामक इस वाहन में एसर, एडेटा, आइफा, असुस, एवरमीडिया, एविजन, डी-लिंक, एफईसीए, गीगाबाइट, एमएसआई, थर्मलटेक, टोकुयो, यू.सीआर प्लस, जोई और जाईएक्सल कंपनी के प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन किया जाएगा। इससे न सिर्फ तकनीक के दीवाने लोगों को न सिर्फ नई टेक्नोलॉजी को जानने-समझने और सीखने का मौका मिलेगा, बल्कि उन्हें इनके प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल करने का भी अवसर मिलेगा।
टीई वाहन को हरी झंडी दिखाने के साथ इस इवेंट में एमएसआई की ओर से गेमिंग लेपटॉप का लेटेस्ट हथियार, जीई65 रेडर पोर्टेबल गेमिंग लैपटॉप को एक्सक्लूसिव तरीके से लॉन्च किया गया। यह पोर्टेबल गेमिंग लैपटॉप नाइंथ जेनरेशन के इंटेल कोर आई7प्रोसेसर और जीईफोर्स आरटीएक्स 2070 ग्राफिक्स से लैस है। यह बड़ी आसानी से बेहद मांग वाले एएए गेम्स को हैंडल कर सकती है। यह गेमिंग लैपटॉप 240 हटर्ज के आईपीएस लेवल के पतले बेजल डिस्प्ले के साथ आता है, जिससे लैपटॉप पर कॉम्पैक्ट रूप में साफ और पैनी
टीई रिग नामक यह मोबाइल शोरूम सालाना गेमिंग इवेंट  ताइवान एक्सिलेंस गेमिंग कप (टीईजीसी) के पहले भारत के विभिन्न शहरों की यात्रा कर रहा है। इस बार टीईजीसी के छठे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। टीईजीसी भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली ई-स्पोटर्स चैंपियनशिप में से एक है। इसमें तरह-तरह के गेम्स के कलेक्शन जैसे सीएस : जीओ, डीओटीए2 और पबजी लोगों को ऑफर किए जाएंगे। इस साल टीईजीसी की शुरुआत जून से होगी। देश के छह शहरों, हैदराबाद, बेंगलुरु, सिल्चर, कोलकाता, पुणे और मुंबई में एलिमिनेशन राउंड होंगे। इसके बाद सीएस : जीओ, डीओटीए2 और पबजी जैसे गेम्स के ऑनलाइन एलिमिनेशन होंगे। इन एलिमिनेशन राउंड के विजेता मुंबई में 27 और 28 सितंबर 2019 को एकत्र होकर प्रतिष्ठित कप और 10 लाख के कुल नकद इनाम के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगे।
इस वर्ष के आयोजन का सबसे मजेदार हिस्सा यह है कि सीएस : जीओ के विजेताओं को मुफ्त में ताइवान की यात्रा पर जाने का मौका  मिलेगा, जहां वह बेहतरीन टेक्नोलॉजी के प्रॉडक्ट्स को देख सकेंगे। इसके अलावा ताइवान में होने वाली ताइवान एक्सिलेंस ई-स्पोटर्स चैंपियनशिप में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। ताइवान, मलेशिया, फिलीपींस और थाइलैंड के टीईजीसी विजेताओं के बीच एक फ्रेंडली मैच भी होगा। इससे उन्हें गेमिंग का ऐसा अनुभव मिलेगा, जैसा उन्होंने कभी महसूस नहीं किया होगा।
नई दिल्ली में ताइपेई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर लाइजन ऑफिस के निदेशक श्री हर्बेन वू ने इस नए और अनोखे वाहन के बारे में बताते हुए कहा, “पिछले दो सालों में हम भारत में 14 लाख लोगों तक पहुंचे है। इन दो सालों में लोगों ने हमें काफी शानदार रेस्पांस दिया है, जिससे उत्साहित होकर हमने तीसरी बार टीई रिग वाहन को भारत के विभिन्न शहरों की यात्रा करने को हरी झंडी दिखाई है। इस साल वाहन में ज्यादा से ज्यादा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें से हर प्रॉडक्ट पर ताइवान एक्सिलेंस का हॉलमार्क है।“
ताइपेई इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर (टीईससी) के प्रतिनिधि और माननीय राजदूत तियेन चुंग क्वांग ने कहा, “पिछले कुछ सालों में भारत और ताइवान के रिश्तों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचे है। दोनों देशों के रिश्तों को नए स्तर पर लाने के लिए टीईजीसी और टीई रिग जैसी पहल का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत में गेमिंग और तकनीक के दीवानों की संख्या बहुत ज्यादा है। ताइवान एक्सिलेंस ने उनके सामने बेहतरीन टेक्नोलॉजी और गेमिंग प्रॉडक्ट्स को पेश किया है। भारतीयों ने इन सभी वेंचर्स के प्रति गजब का जबर्दस्त उत्साह दिखाया है।“   

ताइवान एक्सिलेंस के बारे में

ताइवान एक्सिलेंस का प्रतीक ताइवान के एक से बढ़कर एक नए-नए प्रॉडक्ट्स को सम्मानित करता है, जो दुनिया भर के देशों में उपभोक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए हैं।
इस प्रतीक के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाले विभिन्न प्रॉडक्ट्स का विशेष ताइवान एक्सिलेंस अवॉडर्स के तौर पर चयन किया गया है। इन प्रॉडक्ट्स का पुरस्कारों का चयन उनके अनुसंधान और विकास, डिजाइन, क्वॉलिटी, मार्केटिंग और मेड इन ताइवान के मेरिट के आधार पर किया गया। 1992 में आर्थिक मामलों के आर. ओ. सी मंत्रालय की पहल पर दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में ताइवान एक्सिलेंस के प्रतीक की पहचान कायम हुई है।

LEAVE A REPLY