तिहार जेल मे बन्द अकित गूजर्र की संदिग्द्द प्रस्थियो मे मौत, गैंगस्टर के परिजनो ने लगाया जेल प्रशासन पर हत्या कराने का आरोप

0
334

नई दिल्ली – तिहाड जेल मे बन्द गैगस्टर अकिंत गूजर्र की सग्दि्द्द पर्स्थियो मे मौत हो गई है । लेकिन परिवार ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है ? परिवार ने कहा यह हत्या है आचानक मोत कैसे  ?।  सूत्रो की माने तो अंकित की तिहाड के वार्ड – मे डीएस से कहा सूनी हो गई थी दोनो ने एक दूसरे को थपड जड दिये जाने का ओरोप परिजनो ने लगाया है । आरोप प्रत्यारोप के बीच बाकी जाँच का विषय है । 

आज सूबह अकित को तिहाड के वार्ड नम्बर -3 मे  म्रत पाया गया गैगस्टर अकिंत गूजर्र के शव को अब दिल्ली  के दीनदयाल अस्पताल मे पोष्टमारर्टम के लिये लाया गया । परिवार ने बताया कि पोष्टमार्टम की रिपोट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा । राजधानी दिल्ली के तिहाड जेल मे बन्द था गैगस्टर अकित गूजर्र के परिवार ने लगाया मडर्र का आरोप लगाया है हालाकिं अभी जेल प्रशासन की तरफ से कोई पूरी जानकारी नही दी गई है आपको बता दा कि अकिंत गूजर्र पर मड्रर के केस व मकोका के तहत केस दर्ज थे ।

LEAVE A REPLY