दिल्ली की 22 विधानसभाओं में भाजपा ने दिल्ली बचाओ, भाजपा लाओ अभियान की शुरूआत की, अनधिकृत कालोनियों के निवासियों के साथ भाजपा करेगी न्याय

0
469

दिल्ली की अनधिकृत कालोनियां नियमित होकर रहेंगी-अरूण सिंहझूठ बोल कर टर्न लेना केजरीवाल की फितरत है-अरूण सिंहआगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी-अरूण सिंह केजरीवाल सरकार नहीं चाहती कि अनधिकृत कालोनियां नियमित हों-मनोज तिवारी

अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को 55 महीने से दर्द देकर अब केजरीवाल हम दर्द बनने की कोशिश कर रहे हैं-मनोज तिवारी
केन्द्र सरकार ने अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है-मनोज तिवारी
अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने को लेकर फैलायें गये झूठ व भ्रम का पर्दाफाश करने आये हैं-विजेन्द्र गुप्ता
अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने को लेकर केजरीवाल सरकार दुष्प्रचार कर रही है-कुलजीत सिंह चहल
नई दिल्ली, 22 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने आज अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के नाम पर जनता को गुमराह कर रही केजरीवाल सरकार के झूठ और अकर्मण्यता का पर्दाफाश करने के लिए दिल्ली बचाओ, भाजपा लाओ के नारे के साथ आज 22 विधानसभाओं में जन सम्पर्क अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत 22 विधानसभाओं में जनता से सीधे संवाद के जरिये संदेश पहुंचाया गया कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के नाम पर कैसे केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को आज तक धोखा देकर उनके साथ अन्याय किया और अब अनधिकृत कालोनियों को नियमित कर भाजपा उनके साथ करेगी न्याय। आज की जनसभाओं मंे क्षेत्रीय जिला अध्यक्ष, विधायक, निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष, भाजपा के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय निवासियों ने भाग लिया।
दिल्ली की 22 विधानसभाओं में किये गये जन सम्पर्क अभियान को बिजवासन एवं छतरपुर विधानसभा में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरूण सिंह ने, बुराड़ी, करावल नगर एवं मुस्तफाबाद में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने, गोकल पुरी विधानसभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दुश्यंत गौतम ने, नरेला व रिठाला में राज्यसभा सांसद श्री विजय गोयल ने, जनकपुरी व मटियाला में दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने, किराडी व नागंलोई में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्यक्ष, मुण्डका विधानसभा में राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह ने, विकासपुरी विधानसभा में मिजोरम प्रभारी श्री पवन शर्मा, पालम व संगम विहार में सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने, उत्तम नगर व द्वारका में सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने, बवाना विधानसभा में कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने, बदरपुर विधानसभा में प्रदेश महामंत्री श्री राजेश भाटिया ने, देवली विधानसभा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री आरती मेहरा ने एवं अम्बेडकर नगर विधानसभा के कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शाजिया इल्मी ने सम्बोधित किया।
बिजवासन व छतरपुर विधानसभा में जनता को सम्बोधित करते हुये भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरूण सिंह ने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कालोनियां नियमित होकर रहेंगी। यह समस्या पुरानी है, चुनाव के समय राजनीतिक दल वादा करते हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद भूल जाते हैं। केजरीवाल ने अपने घोषणा पत्र के 56वें प्वाइंट में कहा है कि अनधिकृत कालोनियों को नियमित करेंगे और वहां पर अस्पताल, स्कूल, सीवर, सड़क जैसी मूलभूत सुविधायें देंगे, लेकिन लगभग 5 साल गुजर जाने के बाद केजरीवाल ने कुछ नहीं किया। झूठ बोल कर टर्न लेना केजरीवाल की फितरत है। केजरीवाल विकास का काम नहीं कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो जायेंगी। आम आदमी पार्टी 2015 के बाद कोई भी चुनाव नहीं जीत सकी है। दिल्ली में लगातार डीटीसी की बसों की संख्या घट रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की वजह से दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रित हुआ है जबकि केजरीवाल करोड़ों रूपयों के विज्ञापन देकर झूठे प्रचार कर रहे हैं। 
श्री अरूण सिंह ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को सभी मूलभूत सुविधायें देने के लिए केन्द्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाये हैं, इन कॉलोनियों को नियमित करने का निर्णय लिया, खुद काम न करना, जो कोई करें तो उसके काम में बाधा डालाना, अपनी नाकामियों का दूसरों पर आरोप लगाना, झट से दूसरे के काम का श्रेय लेना, आम आदमी पार्टी सरकार की नीयति रही है। साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में अपनी नाकामियों के कारण पहले निगम और फिर लोकसभा चुनाव की हार के बाद हताश केजरीवाल ने अब दूसरे के कामों को अपना बताना शुरू कर दिया है। दिल्ली की जनता समझदार है, वो जानती है कि कौन काम करता है और कौन मंहगे विज्ञापनों के माध्यम से केवल उनका श्रेय लेना चाहता है। दिल्ली की ऐसी सरकार जो अपने आप को अराजक कहलाने पर गर्व महसूस करती है, दिल्ली की जनता उसे आगामी चुनावों में दिल्ली की सत्ता से जरूर उखाड़ फेंकेगी क्योंकि केजरीवाल ने काम नहीं केवल झूठ बोला है।
बुराड़ी, करावल नगर एवं मुस्तफाबाद में उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार नहीं चाहती कि अनधिकृत कालोनियां नियमित हों, अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों को 55 महीने से दर्द देकर केजरीवाल अब चुनाव के समय हम दर्द बनने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ष 2015 में अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करवाने के लिए शहरी विकास मंत्रालय ने जब दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी तो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इसके लिए दो साल का समय मांगा। दो वर्ष बीत जाने के बाद मंत्रालय ने दोबारा रिपोर्ट मांगी तो फिर दो साल का समय मांग लिया। जब दिल्ली सरकार के दोहरे व्यवहार का पता चला तो मंत्रालय ने इस मसले को गंभीरता से लिया और उपराज्यपाल के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन कर दिया। कमेटी ने तीन माह में अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी, जिसके आधार पर इन कॉलोनियों को नियमित करने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। श्री तिवारी ने कहा कि अगर वाकई में मुख्यमंत्री कुछ करना चाहते हैं तो वे सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में कम से कम बाउंड्री ही करा दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में इन कॉलोनियों को थोक के भाव प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी बांटे थे जिसका कोई वैधानिक महत्व नहीं है।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि तिनके तिनके बिखर चुकी है केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के संसाधनों को भ्रष्टाचार की दीमक बनकर खोखला करने में लगी हुई है और दिल्ली के लोग अब कुशासन वाली सरकार से निजात चाहते हैं, उन्होंने कहा कि अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को केजरीवाल के कुशासन के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता और केंद्र सरकार शीघ्र पहल कर अनाधिकृत कालोनियों को पास करने की योजना बना चुकी है जिसके बाद अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले लोगों के सामने शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वरोजगार और उनके बेहतर जीवन जीने के, मौलिक अधिकार की आजादी मिलेगी। इस अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय निवासियों ने भाग लिया।
जनकपुरी व मटियाला विधानसभा में जनता को सम्बोधित करते हुये दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज हम जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से आप लोगों से सीधा संवाद करने व केजरीवाल सरकार के अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने को लेकर फैलायें गये झूठ व भ्रम का पर्दाफाश करने आये हैं। हम आप सभी को राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित भाजपा के संकल्प से अवगत कराने आये हैं। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ पूरे देश को एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र के सूत्रबंधन में पिरो रही है। केजरीवाल दिल्ली की जनता से आये दिन झूठे वादों के आधार पर उन्हें गुमराह करने की कोशिश करते हैं। जनता केजरीवाल के झूठ का जवाब देने के लिए तैयार है, क्योंकि जनता जानती है कि देश में मोदी, दिल्ली में भाजपा तभी बनेगी बात दिल्ली चले मोदी के साथ।
कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने को लेकर केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के बीच दुष्प्रचार किया जा रहा है। केन्द्र सरकार ने पहले ही साफ नीयत, सही विकास की अपनी विचारधारा के आधार पर नोटिफिकेशन जारी कर कॉलोनियों को नियमित करने का ऐतिहासिक निर्णय ले लिया है और बस इन्तजार है दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का, हमारी सरकार बनते ही अनधिकृत कालोनियों में रह रहे लोगों के साथ हुये अन्याय को लेकर भाजपा करेगी न्याय।

LEAVE A REPLY