पढे विस्तार से खबरे
दिल्ली में ‘मोटे अनाज का उपयोग, स्वस्थ मानव जीवन व सुरक्षित पर्यावरण’ विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार

बाजरा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में बनाया जा रहा पोषक अनाज अनुसंधान केन्द्र – राज्यपाल
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘मोटे अनाज का उपयोग स्वस्थ मानव जीवन व सुरक्षित पर्यावरण’ विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का समापन समारोह मंगलवार देर सायं आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। श्री दत्तात्रेय ने भोजन में मोटे अनाज के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि मोटा अनाज सेहत के लिए अत्यंत फायदेमंद है इसलिए इसे अपने दैनिक भोजन में जरूर शामिल करें।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार मोटा अनाज विशेषकर बाजरा की पैदावार बढ़ाने पर जोर दे रही है और इस दिशा में किसान को समृद्ध करने के लिए बाजरे को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। प्रदेश में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए पहले कदम के रूप में, इस वर्ष भिवानी जिला में एक पोषक-अनाज अनुसंधान केन्द्र बनाया जा रहा है।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मोटे अनाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और संयुक्त राष्ट्र ने भी उनके आग्रह पर मोटे अनाज को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के रूप में घोषित किया है। मोटे अनाज को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के इस अभियान में केंद्र सरकार की ओर से इसी वर्ष इसे प्रोत्साहित करने का फैसला किया गया है और केंद्र ने एक नई योजना ‘श्रीधान्य’ की शुरुआत की है
भ्रष्टाचारी चाहे कोई भी हो, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए की जा रही है कार्रवाई- पुलिस महानिदेशक
इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 31 अक्टूबर तक 31 राजपत्रित अधिकारी, 149 अराजपत्रित अधिकारी तथा निजी क्षेत्र के 30 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी
चंडीगढ़, राजधानी संदेश नवंबर- हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले वर्षों के आंकड़ों के तुलनात्मक विश्लेषण से पता चलता है कि हरियाणा प्रदेश अब भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की ओर निरंतर अग्रसर है जो राज्य में पारदर्शी शासन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पंजीकृत मामलों में उल्लेखनीय वृद्धिः यदि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो
वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर अक्टूबर माह के अंत तक की समय अवधि के दौरान ब्यूरो में 140 ट्रैप मामले पंजीकृत किए गए हैं। इस वर्ष ब्यूरो के समन्वित प्रयासों के चलते 31 अक्टूबर तक कुल 31 राजपत्रित अधिकारी, 149 अराजपत्रित अधिकारी तथा निजी क्षेत्र के 30 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पिछले साल ब्यूरों द्वारा इस समय अवधि के दौरान 21 राजपत्रित अधिकारी, 140 अराजपत्रित अधिकारी तथा 26 निजी लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार, वर्ष 2021 में इस अवधि के दौरान ब्यूरों द्वारा 8 राजपत्रित अधिकारियो , 40 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 49 निजी व्यक्तियों की गिरफतारी की गई थी। यह आंकड़ा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए ब्यूरो के दृढ़ और सक्रिय दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह आंकड़ा भ्रष्ट गतिविधियों के खिलाफ ब्यूरो की बढ़ी हुई सतर्कता को दर्शाता है।
मामलों का कुशलता से समाधान-
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्रतिबद्धता केवल भ्रष्टाचार संबंधी मामलों की पहचान करने तक ही सीमित नहीं रही बल्कि ब्यूरो द्वारा इन मामलों का तत्परता से निपटारा करने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वर्ष 2021 में ब्यूरों द्वारा जनवरी से लेकर अक्टूबर माह के अंत तक जहां 51 मामलों का निपटारा किया गया वहीं वर्ष 2022 में ब्यूरो ने इस समय अवधि के दौरान 147 मामलों का निपटारा करते हुए अपनी उल्लेखनीय दक्षता का प्रदर्शन किया। इस वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 177 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया जा चुका है, जोकि रिकॉर्ड आंकड़ा है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि मामलों को उचित और शीघ्र उनके परिणाम तक पहुंचाने की निष्पक्षता को प्रदर्शित करती है।
ब्यूरो द्वारा की गई कार्रवाई-
वन विभाग तथा हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में भी भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है जिसमें सरकारी अधिकारी और निजी व्यक्ति शामिल है। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच चल रही है।
हरियाणा राज्य वन विभाग, चरखी दादरी में मंडल वन अधिकारी के पद पर रहते हुए दिलीप सिंह को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल पाया गया। उनकी ₹300000 की रिश्वतखोरी में कथित संलिप्तता सामने आई । इसी प्रकार, जिला चरखी दादरी में डिप्टी फॉरेस्ट रेंज भादरा सुनील कुमार भी इस भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए।
हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पंचकूला में भी एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला सामने आया। इस मामले में उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी, एक निजी व्यक्ति पर रिश्वत की ₹300000 की राशि में संलिप्तता पाई गई।
इस मामले में शामिल हैः
जयवीर सिंह ,एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं पंचकूला में हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक।
संदीप घनघस जिन्होंने पानीपत में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पाेरेशन में प्रबंधक के रूप में कार्य किया।
मनीष शर्मा एक निजी व्यक्ति।
राजेश बंसल ,महाप्रबंधक (कोनफेड) हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पंचकूला।
इन सभी व्यक्तियों पर ₹300000 की रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है
इसी प्रकार , भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत ब्यूरो द्वारा इस वर्ष रिश्वत लेने के आरोप में 49 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने ₹100000 से लेकर ₹2000 तक की रिश्वत की मांग की है। यह बड़ी कार्रवाई सरकार की अपने रैंकों के भीतर भ्रष्टाचार को खत्म करने की अटूट प्रतिबद्धता तथा निष्पक्षता को दर्शाती है । गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में राज्य भर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों तथा इकाइयों से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल जैसे कई रैंक के अधिकारी शामिल हैं। यह बड़ी कार्यवाही पुलिसकर्मियों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार की दूरगामी सोच की पुष्टि करती है । हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह अभियान शासन और सार्वजनिक सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है
कपूर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त तथा पारदर्शी शासन मिले। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत आदि की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 18001802022 या 1064 पर दे। इसके अलावा, लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9417891064 पर भी दे सकते ह
हथिनी कुंड क्षेत्र बनेगा पर्यटन का नया केंद्
हरियाणा पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे
हथनीकुंड, 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ रहा है। टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पूरी दुनिया के लोग सर्च करके घुमने आते है। जहां-जहां टूरिज्म बढ़ा है वहां के इलाके की प्रगति हुई है। लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। हरियाणा में भी पर्यटन के नाते लोगों का रुझान बढ़े, इसके लिए आज हथिनी कुंड बैराज पर वॉटर राईडिंग व यमुना में बोटिंग की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। आज के युवा का साहसिक खेलों की ओर रुझान ज्यादा है। पर्यटन के नाते हरियाणा में बहुत से क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। पर्यटन के नाते कलेसर से कालका तक पहाड़ी के नीचे-नीचे बहुत सी संभावना है, जैसे कि पैदल ट्रैकिंग,साइकिल ट्रैकिंग व मोटरसाइकिल इत्यादि के माध्यम से विभिन्न स्थानों जैसे आदि बद्री, लोहगढ़, त्रिलोकपुर देवी का मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बहुत से मनोरंजन के स्थान भी पहाड़ी के साथ पड़ते है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजे वाला हैड पहले छोटा था। उसके बाद हथिनी कुंड बैराज बनाया गया, परन्तु पानी की अधिकता के कारण कलेसर में 50 मीटर ऊंचा डैम बनाया जाएगा। इस डैम से हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह प्रोजेक्ट 4 प्रदेशों का मिलन बिन्दु हैं। यहां पर पर्यटन की संभावना होगी और चारों प्रदेशों में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। हम इसके माध्यम से बिजली भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान, दिल्ली को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि पर्यटन के हिसाब से हथिनी कुंड क्षेत्र बहुत ही सुंदर स्थान है, प्राकृतिक दृष्टि से लोग यहां पर आते है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में इस पार्क पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं और इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर रखा गया है। टिकर ताल की तर्ज पर हथिनी कुंड में भी यह संभावना है कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस पर भी खोज हो रही परन्तु सबसे ज्यादा हैप्पीनेस पर्यटन में है। कई देश ऐसे हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्धारित है।
मुख्यमंत्री ने हथिनी कुण्ड के कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों के साथ जनसंवाद किया। लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटियाला, पेहवा कुरुक्षेत्र, लाडवा के रास्ते यमुनानगर तक चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से बात चल रही है, यदि 6 महीने तक ऑथोरिटी इस सड़क़ को नहीं बनाती तो अगले 6 महीने में राज्य सरकार स्टेट हाईवे बनाएगी।
इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, अंबाला मण्डल की आयुक्त रेणू फूलिया, जिला पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, डीसी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
वर्तमान राज्य सरकार ने भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को दिलाई राहत – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने यमुनानगर के प्रताप नगर में किया जनसंवाद कार्यक्रम
प्रतापनगर को 40 लाख रुपए से बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, गांव से जगाधरी तक छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने सहित अन्य परियोजनाओं की दी सौगात
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में ही 11 लोगों को दिया बुढ़ापा पेंशन का तोहफा
चंडीगढ़ राजधानी संदेश, 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करते हुए भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को राहत देने का काम किया है। हमारी सरकार ने किसान, मजदूर, गरीब व जरूरतमंदों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। हरियाणा के प्रति हमारे समर्पण भाव से प्राप्त होने वाली ऊर्जा निरंतर हमें प्रदेश की उन्नति तथा जन-जन के कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन प्रणाली का लाभ देते हुए घर बैठे बुढ़ापा पेंशन सहित तमाम योजनाओं का फायदा देने का काम किया है। जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लीला देवी, फूल चंद, दिलशाद, सुनीता, शकीला, नूर हस्न, अमरनाथ, चमनलाल, अनिल, राजेन्द्र व रूबल कुमार सहित 11 लोगों को बुढ़ापा पेंशन की सौगात भी दी है।
मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर को विभिन्न परियोजनाओं की दी सौगात
जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने प्रताप नगर के लोगों को करीब 40 लाख रुपए के बजट से 2 एकड़ में बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, प्रताप नगर से जगाधरी तक केवल लड़कियों के लिए छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने, शहर की तर्ज पर गांव प्रताप नगर में सीवरेज पाईप लाईन बिछाने, प्रताप नगर से गांवों की तरफ जाने वाली 2 सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू करने तथा प्रताप नगर की 1 किलोमीटर की फिरनी बनाने की सौगात दी है।
इसके अलावा कुट्टीपुर की पंच की मांग पर आधा एकड़ भूमि पर शैड वाला बारात घर बनाने, मिडिल स्कूल में कमरे बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए आस-पास के स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल में एडजस्ट करने तथा सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने के आदेश दिए। साथ ही कुट्टीपुर गांव को किशनपुरा से अलग करके नियमानुसार कुट्टी पुर पंचायत बनाने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। कार्यक्रम में साधवी नाज पटेल द्वारा रखे गए तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से अवेस्ता फाउंडेशन को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर में बिताए अपने समय व मित्रों को किया याद
श्मनोहर लाल ने जनसंवाद में प्रताप नगर में 1984 के दौरान बिताए 6 सालों के अनुभवों, किस्सों और पुराने मित्रों को याद किया। संवाद के दौरान पिपली माजरा की एक महिला द्वारा की गई फरियाद पर उनके पति को मनरेगा के तहत रोजगार देने, यमुनानगर से बनियोंवाला बस सेवा शुरू करने, गांव टिब्बी में औपचारिकताओं को पूरा करने पर खेल नर्सरी व प्रशिक्षक की व्यवस्था करने, व्यापारियों की माइनिंग से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने के आदेश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान और चिरायु योजना को लागू करके गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का ईलाज करवाने की सुविधा मुहैया करवाई है। इस योजना का लाभ प्रताप नगर के भी 318 लोगों को मिला और सरकार ने इन लोगों के इलाज पर 55 लाख रुपए की राशि भी खर्च की है।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा है परिवार नैतिकता के आधार पर नि:शुल्क राशन की सुविधा न ले ताकि अन्य परिवारों को नि:शुल्क राशन योजना का फायदा मिल सके।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस सरकार के कार्यकाल में जितने अधिक विकास कार्य हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। यमुनानगर क्षेत्र भी विकास के मामले में अछूता नहीं रहा है। हमारी सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल मंत्र के साथ सारे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।
राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव होगा हरियाणा में
– आवेदन 24 नवंबर तक आमंत्रित
चंडीगढ़ राजधानी संदेश, 8 नवंबर – हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव-2023 का आयोजन करवाया जाएगा जिसके लिए 24 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने न्यायिक शाखा भर्ती नियमों में किया संशोधन
हरियाणा विशेष भर्ती के माध्यम से सिविल जज के 174 रिक्त पद भरेगा
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा में न्यायिक शाखा भर्ती प्रक्रिया की दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के परामर्श के बाद हरियाणा सरकार ने 26 अक्टूबर, 1951 के पंजाब सरकार द्वारा प्रकाशित नियमों में संशोधन करने के लिए अधिसूचना जारी की है।
चयन समिति में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कार्यरत तीन वरिष्ठ न्यायाधीश सदस्य, हरियाणा के महाधिवक्ता, हरियाणा के मुख्य सचिव और हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को शामिल किया गया है।
परीक्षा मुख्यतः तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसमें (1) प्रारंभिक परीक्षा, (11) मुख्य परीक्षा, और (111) मौखिक होगी। लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्यता के आधार पर विज्ञापित पदों की संख्या से दस गुना तक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में कुल 500 अंकों में से न्यूनतम 150 अंक तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 अंक प्राप्त करने होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम परिणाम में नहीं जोड़े जाएंगे।
मुख्य लिखित परीक्षा आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित तिथि और स्थान पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रवेश शुल्क, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित और आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित व हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव द्वारा प्रदान की गई वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देय होगा। भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए हरियाणा सरकार ने न्यायिक शाखा परीक्षा के लिए रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी करने का काम हरियाणा लोक सेवा आयोग को सौंपा है।
मुख्य लिखित परीक्षा में छह पेपर होंगे, जिनमें पांच लिखित पेपर और एक मौखिक परीक्षा शामिल है। पेपर प् सिविल कानून, पेपर प्प् सिविल लॉ, पेपर-111 क्रिमिनल लॉ , पेपर-प्ट अंग्रेजी, पेपर-ट हिंदी भाषा, पेपर-टप् मौखिक परीक्षा अंग्रेजी में आयोजित किये जाएगें।
विधायी अधिनियमों की केवल खुली प्रतियां ही प्रदान की जाएंगी, और प्रत्येक लिखित पेपर की अवधि तीन घंटे होगी। भाषा का पेपर (पेपर-ट) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के मानक पर आधारित होगा।
लिखित पेपरों के कुल योग में उम्मीदवारों को कम से कम पचास प्रतिशत अर्हक अंक प्राप्त करने वाले ही मौखिक परीक्षा के लिए पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों (ईएसएम के आश्रितों को छोड़कर) के उम्मीदवारों के लिए, योग्यता अंक पैंतालीस प्रतिशत निर्धारित की गई हैं।
मौखिक परीक्षा के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की संख्या लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर विज्ञापित रिक्तियों की संख्या से तीन गुना से अधिक नहीं होगी और परीक्षा का परिणाम हरियाणा सरकार के राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।
एचसीएस कैडर समीक्षा – हरियाणा सरकार ने विभागाध्यक्षों व प्रबंध निदेशकों से मांगी सिफारिशें
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी विभागाध्यक्षों और बोर्डों/निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने संबंधित विभागों में एचसीएस (कार्यकारी शाखा) अधिकारियों की आवश्यकता का मूल्यांकन करें और अगले दस दिनों के भीतर सचिवालय की सेवा शाखा को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसी पोस्ट को जोडऩे या हटाने का प्रस्ताव पूरी तरह से स्पष्टीकरण और औचित्यों के साथ होना चाहिए।
– रोहतक जोन उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 10 नवम्बर को मुख्य अभियंता रोहतक के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
– उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई
रोहतक राजधानी संदेश 8 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और रोहतक) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 10 नवम्बर को मुख्य अभियंता, रोहतक स्थित कार्यालय की चौथी मंजिल पर राजीव गांधी विद्युत भवन के कांफ्रेंस हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 10 नवम्बर होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं
वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हरियाणा
हरियाणा में अब पर्यटक ले सकेंगे हॉट एयर बैलून सफारी का मज़ा
मुख्यमंत्री ने आज पिंजौर में किया हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ
हरियाणा में पर्यटन की अपार संभावनाएं, गुरुग्राम में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी
राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के साथ-साथ अब पर्यटक हॉट एयर बैलून सफारी का भी मज़ा उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल गेट वे ऑफ हिमाचल कहे जाने वाले पिंजौर में हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और स्कूल शिक्षा और विरासत एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल के साथ सबसे पहले हॉट एयर बैलून सफारी की सवारी की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार लगातार पर्यटन गतिविधियां बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हुए इस हॉट एयर बैलून सफारी की व्यावहारिकता को देखते हुए राज्य सरकार कंपनी को 2 साल के लिए वीजीएफ के तौर पर 72 लाख रुपए देगी। कंपनी की ओर से इसका रेट 13 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति राइड निर्धारित किया गया है।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा अब वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार द्वारा मोरनी हिल्स के पास टिक्करताल क्षेत्र में भी पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी, जेट स्कूटर, पैरा सेल्लिंग औऱ ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर खेलों की शुरुआत की गई है। इसके अलावा, ट्रैक, माउंटेन बाइकिंग ट्रैक और कई अन्य गतिविधियों की भी पहचान की गई है। साथ ही मोरनी हिल्स में इको-टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वन विभाग को भी जोड़ा गया है।
अरावली क्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से किया जा रहा विकसित
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिवालिक पर्वत क्षेत्र के साथ साथ अरावली क्षेत्र को भी पर्यटन के रूप विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विश्व के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी व्यापक स्तर पर रोडमैप तैयार किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा अरावली पर्वत श्रृंखला में पड़ने वाले गुरुग्राम व नूंह जिलों की 10,000 एकड़ भूमि पर दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जा रहा है। इससे अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम व नूंह क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
अग्रोहा में भी मिली खुदाई की अनुमति, राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा को किया जाएगा विकसित
मनोहर लाल ने कहा कि ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राखीगढ़ी में भी म्यूज़ियम बनाया जा रहा है। साथ ही अब राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा में भी खुदाई की अनुमति मिल चुकी है। इससे इस क्षेत्र में पुरातात्विक विरासत को पहचान मिलेगी। इसके अलावा, ढोसी के पहाड़ को भी तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर रोप -वे की शुरुआत की गई है। यहां पर चवन ऋषि जैसे महान तपस्वी हुए हैं। इसलिए इसकी अपनी आध्यात्मिक पहचान भी है। इसके अलावा, यहां एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है।
इस अवसर पर एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान, डीसीपी श्री सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खंगवाल, पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदूषण नियंत्रण में दिल्ली और पंजाब सरकार को हमसे सहयोग चाहिए तो हम तैयार हैं – मनोहर लाल
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का मामला राजनीतिक विषय नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, परंतु उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन में श्री अरविंद केजरीवाल और श्री भगवंत मान को यदि हरियाणा सरकार की सहायता चाहिए तो हम सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है, जबकि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।
पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हो रही
पराली जलाने की घटनाओं के कारण प्रदूषण मामले के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय राजनीति का नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है, जबकि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।
मोटा अनाज सेहत के लिए है फायदेमंद, इसे बनाएं भोजन का हिस्सा – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
बाजरा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में बनाया जा रहा पोषक अनाज अनुसंधान केन्द्र – राज्यपाल
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘मोटे अनाज का उपयोग स्वस्थ मानव जीवन व सुरक्षित पर्यावरण’ विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का समापन समारोह मंगलवार देर सायं आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। श्री दत्तात्रेय ने भोजन में मोटे अनाज के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि मोटा अनाज सेहत के लिए अत्यंत फायदेमंद है इसलिए इसे अपने दैनिक भोजन में जरूर शामिल करें।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार मोटा अनाज विशेषकर बाजरा की पैदावार बढ़ाने पर जोर दे रही है और इस दिशा में किसान को समृद्ध करने के लिए बाजरे को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। प्रदेश में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए पहले कदम के रूप में, इस वर्ष भिवानी जिला में एक पोषक-अनाज अनुसंधान केन्द्र बनाया जा रहा है।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मोटे अनाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और संयुक्त राष्ट्र ने भी उनके आग्रह पर मोटे अनाज को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के रूप में घोषित किया है। मोटे अनाज को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के इस अभियान में केंद्र सरकार की ओर से इसी वर्ष इसे प्रोत्साहित करने का फैसला किया गया है और केंद्र ने एक नई योजना ‘श्रीधान्य’ की शुरुआत की है
भ्रष्टाचारी चाहे कोई भी हो, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए की जा रही है कार्रवाई- पुलिस महानिदेशक
इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 31 अक्टूबर तक 31 राजपत्रित अधिकारी, 149 अराजपत्रित अधिकारी तथा निजी क्षेत्र के 30 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी
चंडीगढ़, राजधानी संदेश नवंबर- हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले वर्षों के आंकड़ों के तुलनात्मक विश्लेषण से पता चलता है कि हरियाणा प्रदेश अब भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की ओर निरंतर अग्रसर है जो राज्य में पारदर्शी शासन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पंजीकृत मामलों में उल्लेखनीय वृद्धिः यदि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो
वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर अक्टूबर माह के अंत तक की समय अवधि के दौरान ब्यूरो में 140 ट्रैप मामले पंजीकृत किए गए हैं। इस वर्ष ब्यूरो के समन्वित प्रयासों के चलते 31 अक्टूबर तक कुल 31 राजपत्रित अधिकारी, 149 अराजपत्रित अधिकारी तथा निजी क्षेत्र के 30 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पिछले साल ब्यूरों द्वारा इस समय अवधि के दौरान 21 राजपत्रित अधिकारी, 140 अराजपत्रित अधिकारी तथा 26 निजी लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार, वर्ष 2021 में इस अवधि के दौरान ब्यूरों द्वारा 8 राजपत्रित अधिकारियो , 40 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 49 निजी व्यक्तियों की गिरफतारी की गई थी। यह आंकड़ा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए ब्यूरो के दृढ़ और सक्रिय दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह आंकड़ा भ्रष्ट गतिविधियों के खिलाफ ब्यूरो की बढ़ी हुई सतर्कता को दर्शाता है।
मामलों का कुशलता से समाधान-
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्रतिबद्धता केवल भ्रष्टाचार संबंधी मामलों की पहचान करने तक ही सीमित नहीं रही बल्कि ब्यूरो द्वारा इन मामलों का तत्परता से निपटारा करने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वर्ष 2021 में ब्यूरों द्वारा जनवरी से लेकर अक्टूबर माह के अंत तक जहां 51 मामलों का निपटारा किया गया वहीं वर्ष 2022 में ब्यूरो ने इस समय अवधि के दौरान 147 मामलों का निपटारा करते हुए अपनी उल्लेखनीय दक्षता का प्रदर्शन किया। इस वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 177 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया जा चुका है, जोकि रिकॉर्ड आंकड़ा है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि मामलों को उचित और शीघ्र उनके परिणाम तक पहुंचाने की निष्पक्षता को प्रदर्शित करती है।
ब्यूरो द्वारा की गई कार्रवाई-
वन विभाग तथा हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में भी भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है जिसमें सरकारी अधिकारी और निजी व्यक्ति शामिल है। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच चल रही है।
हरियाणा राज्य वन विभाग, चरखी दादरी में मंडल वन अधिकारी के पद पर रहते हुए दिलीप सिंह को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल पाया गया। उनकी ₹300000 की रिश्वतखोरी में कथित संलिप्तता सामने आई । इसी प्रकार, जिला चरखी दादरी में डिप्टी फॉरेस्ट रेंज भादरा सुनील कुमार भी इस भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए।
हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पंचकूला में भी एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला सामने आया। इस मामले में उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी, एक निजी व्यक्ति पर रिश्वत की ₹300000 की राशि में संलिप्तता पाई गई।
इस मामले में शामिल हैः
जयवीर सिंह ,एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं पंचकूला में हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक।
संदीप घनघस जिन्होंने पानीपत में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पाेरेशन में प्रबंधक के रूप में कार्य किया।
मनीष शर्मा एक निजी व्यक्ति।
राजेश बंसल ,महाप्रबंधक (कोनफेड) हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पंचकूला।
इन सभी व्यक्तियों पर ₹300000 की रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है
इसी प्रकार , भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत ब्यूरो द्वारा इस वर्ष रिश्वत लेने के आरोप में 49 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने ₹100000 से लेकर ₹2000 तक की रिश्वत की मांग की है। यह बड़ी कार्रवाई सरकार की अपने रैंकों के भीतर भ्रष्टाचार को खत्म करने की अटूट प्रतिबद्धता तथा निष्पक्षता को दर्शाती है । गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में राज्य भर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों तथा इकाइयों से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल जैसे कई रैंक के अधिकारी शामिल हैं। यह बड़ी कार्यवाही पुलिसकर्मियों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार की दूरगामी सोच की पुष्टि करती है । हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह अभियान शासन और सार्वजनिक सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है
कपूर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त तथा पारदर्शी शासन मिले। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत आदि की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 18001802022 या 1064 पर दे। इसके अलावा, लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9417891064 पर भी दे सकते ह
हथिनी कुंड क्षेत्र बनेगा पर्यटन का नया केंद्
हरियाणा पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ रहा आगे
हथनीकुंड, 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ रहा है। टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पूरी दुनिया के लोग सर्च करके घुमने आते है। जहां-जहां टूरिज्म बढ़ा है वहां के इलाके की प्रगति हुई है। लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। हरियाणा में भी पर्यटन के नाते लोगों का रुझान बढ़े, इसके लिए आज हथिनी कुंड बैराज पर वॉटर राईडिंग व यमुना में बोटिंग की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। आज के युवा का साहसिक खेलों की ओर रुझान ज्यादा है। पर्यटन के नाते हरियाणा में बहुत से क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। पर्यटन के नाते कलेसर से कालका तक पहाड़ी के नीचे-नीचे बहुत सी संभावना है, जैसे कि पैदल ट्रैकिंग,साइकिल ट्रैकिंग व मोटरसाइकिल इत्यादि के माध्यम से विभिन्न स्थानों जैसे आदि बद्री, लोहगढ़, त्रिलोकपुर देवी का मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बहुत से मनोरंजन के स्थान भी पहाड़ी के साथ पड़ते है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजे वाला हैड पहले छोटा था। उसके बाद हथिनी कुंड बैराज बनाया गया, परन्तु पानी की अधिकता के कारण कलेसर में 50 मीटर ऊंचा डैम बनाया जाएगा। इस डैम से हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह प्रोजेक्ट 4 प्रदेशों का मिलन बिन्दु हैं। यहां पर पर्यटन की संभावना होगी और चारों प्रदेशों में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। हम इसके माध्यम से बिजली भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान, दिल्ली को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि पर्यटन के हिसाब से हथिनी कुंड क्षेत्र बहुत ही सुंदर स्थान है, प्राकृतिक दृष्टि से लोग यहां पर आते है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में इस पार्क पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं और इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर रखा गया है। टिकर ताल की तर्ज पर हथिनी कुंड में भी यह संभावना है कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस पर भी खोज हो रही परन्तु सबसे ज्यादा हैप्पीनेस पर्यटन में है। कई देश ऐसे हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्धारित है।
मुख्यमंत्री ने हथिनी कुण्ड के कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों के साथ जनसंवाद किया। लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पटियाला, पेहवा कुरुक्षेत्र, लाडवा के रास्ते यमुनानगर तक चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से बात चल रही है, यदि 6 महीने तक ऑथोरिटी इस सड़क़ को नहीं बनाती तो अगले 6 महीने में राज्य सरकार स्टेट हाईवे बनाएगी।
इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, अंबाला मण्डल की आयुक्त रेणू फूलिया, जिला पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, डीसी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
वर्तमान राज्य सरकार ने भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को दिलाई राहत – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने यमुनानगर के प्रताप नगर में किया जनसंवाद कार्यक्रम
प्रतापनगर को 40 लाख रुपए से बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, गांव से जगाधरी तक छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने सहित अन्य परियोजनाओं की दी सौगात
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में ही 11 लोगों को दिया बुढ़ापा पेंशन का तोहफा
चंडीगढ़ राजधानी संदेश, 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करते हुए भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को राहत देने का काम किया है। हमारी सरकार ने किसान, मजदूर, गरीब व जरूरतमंदों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। हरियाणा के प्रति हमारे समर्पण भाव से प्राप्त होने वाली ऊर्जा निरंतर हमें प्रदेश की उन्नति तथा जन-जन के कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन प्रणाली का लाभ देते हुए घर बैठे बुढ़ापा पेंशन सहित तमाम योजनाओं का फायदा देने का काम किया है। जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लीला देवी, फूल चंद, दिलशाद, सुनीता, शकीला, नूर हस्न, अमरनाथ, चमनलाल, अनिल, राजेन्द्र व रूबल कुमार सहित 11 लोगों को बुढ़ापा पेंशन की सौगात भी दी है।
मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर को विभिन्न परियोजनाओं की दी सौगात
जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने प्रताप नगर के लोगों को करीब 40 लाख रुपए के बजट से 2 एकड़ में बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, प्रताप नगर से जगाधरी तक केवल लड़कियों के लिए छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने, शहर की तर्ज पर गांव प्रताप नगर में सीवरेज पाईप लाईन बिछाने, प्रताप नगर से गांवों की तरफ जाने वाली 2 सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू करने तथा प्रताप नगर की 1 किलोमीटर की फिरनी बनाने की सौगात दी है।
