लैब टेक्नीशियन करता था ऑपरेशन,ग्रेटर कैलाश के नर्सिंग होम का मामला, टैक्सियांन समेत 4 गिरफ्तार
राजधानी संदेश डेस्क रिपोट गीता चौहान
नई दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में मौजूद एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बिना डिग्री वाला डॉक्टर गॉल ब्लैडर के मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था । जिसके चलते कई मरीजों की जान जा चुकी थी । गिरफ्तार किए गए डॉक्टर पर 17 एफआईआर दर्ज हो चुकी थी । लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई थी । पैसे और रुतबे के बल पर बचते रहे थे फर्जी , डॉक्टर , लेकिन शिकायत मिलने बाद पुलिस ने जांच की और डॉक्टर नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल, डॉक्टर जसप्रीत और ( OT)ओटी टेक्निशियन महेंद्र को गिरफ्तार किया गया हैं। बताया जा रहा है कि फर्जी डॉक्टर कर रहा था ऑपरेशान,चार गिरफ्तार
दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । जहां एक निजी नर्सिंग होम में बिना डिग्री वाला डॉक्टर गॉल ब्लैडर के मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था । बताया जा रहा है कि इस वजह से अब तक अस्पताल में कई मरीजों की जान भी जा चुकी है । पुलिस ने नर्सिंग होम के हेड , उसकी पत्नी और एक MBBS डॉक्टर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में डॉक्टर नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल, डॉक्टर जसप्रीत और ओटी टेक्निशियन महेंद्र को गिरफ्तार किया है। इनमें नीरज MBBS और जसप्रीत MBBS (MS) सर्जन हैं। डॉक्टर नीरज की पत्नी पूजा असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं।
नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन करता था ऑपरेशन ।
दक्षिणी दिल्ली में फर्जी डिग्री के साथ 4 डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं, सर्जन बनकर टेक्नीशियन कर रहा था सर्जरी दक्षिणी दिल्ली के एक प्रतिष्ठित मेडिकल सेंटर से फर्जी डिग्री के साथ 4 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी साल 2022 से ही फर्जी मेडिकल सेंटर चला रहे थे, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यहां ऑपरेशन के दौरान कई मरीजों की मौत भी हो चूकी है।
दक्षिणी दिल्ली में फर्जी डिग्री के साथ 4 डॉक्टर गिरफ्तार नई दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित एक प्रतिष्ठित मेडिकल सेंटर में फर्जी डिग्री के साथ एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि है यह डॉक्टर मेडिकल सेंटर में वरिष्ठ सर्जन बनकर काम करते थे और अभी तक बड़ी संख्या में सर्जरी कर चुके हैं. ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को इसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. करीब एक सप्ताह पहले हुई एक मौत के बाद मेडिकल सेंटर में मरीज के परिजनों ने हंगामा किया था । जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। फिलहाल पुलिस ने मेडिकल सेंटर के संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “एक सप्ताह पहले ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित एक मेडिकल सेंटर में हंगामे की सूचना मिली थी । एसएचओ जीके अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने मामूली बिमारी के बाद अपने मरीज को यहां भर्ती किया था। लेकिन उसकी सर्जरी कर दी गई और उसकी मौत हो गई । पुलिस ने हंगामा शांत कर मृतक के परिजनों की शिकायत ली और मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मेडिकल सेंटर के खिलाफ पहले भी कई ऐसी ही शिकायतें आ चुकी है. हर शिकायत में मरने वाले मरीज की सर्जरी की गई थी । पुलिस को मामला संदिग्ध लगा एक टीम बना कर जांच शुरू की गई ।जांच के बाद मंगलवार शाम को पुलिस ने डॉक्टर महेन्द्र सहित मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ: नीरज अग्रवाल, डॉ. पुजा अग्रवाल और डॉ. जयप्रीत को गिरफ्तार कर लिया हैं।
क्राइम ब्रांच ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार2022 के मामले में भी हुई थी लापरवाही ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2022 में एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।डॉ. महेन्द्र को अस्पताल में ऑन कॉल सर्जरी के लिए बुलाया गया । परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि महिला का प्रसव बिना सर्जरी के ही हो गया था । लेकिन डॉक्टर ने प्रसव के बाद उसकी सर्जरी की जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले की जांच की और उसके बाद अब मामले में कार्रवाई की जा रही है ।ऑन कॉल आता था डाक्टर महेन्द्र, पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेन्द्र दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर के पास टैक्निशियन का काम करता था । जहां उसने डॉक्टर को सर्जरी करते हुए देखकर काम सीखा । उसने फर्जी एमबीबीएस की डिग्री तैयार की और मेडिकल सेंटर में काम करने लगा । मेडिकल सेंटर प्रबंधन महेन्द्र को ऑन कॉल सर्जरी करने के लिए बुलाते थे । पुलिस अभी यह भी जांच कर रही है कि महेन्द्र ने फर्जी डिग्री कहां से बनवाई और यह कहां कहां इस डिग्री की मदद से लोगों का इलाज कर रहा था ।
जीके पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है । एक शख्स के पास एमबीबीएस की फर्जी डिग्री है। जबकि बाकि लोगों की डिग्री की जांच की जा रही है। इन लोगों ने सीरीज ऑफ ऑपरेशन किए हैं। जिसमें लोगों की जान भी गई है। पूरे मामले की जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी
खबरें संक्षेप में
SBI ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, फर्जी मैसेज से हो जाएं सावधान
प्रदूषण को लेकर केंद्र और आप पर कांग्रेस हमलावर
प्रदूषण को लेकर केंद्र और AAP पर कांग्रेस हमलावर, कहा- SC की अध्यक्षता में बनी कमेटी करे निगरानी
जेल से संजय सिंह का देशवासियों के नाम पत्र, कहा- नेल्सन मंडेला ने 27 साल तक जेल में रहकर राष्ट्र के लिए संघर्ष किया…
घाट निर्माण में जुटे सभी पार्टी के नेता
हरी नगर में छठ घाट निर्माण में जुटे सभी पार्टी के नेता, लोगों को दी शुभकामनाएं
पॉल्यूशन कम करने उतरी दिवाली पर 281 जगहों की आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड!
राजधानी संदेश बिग ब्रेकिंग
*जालोर/रानीवाड़ा: भाजपा ने बागी नेताओं को किया बर्खास्त*
पार्टी ने सांचौर से जीवाराम चौधरी और जालौर से पवनी मेघवाल को किया बर्खास्त, जीवाराम चौधरी पार्टी से बगावत कर लड़ रहे निर्दलीय चुनाव
*बाड़मेर.. शिव विधानसभा में कांग्रेस के बागी फतेह खान को प्रभारी रंधावा ने अमीन खान को समर्थन देने की बात कहते हुए चेतावनी पत्र भेजा है..!
लेकिन, फतेह खान की सभाओं में उमड़ती भीड़ और जनसमर्थन ने फतेह खान का हौसला बढ़ा दिया है कि फतेह खान कुछ तय नहीं कर पा रहे। वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने फतेह खान को दो दिन का समय दिया है। अगर फतेह खान नहीं मानते हैं तो पार्टी फतेह खान को सदस्यता से निष्कासित कर सकती है।
हालांकि, फतेह खान ने पहले ही पार्टी की सदस्यता और जिलाध्यक्ष पद से राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है, लेकिन, पार्टी ने अब तक फतेह खान को जिलाध्यक्ष पद से मुक्त नहीं किया है। अब फतेह खान के फैसले के बाद ही पार्टी अगली कार्रवाई करेगी।
सहारा के सुब्रत राय का मुंबई में निधन, 75 साल की उम्र में ली अंमित सांस
दिल्ली के प्रदूषण से त्रस्त हुईं सोनिया गांधी , डॉक्टरों के कहने पर जयपुर हो रहीं शिफ्ट
हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या के विरोध में झज्जर में बसों का चक्का जाम, यात्री परेशान, अलर्ट पर पुलिस
[: Jammu Kashmir News: श्रीनगर में लाल चौक पर लगा PM Modi का कटआउट, पर्यटकों का बना नया आकर्षण केंद्र
फोन रखने पर कैदी को 3 साल की सजा, गृह मंत्रालय ने तैयार किया जेल मसौदा
अमेरिका का ऐलान, हमास ग्लोबल टेररिस्ट
विश्व कप 2023 का आज पहला सेमीफाइनल
पीएम मोदी का मिशन आदिवासी कल्याण !
: जिला परिषद सदस्य काग्रेंसी नेता देरामाराम मकवाना हो रही लगातार अनदेखी
धोरीमन्न| जिला परिषद सदस्य देरामाराम मकवाना को काग्रेंस पार्टी में लगातार अनदेखी की जा रही है काग्रेंस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी व हेमाराम चौधरी कल कई जगह जिला परिषद संख्या 8 में कई जगह चुनावी सभा की लेकिन देरामाराम मकवाना को इसकी सूचना तक नहीं दी, जिसको लेकर अल्पसंख्यक में भारी रोष है जिसकी कीमत आगामी चुनावों में उठानी पड़ सकती है कर्नल सोनाराम, हेमाराम चौधरी लगातार काग्रेंस कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है, लगातार कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे हैं
*बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के खिलाफ सेक्सटॉर्शन से जुड़ा प्रकरण !*
आरोपी महिला को 50 लाख का भुगतान करने का आरोप,
अब मेवाराम जैन के खिलाफ ED ने दर्ज किया मुकदमा,
सहयोगी दयाल समेत अन्य के खिलाफ भी दर्ज हुआ मुकदमा,
मुकदमा दर्ज होने के साथ ही बाड़मेर पहुंचे ED के अधिकारी,
ED के पास मेवाराम जैन के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की खबर,
ED कर रही मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच,
भुगतान की गई राशि को लेकर जांच कर रही ED की टीम।
*ये नेता कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित*
जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना, शीला मीना, पुष्कर से डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, श्रीगंगानगर से करूणा अशोक चाण्डक, नगर से डॉ. गोविन्द शर्मा, सादुलशहर से ओम बिश्नोई, सिवाना से सुनील परिहार, केशोरायपाटन से राकेश बोयत, छबड़ा से नरेश कुमार मीना, सवाईमाधोपुर से डॉ. अजीजुद्दीन आजाद, मालपुरा से गोपाल गुर्जर, नागौर से हबीबुर्रहमान खान अशरफी, शिव से फतेह खान, सरदारशहर से राजकरण चौधरी, मनोहरथाना से कैलाश मीना, डूंगरपुर से देवराम रोत, चौरासी से महेन्द्र बरजोड़, लूणकरणसर से वीरेन्द्र बेनीवाल, विराटनगर से रामचन्द्र सराधना व भीमसहन गुर्जर, झोटवाड़ा से सुरज्ञान सिंह घौसल्या व हरिकिशन तिवारी, टोडाभीम से राघव राम मीना व कल्पना, महुआ से रामनिवास गोयल, बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, जालोर से रारामलाल मेघवाल, धरियावद से विशेष कुमार मीना, सागवाड़ा से पन्नालाल डोडियार, श्रीमाधोपुर से बलराम यादव, हनुमानगढ़ से गणेश राज बंसल, सांचौर से डॉ. शमशेर अली सैय्यद, मुण्डावर से श्रीमती अंजली यादव, किशनगढ़ बास से सिमरत संधू, उदयपुरवाटी से मीनू सैनी, लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई, मसूदा से वाजिद खान, कोलायत से रेवतराम पंवार, परबतसर से लच्छाराम बढ़ारड़ा, जोधपुर से डॉ. अजय त्रिवेदी, आदर्श नगर से उमरदराज, देवली-उनियारा से डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, सोजत से अशोक खाण्डपा मेघवाल, हिण्डौन से बृजेश जाटव, कपासन से आनन्दी राम खटीक, संगरिया से डॉ. परम नवदीप सिंह, धोद से महेश मोरदिया तथा निवाई से प्रहलाद नारायण बैरवा
*क्रिकेट मेन वर्ल्ड कप 2023*
*भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया*
*मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए
*जान बचाने वाला मरीजों का डॉक्टर बन जल्लाद*
राजधानी सन्देश
देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक डॉक्टर पर 17 एफआईआर दर्ज की हैं पुलिस ने ।
दिल्ली पुलिस ने डाक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया । डॉक्टर के ऊपर कुल 17 मुकदमे है 2022 से लेकर अब तक, यह एफआइआर अग्रवाल नर्सिंग होम के ओनर पर दर्ज की गई है । साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने ने अग्रवाल नर्सिंग होम से तीन लोगों को गिरफतार किया है । अस्पताल के 3 डॉक्टर एक टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया । डॉ नीरज अग्रवाल की पत्नी पूजा अग्रवाल डॉक्टर जसप्रीत बाजवा और महेंद्र टेक्नीशियन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है
डॉ नीरज अग्रवाल पर लगभग 17 एफआईआर हो चुके हैं । लेकिन पुलिस ने उसको गिरफ्तार नहीं किया था बताया यह जा रहा है कि डॉक्टर अब तक
पैसे के दम पर बचता रहा । आपको बता दें कि
डॉ नीरज अग्रवाल मेडिसिन के डॉक्टर है मगर वह काफी समय से सर्जरी भी करते आ रहे थे ।
सन 2022 में अक्टूबर महीने में आधे घंटे के अंदर दो मरीज की डेथ हुई थी
उसे टाइम में भी दो एफआईआर दर्द हुए थे l

*अचानक दरभंगा एक्सप्रेस में संदिग्ध तरीके से अचानक लगी आग कई लोग गंभीर रूप से झुलसे।