रेड इनकम टैक्स 102करोड़ जब्त,हीरे, नोटो का मिला भंडार

0
349

रेड इनकम टैक्स 102करोड़ जब्त,हीरे, नोटो का मिला भंडार

94 करोड़ कैश, आठ करोड़ के हीरे, 30 लग्जरी घड़ियां, इनकम टैक्स की रेड में 1 अरब से अधिक की संपत्ति जब्त

राजधानी संदेश

आयकर विभाग ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में सरकारी ठेकेदारों तथा ‘रियल एस्टेट’ करोबारियों के खिलाफ छापे में 94 करोड़ नकद, आठ करोड़ रुपए मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण तथा विदेश निर्मित 30 मंहगीं घडियां जब्त की हैं.
आयकर विभाग की रेड में बरामद कैश
कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में 55 से अधिक स्थानों पर ठेकेदारों और रियल एस्टेट डेवलपर्स पर चल रही छापेमारी में आयकर विभाग ने लगभग 94 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं।


सीबीडीटी ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान 94 करोड़ रुपये नकद , 8 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण और 30 लक्जरी घड़ियां जब्त की हैं. तलाशी 12 अक्टूबर को शुरू की गई थी और इस दौरान विभाग द्वारा बेंगलुरु और पड़ोसी राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों के साथ-साथ दिल्ली में 55 परिसरों में भी रेड की।


कुल 102 करोड़ से अधिक की जब्ती*
42 करोड़ रुपये कैश बरामद

बेंगलुरु के एक घर में मिले 42 करोड़ रुपये कैश, 23 बॉक्स में भरे थे पांच-पांच सौ के नोट

आयकर विभाग की रेड में मिला कैश
बेंगलुरु के फ्लैट में पड़ी IT रेड, 21 कार्टन बॉक्स में भरा कैश बरामद, किया गया है
केंद्रीय जांच एजेंसियों के अफसरों को बीजेपी शासन वाले

राज्यों में जाने से परहेज क्यों होता है?

संजय सिंह रिमांड पर, लेकिन देश में ED-IT के छापे जारी है।राजनीतिक आरोपों से घिरे!
महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी
विनायक ग्रुप और महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी के ठिकानों पर IT की रेड जारी है l


लक्स कंपनी के ठिकानों पर IT की दबिश जारी है।
LUX कंपनी के ठिकानों पर IT की रेड, सुबह 6 बजे ही दबिश, जानिए क्या है पूरा मामला
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘तलाशी के परिणामस्वरूप लगभग 94 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 8 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और हीरे के आभूषण, कुल मिलाकर 102 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती हुई है.

आरोपियों की पहचान उजागर किए बिना सीबीडीटी ने बताया, “इसके अलावा, एक निजी वेतनभोगी कर्मचारी के परिसर से लगभग 30 लक्जरी विदेशी कलाई घड़ियों का कलेक्शन बरामद किया गया ।

 

LEAVE A REPLY