इसके अलावा कुट्टीपुर की पंच की मांग पर आधा एकड़ भूमि पर शैड वाला बारात घर बनाने, मिडिल स्कूल में कमरे बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए आस-पास के स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल में एडजस्ट करने तथा सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने के आदेश दिए। साथ ही कुट्टीपुर गांव को किशनपुरा से अलग करके नियमानुसार कुट्टी पुर पंचायत बनाने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। कार्यक्रम में साधवी नाज पटेल द्वारा रखे गए तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से अवेस्ता फाउंडेशन को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर में बिताए अपने समय व मित्रों को किया याद
श्मनोहर लाल ने जनसंवाद में प्रताप नगर में 1984 के दौरान बिताए 6 सालों के अनुभवों, किस्सों और पुराने मित्रों को याद किया। संवाद के दौरान पिपली माजरा की एक महिला द्वारा की गई फरियाद पर उनके पति को मनरेगा के तहत रोजगार देने, यमुनानगर से बनियोंवाला बस सेवा शुरू करने, गांव टिब्बी में औपचारिकताओं को पूरा करने पर खेल नर्सरी व प्रशिक्षक की व्यवस्था करने, व्यापारियों की माइनिंग से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने के आदेश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान और चिरायु योजना को लागू करके गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का ईलाज करवाने की सुविधा मुहैया करवाई है। इस योजना का लाभ प्रताप नगर के भी 318 लोगों को मिला और सरकार ने इन लोगों के इलाज पर 55 लाख रुपए की राशि भी खर्च की है।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा है परिवार नैतिकता के आधार पर नि:शुल्क राशन की सुविधा न ले ताकि अन्य परिवारों को नि:शुल्क राशन योजना का फायदा मिल सके।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस सरकार के कार्यकाल में जितने अधिक विकास कार्य हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। यमुनानगर क्षेत्र भी विकास के मामले में अछूता नहीं रहा है। हमारी सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल मंत्र के साथ सारे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।
राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव होगा हरियाणा में
– आवेदन 24 नवंबर तक आमंत्रित
चंडीगढ़ राजधानी संदेश, 8 नवंबर – हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव-2023 का आयोजन करवाया जाएगा जिसके लिए 24 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने न्यायिक शाखा भर्ती नियमों में किया संशोधन
हरियाणा विशेष भर्ती के माध्यम से सिविल जज के 174 रिक्त पद भरेगा
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा में न्यायिक शाखा भर्ती प्रक्रिया की दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के परामर्श के बाद हरियाणा सरकार ने 26 अक्टूबर, 1951 के पंजाब सरकार द्वारा प्रकाशित नियमों में संशोधन करने के लिए अधिसूचना जारी की है।
चयन समिति में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कार्यरत तीन वरिष्ठ न्यायाधीश सदस्य, हरियाणा के महाधिवक्ता, हरियाणा के मुख्य सचिव और हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को शामिल किया गया है।
परीक्षा मुख्यतः तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसमें (1) प्रारंभिक परीक्षा, (11) मुख्य परीक्षा, और (111) मौखिक होगी। लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्यता के आधार पर विज्ञापित पदों की संख्या से दस गुना तक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में कुल 500 अंकों में से न्यूनतम 150 अंक तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 अंक प्राप्त करने होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम परिणाम में नहीं जोड़े जाएंगे।
मुख्य लिखित परीक्षा आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित तिथि और स्थान पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रवेश शुल्क, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित और आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित व हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव द्वारा प्रदान की गई वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देय होगा। भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए हरियाणा सरकार ने न्यायिक शाखा परीक्षा के लिए रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी करने का काम हरियाणा लोक सेवा आयोग को सौंपा है।
मुख्य लिखित परीक्षा में छह पेपर होंगे, जिनमें पांच लिखित पेपर और एक मौखिक परीक्षा शामिल है। पेपर प् सिविल कानून, पेपर प्प् सिविल लॉ, पेपर-111 क्रिमिनल लॉ , पेपर-प्ट अंग्रेजी, पेपर-ट हिंदी भाषा, पेपर-टप् मौखिक परीक्षा अंग्रेजी में आयोजित किये जाएगें।
विधायी अधिनियमों की केवल खुली प्रतियां ही प्रदान की जाएंगी, और प्रत्येक लिखित पेपर की अवधि तीन घंटे होगी। भाषा का पेपर (पेपर-ट) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के मानक पर आधारित होगा।
लिखित पेपरों के कुल योग में उम्मीदवारों को कम से कम पचास प्रतिशत अर्हक अंक प्राप्त करने वाले ही मौखिक परीक्षा के लिए पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों (ईएसएम के आश्रितों को छोड़कर) के उम्मीदवारों के लिए, योग्यता अंक पैंतालीस प्रतिशत निर्धारित की गई हैं।
मौखिक परीक्षा के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की संख्या लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर विज्ञापित रिक्तियों की संख्या से तीन गुना से अधिक नहीं होगी और परीक्षा का परिणाम हरियाणा सरकार के राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।
एचसीएस कैडर समीक्षा – हरियाणा सरकार ने विभागाध्यक्षों व प्रबंध निदेशकों से मांगी सिफारिशें
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी विभागाध्यक्षों और बोर्डों/निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने संबंधित विभागों में एचसीएस (कार्यकारी शाखा) अधिकारियों की आवश्यकता का मूल्यांकन करें और अगले दस दिनों के भीतर सचिवालय की सेवा शाखा को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसी पोस्ट को जोडऩे या हटाने का प्रस्ताव पूरी तरह से स्पष्टीकरण और औचित्यों के साथ होना चाहिए।
– रोहतक जोन उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 10 नवम्बर को मुख्य अभियंता रोहतक के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
– उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई
रोहतक राजधानी संदेश 8 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और रोहतक) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 10 नवम्बर को मुख्य अभियंता, रोहतक स्थित कार्यालय की चौथी मंजिल पर राजीव गांधी विद्युत भवन के कांफ्रेंस हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 10 नवम्बर होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं
वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हरियाणा
हरियाणा में अब पर्यटक ले सकेंगे हॉट एयर बैलून सफारी का मज़ा
मुख्यमंत्री ने आज पिंजौर में किया हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ
हरियाणा में पर्यटन की अपार संभावनाएं, गुरुग्राम में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी
राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के साथ-साथ अब पर्यटक हॉट एयर बैलून सफारी का भी मज़ा उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल गेट वे ऑफ हिमाचल कहे जाने वाले पिंजौर में हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और स्कूल शिक्षा और विरासत एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल के साथ सबसे पहले हॉट एयर बैलून सफारी की सवारी की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार लगातार पर्यटन गतिविधियां बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हुए इस हॉट एयर बैलून सफारी की व्यावहारिकता को देखते हुए राज्य सरकार कंपनी को 2 साल के लिए वीजीएफ के तौर पर 72 लाख रुपए देगी। कंपनी की ओर से इसका रेट 13 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति राइड निर्धारित किया गया है।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा अब वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार द्वारा मोरनी हिल्स के पास टिक्करताल क्षेत्र में भी पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी, जेट स्कूटर, पैरा सेल्लिंग औऱ ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर खेलों की शुरुआत की गई है। इसके अलावा, ट्रैक, माउंटेन बाइकिंग ट्रैक और कई अन्य गतिविधियों की भी पहचान की गई है। साथ ही मोरनी हिल्स में इको-टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वन विभाग को भी जोड़ा गया है।
अरावली क्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से किया जा रहा विकसित
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिवालिक पर्वत क्षेत्र के साथ साथ अरावली क्षेत्र को भी पर्यटन के रूप विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विश्व के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी व्यापक स्तर पर रोडमैप तैयार किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा अरावली पर्वत श्रृंखला में पड़ने वाले गुरुग्राम व नूंह जिलों की 10,000 एकड़ भूमि पर दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जा रहा है। इससे अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम व नूंह क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
अग्रोहा में भी मिली खुदाई की अनुमति, राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा को किया जाएगा विकसित
मनोहर लाल ने कहा कि ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राखीगढ़ी में भी म्यूज़ियम बनाया जा रहा है। साथ ही अब राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा में भी खुदाई की अनुमति मिल चुकी है। इससे इस क्षेत्र में पुरातात्विक विरासत को पहचान मिलेगी। इसके अलावा, ढोसी के पहाड़ को भी तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर रोप -वे की शुरुआत की गई है। यहां पर चवन ऋषि जैसे महान तपस्वी हुए हैं। इसलिए इसकी अपनी आध्यात्मिक पहचान भी है। इसके अलावा, यहां एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है।
इस अवसर पर एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान, डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल, पूर्व विधायक लतिका शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदूषण नियंत्रण में दिल्ली और पंजाब सरकार को हमसे सहयोग चाहिए तो हम तैयार हैं – मनोहर लाल
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का मामला राजनीतिक विषय नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, परंतु उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन में श्री अरविंद केजरीवाल और श्री भगवंत मान को यदि हरियाणा सरकार की सहायता चाहिए तो हम सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है, जबकि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।
पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हो रही
पराली जलाने की घटनाओं के कारण प्रदूषण मामले के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय राजनीति का नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है, जबकि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।
मोटा अनाज सेहत के लिए है फायदेमंद, इसे बनाएं भोजन का हिस्सा – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
बाजरा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में बनाया जा रहा पोषक अनाज अनुसंधान केन्द्र – राज्यपाल
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘मोटे अनाज का उपयोग स्वस्थ मानव जीवन व सुरक्षित पर्यावरण’ विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का समापन समारोह मंगलवार देर सायं आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। दत्तात्रेय ने भोजन में मोटे अनाज के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि मोटा अनाज सेहत के लिए अत्यंत फायदेमंद है इसलिए इसे अपने दैनिक भोजन में जरूर शामिल करें।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार मोटा अनाज विशेषकर बाजरा की पैदावार बढ़ाने पर जोर दे रही है और इस दिशा में किसान को समृद्ध करने के लिए बाजरे को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। प्रदेश में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए पहले कदम के रूप में, इस वर्ष भिवानी जिला में एक पोषक-अनाज अनुसंधान केन्द्र बनाया जा रहा है।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मोटे अनाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और संयुक्त राष्ट्र ने भी उनके आग्रह पर मोटे अनाज को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के रूप में घोषित किया है। मोटे अनाज को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के इस अभियान में केंद्र सरकार की ओर से इसी वर्ष इसे प्रोत्साहित करने का फैसला किया गया है और केंद्र ने एक नई योजना ‘श्रीधान्य’ की शुरुआत की है
मोटा अनाज सेहत के लिए है फायदेमंद, इसे बनाएं भोजन का हिस्सा – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
बाजरा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में बनाया जा रहा पोषक अनाज अनुसंधान केन्द्र – राज्यपाल
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘मोटे अनाज का उपयोग स्वस्थ मानव जीवन व सुरक्षित पर्यावरण’ विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का समापन समारोह मंगलवार देर सायं आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। श्री दत्तात्रेय ने भोजन में मोटे अनाज के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि मोटा अनाज सेहत के लिए अत्यंत फायदेमंद है इसलिए इसे अपने दैनिक भोजन में जरूर शामिल करें।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार मोटा अनाज विशेषकर बाजरा की पैदावार बढ़ाने पर जोर दे रही है और इस दिशा में किसान को समृद्ध करने के लिए बाजरे को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है। प्रदेश में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए पहले कदम के रूप में, इस वर्ष भिवानी जिला में एक पोषक-अनाज अनुसंधान केन्द्र बनाया जा रहा है।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने मोटे अनाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है और संयुक्त राष्ट्र ने भी उनके आग्रह पर मोटे अनाज को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के रूप में घोषित किया है। मोटे अनाज को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के इस अभियान में केंद्र सरकार की ओर से इसी वर्ष इसे प्रोत्साहित करने का फैसला किया गया है और केंद्र ने एक नई योजना ‘श्रीधान्य’ की शुरुआत की है
भ्रष्टाचारी चाहे कोई भी हो, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए की जा रही है कार्रवाई- पुलिस महानिदेशक
इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 31 अक्टूबर तक 31 राजपत्रित अधिकारी, 149 अराजपत्रित अधिकारी तथा निजी क्षेत्र के 30 व्यक्तियों की हुई गिरफ्तारी
चंडीगढ़, राजधानी संदेश नवंबर- हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले वर्षों के आंकड़ों के तुलनात्मक विश्लेषण से पता चलता है कि हरियाणा प्रदेश अब भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने की ओर निरंतर अग्रसर है जो राज्य में पारदर्शी शासन के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पंजीकृत मामलों में उल्लेखनीय वृद्धिः यदि आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो
वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर अक्टूबर माह के अंत तक की समय अवधि के दौरान ब्यूरो में 140 ट्रैप मामले पंजीकृत किए गए हैं। इस वर्ष ब्यूरो के समन्वित प्रयासों के चलते 31 अक्टूबर तक कुल 31 राजपत्रित अधिकारी, 149 अराजपत्रित अधिकारी तथा निजी क्षेत्र के 30 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पिछले साल ब्यूरों द्वारा इस समय अवधि के दौरान 21 राजपत्रित अधिकारी, 140 अराजपत्रित अधिकारी तथा 26 निजी लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार, वर्ष 2021 में इस अवधि के दौरान ब्यूरों द्वारा 8 राजपत्रित अधिकारियो , 40 अराजपत्रित अधिकारियों तथा 49 निजी व्यक्तियों की गिरफतारी की गई थी। यह आंकड़ा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए ब्यूरो के दृढ़ और सक्रिय दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह आंकड़ा भ्रष्ट गतिविधियों के खिलाफ ब्यूरो की बढ़ी हुई सतर्कता को दर्शाता है।
मामलों का कुशलता से समाधान-
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्रतिबद्धता केवल भ्रष्टाचार संबंधी मामलों की पहचान करने तक ही सीमित नहीं रही बल्कि ब्यूरो द्वारा इन मामलों का तत्परता से निपटारा करने की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। वर्ष 2021 में ब्यूरों द्वारा जनवरी से लेकर अक्टूबर माह के अंत तक जहां 51 मामलों का निपटारा किया गया वहीं वर्ष 2022 में ब्यूरो ने इस समय अवधि के दौरान 147 मामलों का निपटारा करते हुए अपनी उल्लेखनीय दक्षता का प्रदर्शन किया। इस वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 177 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया जा चुका है, जोकि रिकॉर्ड आंकड़ा है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि मामलों को उचित और शीघ्र उनके परिणाम तक पहुंचाने की निष्पक्षता को प्रदर्शित करती है।
ब्यूरो द्वारा की गई कार्रवाई-
वन विभाग तथा हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में भी भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला उजागर हुआ है जिसमें सरकारी अधिकारी और निजी व्यक्ति शामिल है। अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए जांच चल रही है।
हरियाणा राज्य वन विभाग, चरखी दादरी में मंडल वन अधिकारी के पद पर रहते हुए दिलीप सिंह को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल पाया गया। उनकी ₹300000 की रिश्वतखोरी में कथित संलिप्तता सामने आई । इसी प्रकार, जिला चरखी दादरी में डिप्टी फॉरेस्ट रेंज भादरा सुनील कुमार भी इस भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए।
हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पंचकूला में भी एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला सामने आया। इस मामले में उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी, एक निजी व्यक्ति पर रिश्वत की ₹300000 की राशि में संलिप्तता पाई गई।
इस मामले में शामिल हैः
जयवीर सिंह ,एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं पंचकूला में हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक।
संदीप घनघस जिन्होंने पानीपत में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पाेरेशन में प्रबंधक के रूप में कार्य किया।
मनीष शर्मा एक निजी व्यक्ति।
राजेश बंसल ,महाप्रबंधक (कोनफेड) हरियाणा राज्य वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन पंचकूला।
इन सभी व्यक्तियों पर ₹300000 की रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है
इसी प्रकार , भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत ब्यूरो द्वारा इस वर्ष रिश्वत लेने के आरोप में 49 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने ₹100000 से लेकर ₹2000 तक की रिश्वत की मांग की है। यह बड़ी कार्रवाई सरकार की अपने रैंकों के भीतर भ्रष्टाचार को खत्म करने की अटूट प्रतिबद्धता तथा निष्पक्षता को दर्शाती है । गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में राज्य भर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों तथा इकाइयों से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल जैसे कई रैंक के अधिकारी शामिल हैं। यह बड़ी कार्यवाही पुलिसकर्मियों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार की दूरगामी सोच की पुष्टि करती है । हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह अभियान शासन और सार्वजनिक सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है
कपूर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त तथा पारदर्शी शासन मिले। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत आदि की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 18001802022 या 1064 पर दे। इसके अलावा, लोग अपनी शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9417891064 पर भी दे सकते हैं
हथिनी कुंड क्षेत्र बनेगा पर्यटन का नया केंद्
हथनीकुंड, 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ रहा है। टूरिज्म एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पूरी दुनिया के लोग सर्च करके घुमने आते है। जहां-जहां टूरिज्म बढ़ा है वहां के इलाके की प्रगति हुई है। लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। हरियाणा में भी पर्यटन के नाते लोगों का रुझान बढ़े, इसके लिए आज हथिनी कुंड बैराज पर वॉटर राईडिंग व यमुना में बोटिंग की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। आज के युवा का साहसिक खेलों की ओर रुझान ज्यादा है। पर्यटन के नाते हरियाणा में बहुत से क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों को बढ़ाया जा सकता है। पर्यटन के नाते कलेसर से कालका तक पहाड़ी के नीचे-नीचे बहुत सी संभावना है, जैसे कि पैदल ट्रैकिंग,साइकिल ट्रैकिंग व मोटरसाइकिल इत्यादि के माध्यम से विभिन्न स्थानों जैसे आदि बद्री, लोहगढ़, त्रिलोकपुर देवी का मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बहुत से मनोरंजन के स्थान भी पहाड़ी के साथ पड़ते है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ताजे वाला हैड पहले छोटा था। उसके बाद हथिनी कुंड बैराज बनाया गया, परन्तु पानी की अधिकता के कारण कलेसर में 50 मीटर ऊंचा डैम बनाया जाएगा। इस डैम से हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह प्रोजेक्ट 4 प्रदेशों का मिलन बिन्दु हैं। यहां पर पर्यटन की संभावना होगी और चारों प्रदेशों में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। हम इसके माध्यम से बिजली भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान, दिल्ली को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि पर्यटन के हिसाब से हथिनी कुंड क्षेत्र बहुत ही सुंदर स्थान है, प्राकृतिक दृष्टि से लोग यहां पर आते है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में इस पार्क पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं और इस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल के नाम पर रखा गया है। टिकर ताल की तर्ज पर हथिनी कुंड में भी यह संभावना है कि इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस पर भी खोज हो रही परन्तु सबसे ज्यादा हैप्पीनेस पर्यटन में है। कई देश ऐसे हैं, जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्धारित है।
इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, अंबाला मण्डल की आयुक्त रेणू फूलिया, जिला पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, डीसी कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
वर्तमान राज्य सरकार ने भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को दिलाई राहत – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने यमुनानगर के प्रताप नगर में किया जनसंवाद कार्यक्रम
प्रतापनगर को 40 लाख रुपए से बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, गांव से जगाधरी तक छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने सहित अन्य परियोजनाओं की दी सौगात
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में ही 11 लोगों को दिया बुढ़ापा पेंशन का तोहफा
चंडीगढ़ राजधानी संदेश, 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करते हुए भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव के माहौल से जनता को राहत देने का काम किया है। हमारी सरकार ने किसान, मजदूर, गरीब व जरूरतमंदों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। हरियाणा के प्रति हमारे समर्पण भाव से प्राप्त होने वाली ऊर्जा निरंतर हमें प्रदेश की उन्नति तथा जन-जन के कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन प्रणाली का लाभ देते हुए घर बैठे बुढ़ापा पेंशन सहित तमाम योजनाओं का फायदा देने का काम किया है। जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने लीला देवी, फूल चंद, दिलशाद, सुनीता, शकीला, नूर हस्न, अमरनाथ, चमनलाल, अनिल, राजेन्द्र व रूबल कुमार सहित 11 लोगों को बुढ़ापा पेंशन की सौगात भी दी है।
मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर को विभिन्न परियोजनाओं की दी सौगात
जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने प्रताप नगर के लोगों को करीब 40 लाख रुपए के बजट से 2 एकड़ में बनने वाली पार्क व व्यायामशाला, प्रताप नगर से जगाधरी तक केवल लड़कियों के लिए छात्रा विशेष बस सेवा शुरू करने, शहर की तर्ज पर गांव प्रताप नगर में सीवरेज पाईप लाईन बिछाने, प्रताप नगर से गांवों की तरफ जाने वाली 2 सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू करने तथा प्रताप नगर की 1 किलोमीटर की फिरनी बनाने की सौगात दी है।
इसके अलावा कुट्टीपुर की पंच की मांग पर आधा एकड़ भूमि पर शैड वाला बारात घर बनाने, मिडिल स्कूल में कमरे बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए आस-पास के स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल में एडजस्ट करने तथा सफाई कर्मचारी की व्यवस्था करने के आदेश दिए। साथ ही कुट्टीपुर गांव को किशनपुरा से अलग करके नियमानुसार कुट्टी पुर पंचायत बनाने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। कार्यक्रम में साधवी नाज पटेल द्वारा रखे गए तथ्यों के आधार पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से अवेस्ता फाउंडेशन को 5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर में बिताए अपने समय व मित्रों को किया याद
श्मनोहर लाल ने जनसंवाद में प्रताप नगर में 1984 के दौरान बिताए 6 सालों के अनुभवों, किस्सों और पुराने मित्रों को याद किया। संवाद के दौरान पिपली माजरा की एक महिला द्वारा की गई फरियाद पर उनके पति को मनरेगा के तहत रोजगार देने, यमुनानगर से बनियोंवाला बस सेवा शुरू करने, गांव टिब्बी में औपचारिकताओं को पूरा करने पर खेल नर्सरी व प्रशिक्षक की व्यवस्था करने, व्यापारियों की माइनिंग से सम्बन्धित समस्या का समाधान करने के आदेश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान और चिरायु योजना को लागू करके गरीब लोगों को 5 लाख रुपए तक का ईलाज करवाने की सुविधा मुहैया करवाई है। इस योजना का लाभ प्रताप नगर के भी 318 लोगों को मिला और सरकार ने इन लोगों के इलाज पर 55 लाख रुपए की राशि भी खर्च की है।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा है परिवार नैतिकता के आधार पर नि:शुल्क राशन की सुविधा न ले ताकि अन्य परिवारों को नि:शुल्क राशन योजना का फायदा मिल सके।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री कंवर पाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस सरकार के कार्यकाल में जितने अधिक विकास कार्य हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। यमुनानगर क्षेत्र भी विकास के मामले में अछूता नहीं रहा है। हमारी सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल मंत्र के साथ सारे प्रदेश का समान विकास सुनिश्चित किया है।
राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव होगा हरियाणा में
– आवेदन 24 नवंबर तक आमंत्रित
चंडीगढ़ राजधानी संदेश, 8 नवंबर – हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राष्ट्र स्तरीय हिंदी नाट्य उत्सव-2023 का आयोजन करवाया जाएगा जिसके लिए 24 नवंबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
हरियाणा सरकार ने न्यायिक शाखा भर्ती नियमों में किया संशोधन
हरियाणा विशेष भर्ती के माध्यम से सिविल जज के 174 रिक्त पद भरेगा
