पति और पत्नी दोनो के साथ तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर अंतिम चयन हुआ।
भंवर विश्नोई धोरीमन्ना राजधानी संदेश। पंचायत समिति के कबूली ग्राम पंचायत के मूलत निवासी रायमल गढ़वीर और उनकी धर्मपत्नी प्रमिला का तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में अंतिम चयन हुआ।अंतिम चयन के खबर सुनकर परिवार,आसपास और गांव में खुशी की लहर छा गई।दोनो पति और पत्नी पिछले कई वर्षो से अपनी मंजिल पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।खेती व बुनकर का कार्य करके उन्होंने पढ़ाई की।नवचयनित शिक्षक रायमल के पिता पूराराम किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं।और उन्होंने अपने पुत्र और पुत्रवधु को बुनकर का कार्य करके उनको पढ़ाया और इस मंजिल तक पहुंचाया।अंतिम चयन के बाद आसपास गांवो से उनके निवास पर लगातार बधाई देने वालो का तांता लगा रहता हैं।रविवार को धोरीमन्ना कांग्रेस ब्लॉक सचिव फगलूराम और युवा नेता मुनेश पूनड ने उनके निवास पर उन्हें माला,साफा,शॉल देकर बधाई दी।इस दौरान पूराराम,देवाराम,प्रकाश,हनुमानराम सहित अन्य परिवार के सदस्य और गांव के लोग मौजूद रहे।
गोगा नवमी व चातुर्मास समापन समारोह का हुआ आयोजन
बालोतरा: विकास माली
बालोतरा के तिलवाड़ा मे शनिवार लुनी नदी तट स्थित भडकोट में एक शाम गोगाजी व जगमालजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भातिं ईस वर्ष भी गोगा नवमी व चातुर्मास वार्षिक समापन महोत्सव मनाया गया गोगानवमी पर मन्दिर पुरा रंग बिरंगी लाइटों व पुष्प से सजाया गया व रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक तरूण प्रजापत द्वारा गणपति वन्दना व गुरु महिमा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की भजन गायक राजेश माली, ऊदेश वेरागी, व भजन मण्डली द्वारा एक से बढ़ कर एक गोगाजी, माता राणी, रावल मल्लिनाथ जी, राधे कृष्णा, भैरुजी व देशी भजन सहित कही देवी देवताओं के भजनो की सरिता बहाई भजन संध्या का उद्बोधन कोहिनूर राजु माली द्वारा किया गया देर रात तक भजनों पर भक्त गण झुम उठे। व सैकड़ों कि सख्या मे भक्तगण पैदल यात्रा से गोगाजी महाराज के दर्शन कर शिष जुका कर मागी मनन्ते सुबह से शाम तक दिन भर भक्तों की आवाजाही रही व श्री श्री 1008 महन्त सेवानाथ जी महाराज के सानिध्य में मठ भडकोट तिलवाड़ा द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया।