
आम के फलदार पेड़ कट रहे धड़ल्ले से*
सहारनपुर उत्तर प्रदेश छुटमलपुर
आज सब उल्टा पुल्टा ही हो रहा है मनुष्य के जीवन में पर्यावरण सुध हवा का एक महत्वपूर्ण आवश्यकता रहती है पर्यावरण अशुद्ध होने से मनुष्य को तरह-तरह की बीमारियो का हो जाना हवा पर निर्भर करता है प्रदूषण हद से ज्यादा प्रभाव डालता है इसलिए हमारे जीवन में हरे भरे पौधों पेड़ों का महत्व बताया गया है इसीलिए आए दिन हमारी सरकार वह जनता नए-नए तरह के पौधे लगाकर शुद्ध हवा के लिए जनता को जागरूक करते रहते हैं वहीं एक नारा भी हैं पौधे लगाओ प्रदूषण घटाओ वही कुछ अधिकारी हरे भरे फल देने वाले आम के बाग व तरह-तरह के पौधों को काटने के लिए परमिशन अधिकार देकर पर्यावरण को नष्ट कर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं यह मनुष्य के जीवन में बड़ा ही दुर्भाग्य समय है हमारे प्रधानमंत्री जी आए दिन प्रदूषण को घटाने के लिए पेड़ पौधे लगाने के लिए जनता को जागरूक करते रहते हैं और कुछ व्यक्ति आम के हरे भरे पेड़ फलदार काट कर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं आए दिन जगह जगह पर हरे भरे पेड़ों के बाग धड़ल्ले से खुलेआम कट रहे हैं अब उसे प्रशासन की मिलीभगत कहा जाए या उनकी अपनी दबंगता कहा जाए इससे मनुष्य के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है
इसकी सूचना अगर कोई व्यक्ति उच्च अधिकारी या किसी भी अधिकारी को देता है उस पर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं होती है