हरियाणा में एक साथ चलेगा अभियान कई गांव में होंगे शामिल

0
59
जिला में एक से सात तक चलेगा स्वच्छ हरित पंचायत अभियान, सभी गांवों में होंगे कार्यक्रम : पाटिल
– दो गड्डो वाले शौचालय में तब्दील करवाने का चलेगा अभियान
– ग्राम सभा से होगी सप्ताह की शुरुआत, एक पेड़ विश्वास से होगा अभियान का समापन
रेवाड़ी, 30 जुलाई
आजादी अमृत काल में स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के अन्तर्गत एक से सात अगस्त तक जिले के सभी गावों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सातों दिन विभिन्न थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगेे। अभियान की शुरुआत ग्राम सभा बैठक से होगी तथा एक पेड़ विश्वास का कार्यक्रम के आयोजन से अभियान का समापन होगा।
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में एक अगस्त को सभी गांवों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के बारे बताया जाएगा। एडीसी ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन बारे लोगों को नुक्कड़ नाटक से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा जागरूकता हेतु पंपलेट वितरित किए जाएंगे। लोगों को ठोस कचरा प्रबंधन के फायदे बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो अगस्त को प्लास्टिक मुक्त पंचायत के लिए श्रमदान करवाया जाएगा। गांव वासियों के सहयोग से गांव में गलियों, सार्वजनिक स्थान तथा जोहड़ आदि से प्लास्टिक कचरा इक्कठा कर गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने बारे जागरूक किया जाएगा व सफाई से पहले व सफाई के बाद के फोटोग्राफ शेयर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीन अगस्त स्वच्छ पंचायत थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एडीसी ने बताया कि खंड में कम से कम एक खेल के मैदान की सफाई की जाएगी। चार अगस्त को एक गड्ढे वाले शौचालय को दो गड्ढों वाला शौचालय में तब्दील करवाने का अभियान चलाया जाएगा। एक गड्ढे वाले शौचालय को दो गड्ढों वाला शौचालय कैसे बनाया जाता है, इसके बारे तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा तथा दो गड्ढों वाले शौचालय के फायदे के बारे जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार पांच अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी में सामुदायिक गड्ढे खुदाई की जाएगी तथा स्कूलों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बारे चित्रकारी, स्लोगन लिखाई प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। छह अगस्त को गांव में जोहड़ों व जल संग्रह स्थानों की सफाई अभियान चलाकर श्रमदान से लोगों के सहयोग से सफाई की जाएगी। अंतिम दिन सात अगस्त को एक पेड़ विश्वास का थीम पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से पौधरोपण किया जाएगा, स्कूलों की सीमा, आंगनबाड़ी, ग्राम सचिवालय, चौपाल, खेल मैदान, जोहड़ों की सीमा पर पौधरोपण करवाकर सप्ताह का समापन किया जाएगा।
खंड के नोडल ऑफिसर होंगे बीडीपीओ :
एडीसी स्वप्निल पाटिल ने बताया कि अभियान के लिए जिले में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने खंड के नोडल अधिकारी रहेंगे।
———-
आधुनिकता व परम्परागत जीवनशैली के संगम का संदेश है मन की बात कार्यक्रम : डा. बनवारी लाल
 सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बावल निवास पर सुनी पीएम के मन की बात
रेवाड़ी, 30 जुलाई
सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को बावल निवास स्थान पर बावल आमजन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का 103 वा प्रसारण सुना। सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम के बारे में उपस्थित आमजन से चर्चा करते हुए कहा कि सदैव ही प्रेरक व सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला मन की बात कार्यक्रम देश और समाज को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम जिस विषय से जुड़ा, वह वैश्विक प्रसंग सिद्ध हुआ है। सहकारिता मंत्री ने कहा की मन की बात कार्यक्रम के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम आधुनिक व पारंपरिक जीवनशैली के संगम का संदेश देता है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से प्राचीन भारत की संस्कृति में निहित विकास के मार्गों की चर्चा जनता से करते है।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम मन की बात के द्वारा देश की जनता को यह समझाने का प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को हमारी संस्कृति में वर्णित नीतियों पर चल कर ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा की आज के समय की यही माँग है कि भारतवासी पश्चिमी सभ्यता द्वारा दिखाये गए रास्तो को छोडक़र भारतीय संस्कृति के मूल्यों का पालन करे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति के परम्परागत व्यावसायों को आधुनिक विज्ञान के साधनों द्वारा संचालित कर विकास के अनेकों मार्ग प्रशस्त किये जा सकते है और मोदी जी का कार्यक्रम मन की बात पारंपरिक जीवनशैली के आर्थिक महत्व की चर्चा का माध्यम है। इस अवसर पर भाजपा बावल मण्डल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश नैचाना, उपप्रधान अर्जुन चौकन, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, मास्टर पुष्प कुमार व आगमज के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY