भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ पहुंचे रणथंबौर, कल सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करंेगे यात्रा की शुरूआत

0
40

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए तैयार किए गए रथ पहुंचे रणथंबौर, कल सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करंेगे यात्रा की शुरूआत

यात्रा के दौरान आमजन से संवाद के लिये बनाया गया स्पेस, स्पॉट लाईट, स्पीकर, माईक के साथ मीडिया रिकॉर्डिंग की भी होगी सुविधाा

तीन स्तरीय प्लेटफॉर्म के साथ सीढीनुमा होंगे परिवर्तन यात्रा के र

जयपुर राजधानी संदेश 1 सितंबर 2023। प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीडन, किसानांे और युवाआंे से वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत रणथंबौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होने जा रही है। परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए विशेष प्रकार के रथ तैयार किए गए हैं। यात्रा के दौरान आमजन से सीधे संवाद के लिहाज से सामने की ओर एक खुली जगह बनाई गई है, जहां पर यात्रा में चलने वाले पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और अन्य नेता खड़े होकर जनता से संवाद कर सकते है। आमजन से यह संवाद रथ के चलते हुए भी किया जा सकता है। रथ में आगे जो जगह बनाई गई है उसमें करीब 10 लोग खड़े हो सकते है।
इसके अलावा रथ को इस तरीके से बनाया गया है कि रात के समय रैली करने के लिए सामने की ओर छत पर स्पॉट लाईट लगाई गई हैं। रैली में सम्बोधन की आवाज़ दूर तक पहुंचे इसके लिए 9 बेहतर क्वालिटी के स्पीकर लगाए गए हैं। रथ के भीतर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई है। वहीं कुछ लोग खडे होकर यात्रा कर सकें इसका भी ध्यान रखा गया है। इसके अलावा रथ में तीन स्तरीय प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जिससे कि मीडियाकर्मी अपने कैमरे को चालू करके रथ की ओर मुंह करके आसानी से रिकॉर्डिंग कर सके। इसके लिए रथ की रचना सीढीनुमा बनाई गई है।
मुख्य रथ के अलावा देहात के दुर्गम रास्तों के लिए छोटा रथ भी बनाया गया है, जहां बडा रथ चलने में असमर्थ होगा वहां इसे काम में लिया जाएगा। छोटे रथ में भी माईक और स्पीकर की व्यवस्था की गई है।

संजीवनी प्रकरण की जांच को भटकाने का काम कर रहे गहलोत : शेखावत

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री का बड़ा आरोप, मुख्यमंत्री ने लाखों रुपए वकीलों को इस बात के लिए दे दिए कि यह मामला सीबीआई में न जाए

जोधपुर राजधानी संदेश 1 सितंबर

संजीवनी प्रकरण को लेकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में इस प्रकरण की जांच न तो राज्य की एसओजी ने पूरी की और न ही इसे सीबीआई को सौंपा जा रहा। मुख्यमंत्री गहलोत इस मामले में राजनीति करते हुए केवल जांच को भटकाने का काम कर रहे हैं।

जोधपुर सर्किट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने संजीवनी प्रकरण में कहा कि आदर्श और संजीवनी सहित करीब 14 क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियां ऐसी हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपए निवेशकों के ठगे हैं। आदर्श सोसायटी ने तो उससे भी ज्यादा बड़ा घोटाला किया है, लेकिन मुख्यमंत्री जी उसका जिक्र नहीं करते। केवल मेरा नाम घसीटने के लिए संजीवनी का नाम लेते हैं। शेखावत ने कहा कि संजीवनी सहित अन्य सोसायटियों का राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी कारोबार रहा है। वहां के निवेशकों को भी ठगा गया है। इस मामले में संसद से पारित स्पष्ट कानून है कि मल्टी स्टेट सोसायटियों की जांच सीबीआई करेगी, लेकिन मुख्यमंत्री जी इसे सीबीआई को देना ही नहीं चाहते।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा स्पष्ट आरोप है कि जांच को डिरेल करने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं। इन सोसायटियों को बचाने का षड्यंत्र गहलोत सरकार कर रही है। शेखावत ने कहा कि आज सहारा के निवेशकों को पैसा मिल रहा है। संसद में यह कानून ही इसलिए पारित हुआ है कि निवेशकों का मूलधन प्राथमिकता के साथ लौटाएं, लेकिन इस प्रक्रिया में अवरोध पैदा किया जा रहा है। गुजरात और मध्यप्रदेश ने संजीवनी का प्रकरण सीबीआई को सौंप दिया, लेकिन राजस्थान सरकार को क्या मोह है कि वे जांच सीबीआई को क्यों नहीं सौंपना चाहते?

साढ़े चार साल तक एसओजी जांच नहीं कर पाई

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि चूंकि संजीवनी घोटाला राजस्थान में हुआ है, इसलिए जांच राजस्थान सरकार को ही करनी चाहिए। एसओजी साढ़े चार साल तक अभी जांच ही कर रही है। उनका वकील कोर्ट में कहता है कि उनका (शेखावत) किसी एफआईआर और चार्जशीट में नाम नहीं है। अब वकील के ऊपर आरोप लगाने का वीडियो भी सबसे सामने है। मुख्यमंत्री जी चाहते क्या हैं? जहां जांच करनी चाहिए, वहां जांच से पीछे हटते हैं।

*न्यायपालिका पर टिप्पणी निंदनीय*
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर की टिप्पणी पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी नितांत निंदनीय है। न्यायपालिका का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री ने यहां तक कह दिया कि वकील जो लिखकर ले जाते हैं, वही फैसला आता है। अब उन्होंने यू-टर्न लिया कि यह राय उनकी निजी नहीं है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि यह राय उन्हें किसने दी? क्या वैभव जी ने दी? क्या सरकार ने दी? यदि सरकार ने दी तो सरकार उनकी ही है। उन्हें अपनी बात को या तो साबित करें। या क्षमा मांगनी चाहिए।

राज्य सरकार के हर महकमे में भ्रष्टाचार

शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार की नित नई नूतन पटकथा लिख रही है। ऐसा कोई महकमा नहीं, जिसमें भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है। यहां तक कि गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना अन्नपूर्णा फूड पैकेट के वितरण तक में घोटाला हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एक सामान्य दुकानदार के यहां खाद्य सामग्री में मिलावट मिले तो उसे उठाकर जेल में डाल दिया जाता है, जबकि यहां खुद सरकार की ओर से वितरित खाद्य सामग्री में मिलावट है। जैसलमेर में हजारों परिवारों तक मिलावटी खाद्य सामाग्री के पैकेट पहुंच गए। कार्रवाई के नाम पर केवल ठेकेदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

*जल जीवन मिशन में घोटाला*
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए के घोटाले हो रहे हैं। इस बाबत मिशन डायरेक्टर और मेरी स्वयं की ओर से कई बार पत्र लिखकर इन घोटालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। इस बीच एक ठेकेदार केन्द्र की एक संस्था का फर्जी लेटर हेड यूज करते हुए पाया गया। चूंकि, यह योजना केन्द्र पोषित है, इसलिए इसमें ईडी की कार्रवाई हो रही है। अब यह पता लगाया जाना चाहिए कि इस ठेकेदार के राज्य सरकार के मंत्री के साथ क्या संबंध हैं?

*बार-बार चुनाव से बढ़ते हैं खर्च*
एक राष्ट्र-एक चुनाव की चर्चाओं पर शेखावत ने कहा कि इस बारे में पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  अपनी राय व्यक्त कर चुके। देश में बार-बार चुनाव होने से समय बर्बाद होता है। धन की बेतहाशा बर्बादी होती है। इसलिए आदर्श स्थिति देश में यह हो सकती है, ऐसा मोदीजी ने कहा था। उन्होंने इस दिशा में सोचने के लिए देश के सभी वर्गों का आह्वान किया था। भाजपा ने इस विषय में पहले के तीन चुनाव घोषणा पत्रों में संकेत किया है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन एक राष्ट्र-एक चुनाव एक आदर्श स्थिति है और हमें इस दिशा में बढ़ना चाहिए। इसके लिए एक वातावरण निर्माण करने की जरूरत है।

प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी दो दिवसीय प्रवास पर पहंुचे जयपुर

जयपुर, राजधानी संदेश 1 सितंबर 2023। केंद्रीय कोयला मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी दो दिवसीय प्रवास पर जयपुर आए। इस दौरान उन्होने प्रदेश में आयोजित होेने वाले विभिन्न आयोजनों में भाग लिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को जयपुर प्रदेश कार्यालय में आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया। इसके अलावा शनिवार को वे सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे यात्रा का शुभारंभ, परिवर्तन यात्रा के लिए बागड क्षेत्र में उत्साहः-चुन्नीलाल गरासिया

बीते पौने पांच सालों में बागड़ क्षेत्र विकास में पिछडा, अस्थिर गहलोत सरकार के चलते हुआ बागड का यह हालः-चुन्नीलाल गरासिया

त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से निकलने वाली यात्रा बागड, मेवाड़ और हाडौती संभागों में करेगी परिवर्तन का शंखनादः- चुन्नीलाल गरासिया

बांसवाडा, राजधानी संदेश 1 सितम्बर 2023। बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। बेणेश्वर धाम से कोटा तक जाने वाली परिवर्तन यात्रा की जानकारी साझा करते हुए कहां कि त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से इस यात्रा का केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुरूआत करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी शुभारंभ कार्यक्रम व यात्रा में भाग लेंगे , यह यात्रा तीन संभाग उदयपुर, अजमेर और कोटा बागड़ मेवाड़ और हाडोती की विधानसभाओं का दौरा करेगी इस यात्रा में कुल 11 जिलों को शामिल किया गया है जिनमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा प्रतापगढ़ ,चित्तौड़गढ़ , उदयपुर ,राजसमंद भीलवाड़ा, झालावाड़ ,कोटा, बारां व बूंदी 11 जिलों की 52 विधानसभाओं को कवर करेगी।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि यात्रा डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा क्षेत्र से 3 सितंबर को शुरू होगी। यात्रा का समापन कोटा की खानपुर विधानसभा में होगा। इस दौरान यह यात्रा 2433 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक टोली का भी गठन किया गया है। जिसमें मीडिया, सोशल मीडिया, आई.टी. प्रचार-प्रसार सभा प्रमुख बनाए गए है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की महाभ्रष्ट, दलित विरोधी, हिन्दू विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी 02 सितम्बर 2023 से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत कर रही है। प्रदेश में बीते पौने पांच सालों में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण एवं कुशासन के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है। ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार बैठी है। सरकार के मंत्रियों के प्रतिदिन होने वाले आपसी झगड़ों से राज्य का विकास अवरूद्ध हो गया है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से तंग है। जिसके कारण आज जगह-जगह आंदोलन धरना प्रदर्शन हो रहे है। राज्य के समाचार पत्र भ्रष्टाचार हत्या लूट, डकैती, बलात्कार व अन्य संगीन अपराधों की घटनाओं से रंगे हुए है। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। इस राज में महिलाएं, बच्चे, दलित, शोषित, वंचित, सुरक्षित नहीं है। इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि बांसवाड़ा जिले के प्रमुख तिराहों व चौराहों जैसे उदयपुर डूंगरपुर लिंक रोड एमजी अस्पताल तिराहा , पुराना बस स्टैंड किराया मिशन कंपाउंड तिराहा, महाराणा प्रताप चौराहा व कस्टम चौराहा समेत जिले में प्रमुख बाजारों कॉलोनियो में सड़को की हालत खस्ता है। परिवर्तन यात्रा प्रदेश में आमजन के बीच जाकर गहलोत सरकार के भ्रष्ट राज की पोल खोलेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष ओम पालीवाल ,प्रदेश स्तरीय परिवर्तन यात्रा टोली के यात्रा मीडिया प्रमुख भाजपा पैनलिस्ट विकास बारहठ ,कविराज सेठी, ज़िला महामंत्री मुकेश रावत, दीपसिंह सुनिया ज़िलाध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला परिषद सदस्य राजेश कटारा, महेंद्र पाटीदार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY