नई दिल्ली, गौरव गर्ग, 7 मई ।दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राजधानी के स्कूलों में मौजूद बुक काउंटरों को तुरंत खोलने की मांग की है ताकि नई कक्षाओं में गए छात्र- छात्राएं अपने लिए नहीं किताबें खरीद सके । बिधुडी़ ने कहा की यदि सरकार राजधानी में लाँक डाउन के दौरान शराब के ठेके खोल सकती है तो, स्कूलों के बुक काउंटर खोलने में उसको भला क्या आपत्ति है ।
बिधूड़ी ने आज जारी एक बयान में कहा कि करोना महामारी संकट के कारण जारी लाँक डाउन के बीच दिल्ली के तमाम पब्लिक स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास लेना शुरू कर दिया है ।लेकिन दिक्कत यह है कि नई कक्षाओं की किताबें उपलब्ध नहीं होने से छात्र- छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है । उन्होंने कहा कि पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अपनी किताबें अपने स्कूल के बुक काउंटर से ही खरीदनी होती है । लेकिन बुक काउंटर बंद होने से बच्चों के लिए अपनी नई किताबें खरीदना संभव नहीं है ।अभिभावकों की ओर से इस संबंध में लगातार शिकायतें आ रही है ।
नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा कि यदि बच्चों के पास नई किताबें नहीं होगी तो ऑनलाइन क्लास में भी वे पढ़ेगें कैसे । उन्होंने दिल्ली के लाखों बच्चों के भविष्य को देखते हुए दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि सभी पब्लिक स्कूलों के बुक काउंटर को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किताब खरीदने आने वाले अभिभावक सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन कर रहे हैं ।