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा में न्यायिक शाखा भर्ती प्रक्रिया की दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के परामर्श के बाद हरियाणा सरकार ने 26 अक्टूबर, 1951 के पंजाब सरकार द्वारा प्रकाशित नियमों में संशोधन करने के लिए अधिसूचना जारी की है।
चयन समिति में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कार्यरत तीन वरिष्ठ न्यायाधीश सदस्य, हरियाणा के महाधिवक्ता, हरियाणा के मुख्य सचिव और हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को शामिल किया गया है।
परीक्षा मुख्यतः तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसमें (1) प्रारंभिक परीक्षा, (11) मुख्य परीक्षा, और (111) मौखिक होगी। लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्यता के आधार पर विज्ञापित पदों की संख्या से दस गुना तक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में कुल 500 अंकों में से न्यूनतम 150 अंक तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 अंक प्राप्त करने होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम परिणाम में नहीं जोड़े जाएंगे।
मुख्य लिखित परीक्षा आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित तिथि और स्थान पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रवेश शुल्क, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित और आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित व हरियाणा लोक सेवा आयोग के सचिव द्वारा प्रदान की गई वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देय होगा। भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए हरियाणा सरकार ने न्यायिक शाखा परीक्षा के लिए रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी करने का काम हरियाणा लोक सेवा आयोग को सौंपा है।
मुख्य लिखित परीक्षा में छह पेपर होंगे, जिनमें पांच लिखित पेपर और एक मौखिक परीक्षा शामिल है। पेपर प् सिविल कानून, पेपर प्प् सिविल लॉ, पेपर-111 क्रिमिनल लॉ , पेपर-प्ट अंग्रेजी, पेपर-ट हिंदी भाषा, पेपर-टप् मौखिक परीक्षा अंग्रेजी में आयोजित किये जाएगें।
विधायी अधिनियमों की केवल खुली प्रतियां ही प्रदान की जाएंगी, और प्रत्येक लिखित पेपर की अवधि तीन घंटे होगी। भाषा का पेपर (पेपर-ट) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के मानक पर आधारित होगा।
लिखित पेपरों के कुल योग में उम्मीदवारों को कम से कम पचास प्रतिशत अर्हक अंक प्राप्त करने वाले ही मौखिक परीक्षा के लिए पात्र होंगे। अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से विकलांग और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों (ईएसएम के आश्रितों को छोड़कर) के उम्मीदवारों के लिए, योग्यता अंक पैंतालीस प्रतिशत निर्धारित की गई हैं।
मौखिक परीक्षा के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की संख्या लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर विज्ञापित रिक्तियों की संख्या से तीन गुना से अधिक नहीं होगी और परीक्षा का परिणाम हरियाणा सरकार के राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।
एचसीएस कैडर समीक्षा – हरियाणा सरकार ने विभागाध्यक्षों व प्रबंध निदेशकों से मांगी सिफारिशें
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी विभागाध्यक्षों और बोर्डों/निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने संबंधित विभागों में एचसीएस (कार्यकारी शाखा) अधिकारियों की आवश्यकता का मूल्यांकन करें और अगले दस दिनों के भीतर सचिवालय की सेवा शाखा को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसी पोस्ट को जोडऩे या हटाने का प्रस्ताव पूरी तरह से स्पष्टीकरण और औचित्यों के साथ होना चाहिए।
रोहतक जोन उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 10 नवम्बर को मुख्य अभियंता रोहतक के कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की करेगा सुनवाई
रोहतक राजधानी संदेश 8 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। रोहतक जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर और रोहतक) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 10 नवम्बर को मुख्य अभियंता, रोहतक स्थित कार्यालय की चौथी मंजिल पर राजीव गांधी विद्युत भवन के कांफ्रेंस हॉल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया जाएगा।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं से अपील करता है कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 10 नवम्बर होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं
वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हरियाणा
हरियाणा में अब पर्यटक ले सकेंगे हॉट एयर बैलून सफारी का मज़ा
मुख्यमंत्री ने आज पिंजौर में किया हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ
हरियाणा में पर्यटन की अपार संभावनाएं, गुरुग्राम में बन रही दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी
राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के साथ-साथ अब पर्यटक हॉट एयर बैलून सफारी का भी मज़ा उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल गेट वे ऑफ हिमाचल कहे जाने वाले पिंजौर में हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता और स्कूल शिक्षा और विरासत एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल के साथ सबसे पहले हॉट एयर बैलून सफारी की सवारी की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार लगातार पर्यटन गतिविधियां बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि आज से शुरू हुए इस हॉट एयर बैलून सफारी की व्यावहारिकता को देखते हुए राज्य सरकार कंपनी को 2 साल के लिए वीजीएफ के तौर पर 72 लाख रुपए देगी। कंपनी की ओर से इसका रेट 13 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति राइड निर्धारित किया गया है।
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा अब वॉटर स्पोर्ट्स और साहसिक खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहा है। सरकार द्वारा मोरनी हिल्स के पास टिक्करताल क्षेत्र में भी पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी, जेट स्कूटर, पैरा सेल्लिंग औऱ ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर खेलों की शुरुआत की गई है। इसके अलावा, ट्रैक, माउंटेन बाइकिंग ट्रैक और कई अन्य गतिविधियों की भी पहचान की गई है। साथ ही मोरनी हिल्स में इको-टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वन विभाग को भी जोड़ा गया है।
अरावली क्षेत्र को भी पर्यटन की दृष्टि से किया जा रहा विकसित
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिवालिक पर्वत क्षेत्र के साथ साथ अरावली क्षेत्र को भी पर्यटन के रूप विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विश्व के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भी व्यापक स्तर पर रोडमैप तैयार किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा अरावली पर्वत श्रृंखला में पड़ने वाले गुरुग्राम व नूंह जिलों की 10,000 एकड़ भूमि पर दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जा रहा है। इससे अरावली पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर गुरुग्राम व नूंह क्षेत्रों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
अग्रोहा में भी मिली खुदाई की अनुमति, राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा को किया जाएगा विकसित
मनोहर लाल ने कहा कि ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राखीगढ़ी में भी म्यूज़ियम बनाया जा रहा है। साथ ही अब राखीगढ़ी की तर्ज पर अग्रोहा में भी खुदाई की अनुमति मिल चुकी है। इससे इस क्षेत्र में पुरातात्विक विरासत को पहचान मिलेगी। इसके अलावा, ढोसी के पहाड़ को भी तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर रोप -वे की शुरुआत की गई है। यहां पर चवन ऋषि जैसे महान तपस्वी हुए हैं। इसलिए इसकी अपनी आध्यात्मिक पहचान भी है। इसके अलावा, यहां एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है।
इस अवसर पर एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान, डीसीपी श्री सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल, पूर्व विधायक लतिका शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदूषण नियंत्रण में दिल्ली और पंजाब सरकार को हमसे सहयोग चाहिए तो हम तैयार हैं – मनोहर लाल
चंडीगढ़, राजधानी संदेश 8 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का मामला राजनीतिक विषय नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, परंतु उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन में श्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को यदि हरियाणा सरकार की सहायता चाहिए तो हम सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है, जबकि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।
पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हो रही
पराली जलाने की घटनाओं के कारण प्रदूषण मामले के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विषय राजनीति का नहीं है, लेकिन फिर भी कुछ नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में काफी कमी आई है, जबकि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं ज्यादा हैं। इस समस्या के समाधान के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।