बाढ़डा जयवीर सिंह फौगाट,30 जुलाई,
किसान आंदोलन का गढ़ माने जाने वाले बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र में नेता आते हैं, लोगों को बहादुर होने का खिताब देते हैं फिर मुद्दों पर बोलते हैं पर राज हासिल होने पर मनमानी करते हैं। यह बात पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने किसान कांग्रेस द्वारा बेरला गांव में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हल्के की जनता को अफसोस है कि हरियाणा के किसी भी कांग्रेस नेता ने जन भावना को नहीं समझा और पिछले तीस साल में बाढ़डा से स्थानीय उम्मीदवार उतारने की खातिर गंभीर लड़ाई नहीं लड़ी लेकिन कांग्रेस पार्टी की नई चुनावी रणनीति ने सारा सीन बदल दिया है। केंद्र और राज्य के शीर्ष नेतृत्व के अनुसार हल्के से उसे ही उम्मीदवार बनाया जायेगा जो सर्वे में जिताऊ होगा। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि किससे डर है, खुलकर बोलो, नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमें डरपोक या गूंगा कहेंगी। उन्होंने कहा कि जो जनता की दी हुई ताकत का इस्तेमाल जनता के लिये करे उसे ही आपका उम्मीदवार बनने का हक है। उन्होंने कहा कि अबकी बार लोगों के मन की इच्छा जरूर पूरी होगी और कांग्रेस पार्टी उनकी पसंद का उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।
किसान नेता राजू मान ने कहा कि कमजोर जन प्रतिनिधित्व का खामियाजा बाढ़डा भुगत रहा है। यही वजह है कि हल्के में तीन जगह धरने चल रहे हैं। उसका हल निकलवाने की बजाए विधायिका दौरे पर अपने राजनैतिक विरोधियों पर निशाना साध अपनी झेंप मिटा रही हैं।
इससे पहले बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों ने फूल मालाओं से और पगड़ी पहनाकर रणसिंह मान का स्वागत किया।इस अवसर पर अनिल श्योराण बीडीसी, उमेद श्योराण, प्रकाश व्यापार मंडल प्रधान, नरेश श्योराण, सुरेश श्योराण, जयवीर श्योराण, सोमबीर श्योराण, संदीप शर्मा, प्रकाश सेठ, दिनेश सेठ, कैलाश सेठ, रतिराम सेठ, नरेंद्र सेन, विजय श्योराण, डॉक्टर कृष्ण, प्रवीण श्योराण, सुरेंद्र श्योराण, जग्गड, भरपूर श्योराण, सुनील श्योराण, बलजीत श्योराण, राकेश श्योराण, राजेश, लीलाराम, कृष्ण, करण सिंह, दयानंद, सुनील ठोलिया, मीरसिंह, रणबीर मान, दीपक श्योराण, सीताराम शर्मा, मिंडी शर्मा, अनूप जांगड़ा, रामचंद्र, बदलू, सूरजभान जांगड़ा, सतपाल लांबा, राजेंद्र सेन, धर्मेंद्र, सोनू कुंडू समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।