पीडब्ल्यूसी बैठक विभिन्न कार्यों का किया अनुमोदन

0
426

  
जयपुर,गौरव गर्ग, 20 जनवरी। जयपुर विकास आयुक्त  टी. रविकांत की अध्यक्षता में सोमवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न कार्यों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में हरचंदपुरा डेयरी योजना में अवाप्त भूमि के बदले 20 प्रतिषत रिहायषी एवं 5 प्रतिषत व्यावसायिक भूमि आवंटन तथा ग्राम रामचंद्रपुरा तहसील सांगानेर के खसरा नं. 704 एवं 705 पर एकल आवासीय भूखण्ड सृजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ग्राम गोविंदपुरा रोपाडा में फार्म हाउस एवं रिसोर्ट स्कीम के मानचित्र का अनुमोदन किया गया।
बैठक में जयपुर शहर में ट्रेफिक सिग्नल और एसीटीएस सिस्टम के रखरखाव कार्य के लिए  3.38 करोड रूपए की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई एवं पृथ्वीराज योजना में विभिन्न सेक्टर सडकों के निर्माण कार्य के लिए 4.98 करोड रूपए की प्रषासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।
बैठक में जेडीए सचिव अर्चना सिंह, वन संरक्षक सुनील छिद्री, निदेषक आयोजना  आर.सी. विजयवर्गीय, निदेषक वित्त आदित्य कुमार पारीक, निदेषक अभियांत्रिकी-प्रथम  एन.सी.माथुर, निदेषक अभियांत्रिकी-द्वितीय  वी.एस. सुण्डा, अतिरिक्त आयुक्त  गिरीष पाराषर, संबंधित जोन उपायुक्त, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY